चूरू विधानसभा क्षेत्र पैदल यात्रा कार्यक्रम
05.09.23 से 02.10.23
चूरू विधानसभा क्षेत्र का मानचित्र
प्रथम दिवस। 32 km
द्वितीय दिवस 32
तृतीय दिवस 18
चतुर्थ दिवस 39
पंचम दिवस 25
सष्टम दिवस 21
सप्तम दिवस 27
अष्टम दिवस 25
नवम दिवस 17
कुल गांव ढाणियां कवर - 61
रत्न नगर के वार्ड 20
चूरू तिरंगा यात्रा रूट चार्ट 392 किलोमीटर
आदरणीय चूरू विधानसभा क्षेत्र के निवासियों,
सादर अभिवादन।
जैसा कि आप जानते हैं भारत वर्ष की संस्कृति और सामाजिक ढांचे को अक्षुण्य बनाये रखना हम सब देश वासियों का प्रथम कर्तव्य है । राष्ट्र प्रेम की जागृति और देश की एकता - अखंडता बनाये रखना आज की परम आवश्यकता को देखते हुये हम सामाजिक सरोकार अभियान के अंतर्गत चूरू विधानसभा क्षेत्र के 97 गांव, 16 ढाणियों, रतननगर व चूरू के 15 + 60 कुल 75 वार्डों में (28 दिन) राष्ट्रीय एकता का संदेश देने हेतु 352 कि.मी. ग्रामीण और 40 कि.मी. शहरी कुल 392 किलोमीटर तिरंगा यात्रा आरंभ कर रहे हैं।
आशा है आप सब का आशीर्वाद प्राप्त होगा और एकता के इस महान यज्ञ में आप भी सहयोग कर आहुति देंगे।
प्रथम दिवस महरावणसर गांव में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और यज्ञ के पश्चात यात्रा अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी।
मैं नहीं हम से राष्ट्र,राष्ट्रीयता का निर्माण हो
अपने भारत देश पर सबको अभिमान हो।
एकता के दम पर हर मुश्किल को जीत करें
जात धर्म से पहले केवल भारत से प्रीत करें।
शमशेर भालू खान (गांधी)
यात्रा का प्रारंभ दिनांक 5 सितंबर 2023 (शिक्षक दिवस) गांव महरावनसर चूरु पूर्णता दिनांक 02 अक्टूबर 2023 चूरू सभा के रूप में होगी।
यात्रा कार्यक्रम रूट चार्ट :-
(1) महरावनसर से धोधलिया 17 किलोमीटर
05.09.2010 को प्रातः 9:00 बजे
प्रस्तावित
1 महरावणसर
2 कुनसीसर (7) km
3 प्रेमनगर (1) km
4 बालरासर आथूना (4) km
5 दाढ़रिया चारणान (5) km
6 दाढ़रिया बनीरोतान (3) km
8 धोधलिया (रात्री विश्राम) (3) km
वास्तविक 23 किलोमीटर
1 महरावणसर
2 छाजुसर 02 km (सरदारशहर)
3 कुनसीसर (5) km
3 प्रेमनगर (1) km
4 बालरासर आथूना (4) km
5 दाढ़रिया चारणान (5) km
6 दाढ़रिया बनीरोतान (3) km
7 धोधलिया (रात्री विश्राम) (3) km
(2) धोधलिया से दुधवामीठा 19 किलोमीटर
06.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
प्रस्तावित
8 धीरासर शेखावतान (6) km
9 धीरासर बीकान (1) km
10 धीरासर चारणान (1)
11 नाकरासर (4) km
12 जासासर (4) km
13 रामदेवरा (5) km
14 जसरासर (1) km
15 रामपुरा खारिया (3) km
16 दुधवामीठा (रात्री विश्राम) (3) km
वास्तविक 28 किलोमीटर
(3) दुधवामीठा से खण्डवा 14 किलोमीटर
07.09.2023 प्रातः 7:00 बजे
प्रस्तावित
15 पीथीसर (5) km
16 रिबिया (6) km
17 खण्डवा (3) km रात्री विश्राम
वास्तविक 17 किलोमीटर
17 पीथीसर (6) km
18 रिबिया (7) km
19 खण्डवा पट्टा झारिया
20 खंडवा पट्टा चूरू
21 खंडवा पट्टा पिथीसर (4) km रात्री विश्राम
(4) खण्डवा से जोड़ी 28 किलोमीटर
08.09.23 प्रातः 07 बजे
प्रस्तावित
22 रामपुरा रेनू (08) km
23 करनीसर (1) km
24 ढाणी गोरसियान (3) km
25 कोटवाद नाथोतान (2) km
26 कोटवाद टिब्बा (2) km
27 कोटवाद ताल (02)
28 धमेरी (5) km
25 जोड़ी (रात्री विश्राम) (5) km
(जोड़ी पट्टा सात्यूं,जोड़ी पट्टा चरणान,जोड़ी पट्टा लोहसना ,रामबास जोड़ी, भेडा की ढाणी
वास्तविक 44 किलोमीटर
29 रामपुरा रेनू (09) km
30 करनीसर (2) km
31 मेघवालों की ढाणी रामपुरा रेणु (02) km
32 ढाणी मलियान (02) km
33 ढाणी 17 मील (1)
34 ढाणी गोरसियान (3) km
