Thursday, 30 January 2025

कांग्रेस की सात गारंटियो के विरुद्ध भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत

85 पेज के कांग्रेस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से यह किया गया है जिस पर बीजेपी को आपत्ति है।

01 गृह लक्ष्मी गारंटी

चिरंजीवी02 50 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा

03 गैस सिलेंडर मात्र 400 रुपए में
04 प्रति किलो रुपए 02 में गाय भैंस का गोबर खरीद
05 कॉलेज में एडमिशन लेते ही फ्री लैपटॉप/टेबलेट

06 राज्य कर्मचारियों को OPS हेतु कानून

07 फ्री अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षण

भाजपा ने की चुनाव आयोग और  न्यायालय में शिकायत
            राजस्थान भाजपा का कांग्रेस की 0750 गारंटियों के विरुद्ध चुनाव आयोग एवं न्यायालय में जाना दुखद है।
          भाजपा की आम आदमी को सुविधाओं से वंचित रखने की कुचेष्ठा कभी सफल नहीं होगी।
अशोक गहलोत इस विषय पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आवाज में सात गारंटीयों हेतु रजिस्ट्रेशन बाबत फोन नंबर +911204477631 के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। 
दूसरा संदेश मोबाइल नंबर 8587070707 पर मिस्ड कॉल करने के बाद 'नमस्कार जी आपको बधाई आपका नंबर गारंटी के लिए सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया गया है।'
         कांग्रेस की 7 गारंटियों के विज्ञापन पर भाजपा के  चुनाव आयोग में जा कर शिकायत करने पर मिस्ड कॉल वाली 'गारंटी' पर लगाई रोक लगाई और ivr पर कॉलिंग को भी बंद करवा दिया।
राजस्थान चुनाव आयोग ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर 07 गारंटीयों के विज्ञापनों पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि यह कॉलिंग और एसएमएस विज्ञापन चुनाव विज्ञापन प्रसारण नियम 2014 के अनुरूप प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण दोनों ऑडियो संदेशों का प्रसारण तुरंत रुकवाने के निर्देश दिए हैं।
इस विज्ञापन में गारंटीयों को लेकर आमजन को मोबाइल फोन पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा जा रहा था। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के इस कदम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मंगलवार को चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष और महासचिव को नोटिस भी जारी किए।
     इन विज्ञापन में गारंटियों को लेकर अशोक गहलोत की आवाज में आमजन को मोबाइल फोन पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा जा रहा था। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस के इस कदम को गलत बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
।          कांग्रेस घोषणा पत्र का मुख पृष्ठ 

जिगर चुरुवी
9587243963

No comments:

Post a Comment