बनवारी लाल जी सोती एक परिचय
नाम - बनवारी लाल
पिता का नाम - केदारमल
(बनवारी लाल जी की छः वर्ष की आयु में 1953 में निधन)
माता का नाम - विद्या देवी ,दूसरी (सौतेली माँ, केसर देवी, तीन वर्ष की आयु में माता विद्या देवी चल बसीं।
जन्म - 6 नवम्बर,1947
जन्म स्थान - चूरू
कर्म स्थान कलकत्ता (पिता केदारमल सपरिवार कलकत्ता आकर स्थानीय तुलापट्टी में बस गए।)
विवाह - चूरू निवासी चुन्नीलाल जोशी की पुत्री सत्यभामा के साथ 4 मार्च,1966 को।
व्यवसाय -
1. दिनांक 16 नवम्बर,1964 को ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन आफ इंडिया में नौकरी प्रारंभ की।
2. ट्रांसपोर्ट कंपनी (तीन मित्रों का संयुक्त उपक्रम) 30 मई,1972 को रामकुमार गोयल और छबीलदास गोयल के साथ एसोसियेटेड रोड कैरियर्स प्रा.लि. के माध्यम से ट्रांसपोर्ट कार्य प्रारंभ किया। 50 वर्षों से एसोसिएटेड रोड कैरियर्स लिमिटेड का कारोबार 362 शहरों की 375 शाखाओं और 503 सेंटरों में विस्तारित है। वर्तमान में 10000 से भी अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली एसोसिएटेड ट्रांसपोर्टर्स कंपनी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी है।
आदर्श - सेठ सोहनलाल दूगड़
प्रेरणा - प्रभुदयाल (ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मालिक)
"कोई बहुत कष्ट पाने के उपरांत ही कोई तुम्हारे सामने आकर हाथ फैलाता है उसकी तकलीफ को महसूस करो और यथासंभव सहयोग करो।"
प्रभुदयाल TCI
समाज सेवा की प्रेरणा -
एक दिन संयोगवश बनवारी जी को बडतल्ला स्थित 'श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल' में जाना पड़ा। वहां गरीबों की चिकित्सा व दीवार पर अंकित दानदाताओं की सूची पर दृष्टि पड़ी। जिसमें दाताओं के नाम लिखे हुए थे। किशोर बनवारी जी के मन में भावों का उठता हुआ सैलाब, चेहरे पर गंभीरता और आत्मविश्वास के मिश्रित भाव लिए कोमल मन सोच रहा था कि मैं भी पीड़ित मानवता की सेवा इन दाताओं की भांति करूंगा।
समाज सेवक बनवारी लाल जी सोती -
बनवारीलाल सोती ने अपनी मेहनत व लगन से अपना एक व्यक्तित्व, एक मुकाम बनाया और समाज को लौटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धन के अर्जन के साथ-साथ विसर्जन का गणित उन्होंने साधा है और शिक्षा, चिकित्सा, भूकंप, सूखा, बाढ़ राहत सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए हमेशा बेहतर किया है।
प्रो. कमल कोठारी , चूरू
समाज सेवा के कार्य -
कर्मस्थली कोलकाता में रक्त दान कैंप आयोजित कर अब तक 8973 यूनिट ब्लड संग्रहण।
86 आंखों के चिकित्सा कैंप आयोजित करवाकर 104254 रोगियों की जांच कर 7040 आपरेशन तथा 64988 चश्मे दिए गए। पैतृक स्थान चूरू में दो पोलियो आपरेशन कैंप आयोजित करवाकर 403 लोगों को जटिल, बड़े आपरेशन करवाकर ठीक करवाया।
विभिन्न कारणों से दिव्यांग हुए लोगों को चूरू व कोलकाता में आर्टिफिशियल अंग कैंप लगवाकर 1945 अंग वितरित करवाए। अपनी जन्मदात्री माता विद्या देवी की स्मृति में चूरू की दलित बस्ती में विद्या देवी - मेघवाल सामुदायिक भवन, कबीर पाठशाला के पास चूरू में बनवाया तो पालित माता केसर देवी की स्मृति में केसर देवी सोती आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनगढ़ रोड़ चूरू बनवाया। लगभग 50 एकल विद्यालयों में निर्माण। पिता की पुण्य स्मृति में केदारमल सोती धर्मशाला, प्रतिभा नगर चूरू में बनवाई। चूरू शहर में विभिन्न स्थानों पर पांच वाटर कूलर लगवाए हैं। बीएल सोती जी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देते हैं। इसके अलावा भूकंप,सूखा, बाढ़ पीड़ितों की सहायता करते रहते हैं।
चूरू चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के मुख्य ट्रस्टी के रूप में बालिका महाविद्यालय, पिंजरापोल,व्यायाम शाला में सहायता करते हैं। श्री सोती अनेक शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं जिनके माध्यम से समाजोत्थान का पुण्य कमा रहे हैं।
सम्मान -
चूरू में जन जागृति के प्रणेता, महान समाज सुधारक स्वामी गोपालदास जी की पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन, शिक्षा एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी बनवारीलाल जी सोती को स्वामी गोपालदास पुरस्कार 2025 दिया गया। शिक्षा एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी बनवारीलाल जी सोती को स्वामी गोपालदास पुरस्कार-2025 प्रदान किया गया, जो उनके परिजन फतेहचंद सोती ने ग्रहण किया। श्री बनवारी लाल सोती ने पुरस्कार राशि 11000 में 51000 रुपए ओर मिलाकर स्वामी गोपालदास कार्यकारिणी को दान किए।
शमशेर भालू खां
9587243963
No comments:
Post a Comment