35 कोटवाद नाथोतान (2) km
36 ढाणी पातुसर (2) km
37 ढाणी नाइयों की खींवासर (01) km
30 ढाणी कुम्हारान (02) km
31 कोटवाद टिब्बा (1) km
32 कोटवाद ताल (02)
33 बहड़ों की ढाणी (2)
34 धमेरी (06) km
35 जोड़ी पट्टा चारणान
36 जोड़ी पट्टा राजपुरा
37 जोड़ी पट्टा सात्यूं (रात्री विश्राम) (07) km
(5) जोड़ी से सोमासी 22 किलोमीटर
09.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
26 खिंवासर (4) km
27 ढाणी नायकान (2) km
28 चंदेलनगर (3) km
29 आसलखेड़ी (4) km
30 चारणवासी (3) km
31 बिकासी (2)
32 सोमासी (रात्री विश्राम) (4) km
(6) सोमासी से ढाणी मुनीम जी 13 किलोमीटर
10.09.2023 को प्रातः 7:00
33 रिडखला (2) km
34 बास घंटेल(4) km
35 घंटेल (3) km
36 मुनीम जी की ढाणी (4) km
(7) ढाणी मुनीम जी से सातडा 23 किलोमीटर
11.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
37 गाजसर (5) km
38 पोटी (8) km
39 रायपुरिया (5)
40 सातड़ा (रात्री विश्राम) (5) km
(8) सातडा से जुहारपुरा 17 किलोमीटर
12.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
41 छाजुसर (4)
42 मोलीसर (4) km
43 सूरतपुरा (4) km
44 सहनाली छोटी (3) km
45 जुहारपुरा (रात्री विश्राम) (2) km
(9) जुहारपुरा से बीनासर 20 किलोमीटर
13.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
46 सहनाली बड़ी (5) km
47 ढाणी पूनिया (2) km
48 ढाणी ढूकिया (2) km
49 मेघसर(2) km
50 श्योपुरा(4) km
51 बीनासर (रात्री विश्राम)(5) km
(10) बीनासर से थेलासर 14 किलोमीटर
14.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
52 श्यामपुरा(3) km
53 देपालसर(4) km
54 ढाणी लाल सिंहपुरा (3)
55 रतननगर(2) km
56 थेलासर (रात्री विश्राम)(2) km
(11) थेलासर से बालरासर तंवरान 22 किलोमीटर
15.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
57 ढाणी डूंगरसिंहपूरा (3) km
58 हुनूतपुरा (2) km
59 ढाणी पन्ने सिंह (2) km
60 ऊंटवालिया(3) km
61 रामसरा(4) km
62 खांसोली (3) km
63 बलरासर तंवरान (रात्री विश्राम)(5) km
(12) बलरासर तंवरान से दांदू 16 किलोमीटर
16.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
64 राणासर (4) km
65 दांदू (6) km
66 बास फगेड़िया (बास जसवंत पूरा ) (2) km
67 घांघु (रात्री विश्राम)(2) km
(13) दांदू से आसलू स्टेशन 19 किलोमीटर
17.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
68 (मोती का बास) बास जेसे का (7) km
69 श्योदानपुरा (2) km
70 बनी का बास(2) km
71 लाखाऊ (5) km
72 आसलू (रात्री विश्राम)(1) km
73 आसलु स्टेशन (2) km
(14) आसलू स्टेशन से बास महलान 19 किलोमीटर
18.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
74 चारणा की ढाणी (ढाणी लक्ष्मणसिंह) (5) km
75 बास ढाकान वाया ख्याली 7 km
76 लोहसना छोटा (3) km
77 लोहसना बड़ा (5) km
78 बास महलान (रात्री विश्राम)(4) km
(15) बास महलान से दूधवाखारा 14 किलोमीटर
19.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
79 ढाणी बिजारनिया (2) km
80 दूधवा स्टेशन (3) km
81 सिरसली (3) km
82 दूधवाखारा (रात्री विश्राम)(6) km
(16) दूधवाखारा से मेघवालों का बास 21 किलोमीटर
20.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
83 मोतीसर (7) km
84 सिरसला (2)
85 बाढ़की (3) km
86 लादड़ीया (5) km
87 न्योला का बास(2)
88 बास मेघवाल (2)
(17) मेगवालों का बास से भामासी 26 किलोमीटर
21.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
89 ढाढर (5) km
90 डाबला (3)
91 बुंटिया (5) km
92 कड़वासर (3) km
93 कर्णपुरा (6)
94 बरड़ादास (3) km
95 भामासी (रात्री विश्राम) (1) km
(18) भामासी से गिनड़ी टिब्बा 09 किलोमीटर
22.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
96 लालासर(3) km
97 रणवा की ढाणी(3) km
98 गिनड़ी टिब्बा (रात्री विश्राम)(3) km
(19) गिनड़ी टिब्बा से नरसिंहपुरा 16 किलोमीटर
23.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
99 थालोड़ी (4) km
100 मठोड़ी (5) km
101 चलकोई (6) km
102 नरसिंहपुरा(1) km
(20) नरसिंहपुरा से गिनड़ी ताल 16 किलोमीटर
24.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
103 भेरुसर(6) km
104 ढाणी भेरूसर (भोलूसर)(1) km
105 ढाणी माना(1) km
106 इंद्रपुरा(4) km
107 गिनड़ी ताल(4) km
(21) गिनड़ी ताल से पिनारा की ढाणी 22 किलोमीटर
25.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
108 झारिया (5) km
109 सहजूसर(5) km
110 ढाणी नायकान कड़वासर (1) km
111 मालियों की ढाणी(6) km
112 गुजारों की ढाणी(2) km
113 ढाणी पिनारान (रात्री विश्राम)(3) km
(22) चूरू शहर 26.09.2023 प्रातः 07 बजे
ढाणी पिनारान से प्रेम नगर,ईद गाह मोहल्ला,इंडस्ट्रियल एरिया हाउसिंग बोर्ड, पंखा सर्किल,नानी बाई मड़दा विद्याल नंबर,14, जोहरी सागर, मोहल्ला चेजरान चूरू रात्रि विश्राम
(23) चूरू शहर 27.09.2023 प्रातः 07 बजे
मोहल्ला चेजारान से प्रतिभा नगर,गढ़ चौराहा, चांदनी चौक, अगूना मोहल्ला, पुनिया कॉलोनी, गांधी नगर, लाला घंटाघर, मुख्य बाजार गढ़ चौराहा से सुभाष चौक चूरू रात्रि विश्राम।
(24) चूरु शहर 28.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
सुभाष चौक से नई सड़क,मोहल्ला काजियान, मोहल्ला कुरेशियान लोहिया कॉलेज के पीछे, दरगाह नूर नबी, कलेक्ट्रेट चूरू
(25) चूरु शहर 29.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
कलेक्ट्रेट चूरू से पुराना बस स्टेंड, धर्मस्तूप चौकी, नई सड़क विश्वकर्मा मंदिर, तनु स्टोर, नीलगारो का मोहल्ला, तेलियों का मोहल्ला , अथुना मोहल्ला चूरू
(26) चूरु शहर 30.09.2023 को प्रातः 7:00 बजे
आठुना मोहल्ला चूरू से सैनिक बस्ती, डोली, तुगलक कॉलोनी, गौरी कॉलोनी उस्मानाबाद ,शेखावत कॉलोनी,शांति नगर,
(27) चूरु शहर 01.10.2023 को प्रातः 7:00 बजे
शांति नगर, मयूर विहार, अमन कॉलोनी , झुग्गी झोंपड़ी, से कायमनगर, मंगला कॉलोनी, मोहल्ला भाटान अग्रसेन नगर, डीटीओ कलेक्ट्रेट चूरू
(28) 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम
धन्यवाद।
आपके साथ का उम्मीदवार
शमशेर भालू खान
चूरू विधानसभा क्षेत्र
चूरू
9587243963
संपर्क सुत्र
शेर खान, इलियास खान मलकान पुत्र स्वर्गीय श्री भालू खान पूर्व विधायक चूरू
मोबाइल नंबर +91 99290 00901
निवेदक
समस्त मित्रगण
राजस्थान
हम से जुड़े
व्हाट्सएप - 9587243963
फेसबुक - राजस्थान का गांधी
ट्विटर - Thakurshamsher
इंस्टाग्राम - Shamsher gandhi
Mail I'd - sambhalu36@gamil.com
टेलीग्राम - चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं
समाधान
प्रतिवेदन दिनांक 05.09.2022
आज दिनांक के 5 सितंबर 2023 से भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा गांव मेहरावणसर से शुरू की गई जिसकी अध्यक्षता दुलाराम नाई ने की और मुख्य अतिथि के रूप में सुखाराम घिंटाला ने की गांव में मुख्य समस्याएं बताई गई जो निम्न अनुसार है :-
1 ठाकुर जी के मंदिर के पास पानी भराव
2 मेहरावनसर से छाजूसर व
3 मेहरववन से चाडसर सड़क
4 खारे पानी की समस्या व आपनी योजना की पाइपलाइन से जुड़ाव नहीं है।
5 गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने हेतु निवेदन किया गया।
यात्रा सरदारशहर तहसील के गांव छाजुसर में पहुंची जहां बिजली और पानी की समस्या के बारे में लोगों के द्वारा बताया गया।
यात्रा 9 किलोमीटर का सफर तय करके गांव कुनसिसर पहुंची।
कुनसीसर गांव में
1 दो जगह जल भराव और पानी की समस्या के बारे में
2 विद्यालय में स्टाफ की समस्या भी बताई ( विद्यालय में प्रिंसिपल व अन्य पद रिक्त हैं)
इसके बाद यात्रा प्रेमनगर पहुंची जिसमें ग्राम वासियों द्वारा
1 घरों के ऊपर 11000 बिजली के तार घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं उनको रास्ते से होते हुए निकालना बाबत मांग की गई। और
2 यहां भी पेयजल संबंधी समस्या बताई गई जिसका निदान भी बताया गया कि गांव कुनसीसर और प्रेमनगर के बीच में उच्च जलाशय यदि बना दिया जाता है तो समस्या का समाधान हो जाएगा।
5 किलोमीटर का सफर कर यात्रा बालरासर के लोगों द्वारा बताया गया कि गांव में
1 पशु अस्पताल
2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और
3 बैंक का अभाव है यह गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय भी है।
यात्रा आगे बढ़ते हुए 5 किलोमीटर का सफर तय ढाढरिया चारणान पहुंची, जहां पर लोगों के द्वारा पेयजल की समस्या की समस्या के बारे में बताया गया।
दाढरिया चारणान से ढाढरिया बनीरोतान मैं भी
1 उच्च जलाशय नहीं होने से पानी कम प्रेसर से आने की समस्या बताई गई।
गांव ढाढरिया में यात्रा पहुंची और गांव के लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
गांव धोधालिया गांव के लोगों द्वारा बताया कि
1 गांव के लोगों द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है परंतु अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण समस्त बहन ग्रामवासियों द्वारा ही किया जाता है।
2 साथ ही गांव में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी प्रॉब्लम है
3 यहां भी उच्च जलाशय नहीं होने के कारण पेयजल की किल्लत बनी रहती है।
4 गांव ढाढरिया से धीरासर 09 किलोमीटर सड़क नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सभी गांव में एक समस्या मुख्य रूप से उठाई गई की चूरू विधानसभा क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर का पानी खेती के लिए उपलब्ध करवाया जाए इस हेतु सरकार से लोगों के द्वारा निवेदन भी किया गया।
रास्ते में चलते हुए किसानों से बात करने पर पता चला कि समस्त फसल खराब हो चुकी है और किसानों को मुआवजा भी नहीं मिल रहा है।
प्रतिवेदन सदर प्रसिद्ध है।
शमशेर भालू खान
प्रतिवेदन दिनांक 06.09.2023
आज दिनांक 06 सितंबर 2023 को यात्रा दूसरे दिन भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा गांव धोधलिया से शुरू की गई।
गांव धोधलिया से लगभग 09 किलोमीटर कच्चा रास्ता जो अति दुष्कर है से चलते हुए लगभग 09: 00 बजे धीरासार शेखावतान पहुंची।
यहां से 500 मीटर की दूरी पर धीरासर बिकान और यहां से लगभग इतनी ही दूरी पर धीरासर चारणान पहुंचे। यहां के लोगों ने बताया कि
1 धीरासत गांव में प्राथमिक विद्यालय है जिसे उप्रावि में कर्मोन्नत करवाया जावे।
2 बैंक खुलवाया जावे।
3 पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद पीएससी नहीं है।
4 पशु चिकित्सालय स्वीकृत हुआ है पर अभी कार्यरत नहीं हुआ।
एक दम फूटी टूटी सड़क पर 5 किलोमीटर चलते हुए जासासर पहुंच हुई यहां कांग्रेस बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि ने स्वागत किया और गांव के बारे में चर्चा की।
गांव जासासर से पुनः उसी फूटी सड़क से होते हुए 04 किलोमीटर का सफर तय कर नाकरासर गांव पहुंचे। यहां गोगाजी की मेडी पर विश्राम किया।
लगभग 1 बजे वहां से 07 किलोमीटर का सफर तय कर रामदेवरा गणेश जी के मंदिर के पास पहुंचे। यहां बिजली विभाग में 02 लोगो द्वारा फाइल जमा करने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं होने की शिकायत की।
तुरंत jen बिजली विभाग रूरल से संपर्क किया जिस उन्होंने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रामदेवरा से 02 किलोमीटर जसरासर गांव पहुंचे जहां मुख्य सड़क पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
जसरासर से रामपुरा बास जसरासर पहुंचे जहां आने स्वागत के साथ साथ आगामी दिवस में आयोजित होने वाली बालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गांव वालों ने आमंत्रित किया।
रामपुरा बास जसरासर से दुधवा मीठा 04 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे।
दुधवामीठा गांव के लोगों ने बताया कि
1 गांव की बिजली बलरासर फीडर से हटा कर रामपुरा fider से जोड़ी जावे।
02 मिसिंग लिंक दुधवा मीठा से चूरू पुराना कच्चा रास्ता से होते हुए सड़क निर्माण करवाना 13 किलोमीटर।
03 जसरासर से पीथीसर सड़क वाया दुधवा मीठा सड़क निर्माण 06 किलोमीटर।
घेंटेल वाया दुधवा मीठा 09 किलोमीटर।
सभी गांवों में चूरू विधानसभा क्षेत्र में नहर परियोजना से जोड़ने की मांग की गई।
प्रतिवेदन सदर प्रस्तुत है।
शमशेर भालू खान
9587243963
प्रतिवेदन दिनांक 07 सितंबर 2023
आज दिनांक 07 .09.2023 को प्रात 07.00 बजे गांव दुधवा मीठा से पैदल यात्रा पिथीसर के लिए रवाना हुई।
दुधवा मीठा से कच्चा रास्ता लगभग 06 किलोमीटर पीथीसर को जोड़ता है किसको पक्की सड़क बनाने हेतु लोगों की मांग ही।
पीथीसर गांव में
01 राउमावि विद्यालय में विज्ञान व कृषि संकाय नहीं है।
02 गांव में आपनी योजना का पानी नहीं है।
03 पीथीसर से काकलासर सड़क
04 पिथीसर से चूरू सड़क निर्माण
05 पिथीसर में पीएचसी को सीएचसी में कर्मोन्नत करने हेतु मांग की गई।
पिथीसर से कच्चे रास्ते होते हुए रीबिया गांव की ओर बढ़े (इस रास्ते पर सड़क निर्माण हेतु टेंडर हो चुका है पर काम शुरू नहीं हुआ) ex en चूरू ब एससी पीडब्ल्यूडी से बात करने पर 20 सितंबर तक काम शुरू करने की बात कही गई)
01 रिबिया से खंडवा टूटी सड़क को ठीक करवाना
02 उप स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में कर्मोन्नत करवाना।
03 राउमावि में विज्ञान संकाय खुलवाना।
रिबिया से शाम 05 बजे खंडवा करनी माता मंदिर के पास यात्रा पहुंची।
1 खंडवा - रिबिया सड़क रिकार्पेटिंग
2 खंडवा - भालेरी सड़क रिकारपेटिंग (टेंडर हो गया 20 तक काम शुरू हो जायेगा।)
3 खंडवा रामपुरा सड़क रिकारपेटिंग
खंडवा (चूरू) से मेलुसर (सरदारशहर) सड़क निर्माण 09 किलोमीटर।
इन सभी गांवों में नहर से सिंचाई का पानी पहुंचाने की मांग की गई।
प्रतिवेदन सादर प्रस्तुत है।
शमशेर भालू खान
आज दिनांक 08 .09.2023 को प्रात 06.00 बजे गांव खंडवा से 09 किलोमीटर का सफर तय कर रामपुरा रेणु पहुंचे।
रामपुरा रेणु से करनीसर 02 km करनीसर से मालियों की ढाणी 01 km मालियों की ढाणी से 17 मील (पुनियों की ढाणी खंडवा) वहां से पातुसर की ढाणी ,नाइयों की ढाणी कुम्हारों की ढाणी और कोटवाद नाथोतान पहुंचे।
इस क्षेत्र की मुख्य समस्याएं
1 मेघवालों की ढाणी, पातुसर की ढाणी व नाइयों की ढाणी खींवासर में पेयजल की समस्या है।
02 इन्ही ढाणियों में खुर्रा नहीं है।
03 पक्के मकान नहीं है।
04 करनीसर में भागूराम मेघवाल की दुकान में बिजली कनेक्शन हेतु 06 माह पहले आवेदन किया परंतु कनेक्शन नहीं हुआ।
05 पातुसर की ढाणी के लोगों ने बताया की 2017 के बाद हमें नरेगा में काम हेतु नाम नहीं लिखा।
ढाणियों के लोग पानी खरीदते हैं 1200 रुपए प्रति टैंकर।
गांव जोड़ी में बैंक नहीं है।
प्रतिवेदन सादर प्रस्तुत है।
शमशेर भालू खान
यात्रा प्रतिवेदन
भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा 8 वें दिन दिनांक 12.09.2023 गांव मोलिसर से सुरतपुरा, सहनाली छोटी,सहानली बड़ी,श्योपुरा होते हुए बिनासर पहुंची।
आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को गांव बिनासर से यात्रा प्रारंभ होकर श्यामपुरा,देपालसर, लालसिंहपुरा, रतननगर से थेलासर पहुंची पहुंची।
विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा बताया गया कि नरेगा में काम नहीं दिया जा रहा है, न हीं लोगों को मेट बनाया जा रहा है। सरपंचों द्वारा कुंड , ढारा निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है। एक हेक्टर में भूमि समतलीकरण कर पौधे लगाने का कार्य बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति सही नहीं होने की शिकायत दर्ज करवाई गई।
रास्ते में चलती हुई एक महिला से बात करने पर उसने बताया कि जीवन में पहली बार फिल्म वाला मोबाइल देखा है और इस काम के लिए उसने राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया।
भाजपा के लोगों द्वारा मसालों के घटिया होने की शिकायत के बारे में बात की तो लाभार्थियों ने बताया कि हमारे पास जो मसाले आए हैं उनमें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।
कुछ लोगों ने 80% से अधिक विकलांगता होने के बावजूद समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभान्वित नहीं करने की शिकायत दर्ज करवाई।
वही कन्यादान योजना का लाभ पात्र होने की बावजूद नहीं मिलने की भी शिकायत भी प्राप्त हुई।
गांव में मुख्य रास्तों पर पक्की सड़कों पर भारी मात्रा में रेत जमा होने और जल भराव की समस्या देखने को मिली।
शमशेर भालू खान
दिनांक 14.09.2023 जयपुर
दिनांक 15.09.2023
आज दिनांक 15.09.2023 को भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा रतननगर से थेलासर, हनुतपुर, ढाणी पन्ने सिंह,रामसरा, खांसोली, को बालरासर से राणासर पहुंची।
गांवों में बिजली कटौती बड़ी समस्या बताई गई।
गांव ऊंटवालिया में मेघवालों के मोहल्ले में पानी भराव,गांव राणासर में बाड़ी (जमा मस्जिद के पास) में जल भराव, शहीद असलम खान दफेदार राप्रावि को उप्रावि में कर्मोन्नत करने, गांव थेलासर में गलियों में सड़क व नाली निर्माण, गांव हनुतपुरा में सब सेंटर खोलने की मांग, समस्या,गांव ऊंटवालिया में सब सेंटर समय पर नहीं खुलने की शिकायत, गांव खांसोली में अंदर ब्रिज में बारिश का पानी इकट्ठे होने और चूरू - बिसाऊ सड़क के टूटे होने की शिकायत प्राप्त हुई।
शमशेर भालू खान
आज दिनांक 17.09.2023 को घांघू से बाज जेसे का,श्योदानपुरा, वणी का बास, लाखाउ आसलु व आसलू स्टेशन पहुंची।
रात्रि विश्राम हेतु पंडाल हाई वे आसलू पर लगवाया गया।
गांव जेसे के बास से खातियो की ढाणी लगभग एक किलोमीटर ,श्योदानपुरा में जल निकासी और आसलू में सब सेंटर को पीएचसी में करवाने की मांग की गई।
राप्रावि आसलू को राउप्रावि के रूप में कर्मोन्नत करवाने की मांग की गई है जो 1999 में राजीव गांधी पाठशाला के रूप में शुरू की गई थी।
इस गांव में 3000 की आबादी पर यही एक विद्यालय है।
आसलू से बरडादास भामसी सड़क निर्माण की मांग की गई। यहां कच्चे रास्ते पर अंडर ब्रिज बना हुआ है।
शमशेर भालू खान
आज दिनांक 17.09.2023 को घांघू से बाज जेसे का,श्योदानपुरा, वणी का बास, लाखाउ आसलु व आसलू स्टेशन पहुंची।
रात्रि विश्राम हेतु पंडाल हाई वे आसलू पर लगवाया गया।
गांव जेसे के बास से खातियो की ढाणी लगभग एक किलोमीटर ,श्योदानपुरा में जल निकासी और आसलू में सब सेंटर को पीएचसी में करवाने की मांग की गई।
राप्रावि आसलू को राउप्रावि के रूप में कर्मोन्नत करवाने की मांग की गई है जो 1999 में राजीव गांधी पाठशाला के रूप में शुरू की गई थी।
इस गांव में 3000 की आबादी पर यही एक विद्यालय है।
आसलू से बरडादास भामसी सड़क निर्माण की मांग की गई। यहां कच्चे रास्ते पर अंडर ब्रिज बना हुआ है।
आज भी चार बजे से लगातार बारिश का दौर शुरू है। हमारा पंडाल भीग चुका है।
शमशेर भालू खान
आज दिनांक 18.09.2023 को आसलु से प्रारंभ होकर ढाणी लक्ष्मण सिंह,बास ढाकान, लोहसना छोटा वाया ख्याली लोहसना बड़ा तक पहुंची।
गांव ढाणी लक्ष्मण सिंह में जल भराव की समस्या से अवगत करवाया गया।
गांव बास ढाकान में आसलू और बास ढाकान में महात्मा गांधी उमावि स्कूल हेतु मांग की गई।
लोहसना छोटा में पेयजल और जल निकासी की समस्या से अवगत करवाया गया।
Phed jen झुंझुनूं और चूरू से तुरंत बात की गई।
इसके बाद लोहसना बड़ा पहुंचे।
लोहसणा बड़ा में मनीष कुमार,जितेंद्र कुमार और हमीद खान के 80 % विकलांग होने के बावजूद स्कूटी वितरण नही करवाने का आरोप लगाया।
गांव लोहसना बड़ा में विज्ञान और कृषि संकाय हेतु भी निवेदन किया गया।
शमशेर भालू खान
शमशेर भालू खान
आज दिनांक 20.09.2023 को भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा दूधवाखारा मोतीसर, सिरसाला, न्यौलों का बास,मेघवालों का बास, लादडिया ढाढर हेतु प्रस्थान करनी थी,परंतु अपरिहार्य कारण से जयपुर जाने के कारण स्थगित करनी पड़ी।
शाम को ढाढर गांव में रात्रि विश्राम किया गया।
ढाढर गांव के लोगों ने बताया कि गांव के राउमावि का अधिकांश स्टाफ डेपुटेशन पर है। विज्ञान अध्यापक भी डेपुटेशन पर है।
गांव में जिम और लाइब्रेरी नहीं है।
गांव महला का बास सिरसाली और दूधवाखारा में पेयजल की समस्या के निवारण हेतु इसको कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार और अभियंता से बात की।
उच्च जलाशय में पानी पहुंचाने हेतु हाई पावर मोटर 10 दिन में लगवाने का अश्वशन दिया।
आज दिनांक 21.09.2023 को भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा गांव ढाढर से प्रारंभ हो कर डाबला, बुंटिया, भामासी, बरडादास,लालासर,रनवा की ढाणी, थालोडी,मथोड़ी नरसिंहपुरा से चलकोई पहुंची।
गांव डाबला के लोगों ने 3 फेस बिजली नहीं आने की समस्या से अवगत करवाया और मुख्य लाइन डाबला सीएचसी या पुनिया कॉलोनी से जोड़ने का निवेदन किया।
गांव बुंटिया के नागरिकों ने बताया कि चांदनी चौक (सीताराम खटीक के घर के पास) बारह मास कीचड़ रहता है जिस से उन्हें मुख्य रास्ते की बजाय अन्य जगह घूम कर चूरू जाना पड़ता है।
बुंटिया से आसलु 5 किलोमीटर सड़क बनवाने,लाइब्रेरी और पार्क विकसित करवाने की मांग की गई। यहां सब सेंटर है जिसे पीएचसी में कर्मोन्नत करवाने और राउमावि बुंटिया में विज्ञान संकाय खुलवाने हेतु निवेदन किया।
गांव भामासी बरडादास के नागरिकों ने भी पानी निकासी और पेयजल समस्या के साथ साथ आसलू से भामासी ,04 km , भामासी से सहजुसर 06 km सड़क निर्माण व लाइब्रेरी निर्माण हेतु निवेदन किया। बुंटिया से भामसि सड़क बिल्कुल खत्म हो चुकी है जिस का रिकारपेट करवाने की जरूरत है। भामासी में गणेश जी के मंदिर के सामने सड़क पर भरे पानी के कारण आना जाना दुष्कर है।
गांव लालासर में दो गांव हैं लालासर पट्टा राजपुरा और लालासर पट्टा बनिरोतान।
यहां पेयजल की समस्या है।
गांव रनवा की ढाणी में भी पेयजल की किल्लत है।
गांव गिनड़ी पट्टा राजपुरा (टिब्बा) में थालोडी से गिनड़ी टिब्बा 3 किलोमीटर सड़क, जर्जर और पुराने आंगनबाड़ी भवन और दुकान को तुड़वाने (विभागीय स्वीकृत जारी हो चुकी है),गुलाब राव की दुकान से थालोडी रास्ते तक खुर्रा निर्माण हेतु निवेदन किया गया।
गांव थालोदी में टूटी सड़कों को ठीक करवाने का निवेदन किया गया।
गांव मथोडी में पेयजल समस्या (निवारण हेतु 1000 फिट गहरा ट्यूबवेल खुदवाना) , इंद्रपूरा से मठोडी 06 km, मठोडी से जवानीपुरा 3 km सड़क निर्माण कार्य करवाने की मांग की गई। राउप्रावि मठोड़ी राउमावि में कर्मोन्नत करवाने की मांग की गई।
गांव नरसिंहपुरा में पेयजल आपूर्ति नहीं होने की समस्या बताई गई।
गांव चलकोई में भेरूजी के मंदिर और राउमावि के पास जल भराव की समस्या के बारे में बताया गया। यहां पेयजल की भरी किल्लत है।
चलकोई के अनुसूचित जाति के लोगो ने भरी अत्याचार की शिकायत की।
शमशेर भालू खान
22
22 व 23.09.2023 जयपुर।
आज दिनांक 24.09.2023 को जयपुर से वापस आने के बाद यात्रा चलकोई से नरसिंहपुरा,भेरुसर,ढाणी भेरुसर (भोलुसर), इंद्रपुरा, गिनड़ी पट्टा लोहसना होते हुए झारिया पहुंची।
गांव नरसिंहपुरा में बारिश के कारण रास्ते अवरुद्ध थे।
गांव भेरुसर (स्वामी गोपालदास कसवां का मूल निवास) पहुंची।
गांव ढाणी भेरुसर (भोलुसर) में पेयजल ट्यूबवेल नहीं है।
गांव ढाणी माना में साफ सफाई शानदार और गलियां सुंदर थीं।
गांव इंद्रपुरा में इंद्रपुरा से मठोड़ी 06 किलोमीटर बनवाने हेतु निवेदन किया गया।
गांव गिनडी पट्टा लोहसना (टिब्बा) में राउप्रावि गिनडी को राउमावि में कर्मोन्नत करने हेतु निवेदन किया गया।
गांव झारिया में राप्रावि कायमखानी बस्ती जो पूर्व में बंद कर दी गई को पुनः शुरू करवाने की मांग की गई।
झारिया से ढाणी मुनीम जी 04 km, झारिया से गिनडी पट्टा लोहसना 05 km, झारिया से आसलखेड़ी 06 km, झारिया से खिंवासर 08 km, पीएचसी को सीएचसी में कर्मोन्नत करवाना, राउमावि झारिया में विज्ञान विषय स्वीकृत करवाने हेतु मांग की गई।
उपरोक्त सभी गांवों में कॉमन रूप से पेयजल की किल्लत,जल निकासी, पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी और गौ शाला की मांग गई।
शमशेर भालू खान
चूरु शहर पहुंची भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा
भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के आज 26.09.2023 के कार्यक्रम अनुसार चूरू शहर के पंखा चौराहा से जोहरी सागर होते हुए,सुभाष चौक,गढ़ चौराहा,रामगढ़िया दरवाजा,लाल घंटा घर,धर्म स्तूप,नई सड़क, भरतिया रोड,सदर थाना, कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए बाबा साहब अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर पहुंची।
यात्रा में बड़ी संख्या में गांव और देहात के समर्थक उपस्थित हुए।
सभा स्थल पर किसान आंदोलन को समर्थन दिया गया और किसान सभा ने शमशेर भालू खान का हर स्थिति में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
मुख्य मांग चूरू विधानसभा क्षेत्र में नहर परियोजना हेतु आंदोलन को सबके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा की गई।
खान ने संविदा मुद्दे पर तुरंत नोटिफिकेशन जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।
शमशेर भालू खान
संयोजक भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा
चूर विधानसभा क्षेत्र,चूरू