दूसरा चरण या कहे तो बीजेपी के ताबूत में दूसरी कील।
प्रथम चरण के चुनाव के पश्चात एक बीजेपी के नेता जिसे राजस्थान की कुछ सीट पर प्रचार की ज़िम्मेवारी दी गई से बात हुई कि क्या माहौल है और अपने स्वभाव के विपरीत आश्चर्यान्वित रूप से उसने जवाब दिया इस बार मामला बड़ा टफ है।
मैंने कहा क्यों मोदी जी है ना वो फिर इमोशनल बेवक़ूफ़ बना देंगे तो उसका जवाब था कि इस बार किसानों और स्पेशली जाटो ने लट्ठ उठा रखा है और कुछ सुनने और मानने को तैयार नहीं है तो इमोशनल कहा से बेवक़ूफ़ बनेंगे ।
सबसे बड़ी बात जो उसने मानी की राम मंदिर जिसे वो तुरुप का इक्का समझ रहे थे ज़मीन पर वो कोई मुद्दा ही नहीं है क्योंकि किसान कह रहा है कि जब पूजने पे आये तो खेत की जाँटी ही सबसे बड़ा मंदिर है और जब खेत और खेती ही ना बचेगी तो मंदिर का क्या करेंगे ?
नार्थ जो बीजेपी का सबसे बड़ा गढ़ हुआ करता है वहाँ अजीब क़िस्म का चुनाव लड़ा जा रहा है जिसमें किसान से लेकर ओबीसी और अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग इस चुनाव को अपने अस्तित्त्व की लड़ाई मान कर चुनाव लड़ रहे हैं और यह चुनाव जानता वर्सेज़ बीजेपी बनता जा रहा है। राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली जहां 50:50 हो चुके है वही कश्मीर में बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिले और जम्मू और लद्धख में हालात टाइट है ।
जातिगत रूप से देखे तो जाटो के बाद राजपूत भी पहली बार बीजेपी के ख़िलाफ नज़र आये क्योंकि जिस तरह वशुंधरा राजे और वीके सिंह जैसे नेता की हालत बीजेपी ने की है और सभी जगह डमी सीएम बैठाये गये है तो राजपूतो को लगने लगा कि चुनाव जीतते ही इनका पहला टारगेट योगी आदित्यनाथ होने वाले है जो पिछले चुनाव में तो किसी तरह सर्वाइव कर गये लेकिन इस बार बचना मुश्किल है । वही अंदरखाने ये भी कहा जा रहा है योगी ख़ुद अपनी कुर्सी बचाने के लिए राजपूतों के विरोध को बनाये रखे है और वो चाहते है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो भी पूर्ण बहुमत से ज़्यादा सीट ना हो ताकि इनकी निरंकुशता से कुछ तो निजात मिले ।उसी तरह राजस्थान में वशुंधरा राजे का वोटर या तो साइलेंट है या खुल के ख़िलाफ़त में है।
अगर यही ट्रेंड क़ायम रहा तो बीजेपी 180 से ज़्यादा क्रॉस नहीं कर पाएगी और निंदानाथ या गड़करी जैसे नेताओ को लग रहा है कि पूर्ण बहुमत ना होने की दशा में गठबंधन के लोग मोदी का विरोध कर के इनके पक्ष ने खड़े हो जाएँगे। बीजेपी इस बार बाहरी से ज़्यादा अपने आंतरिक विरोध से झूझ रही है जहाँ सिर्फ़ गुजराती गैंग के अलावा हर कोई इनसे निजात पाना चाहता है।
संभावित हार के डर से मोदी ने अपनी पुरानी ढपली और राग चालू कर दिया है अपने स्लीपर सेल को ऐक्टिव कर दिया और अगर दूसरे चरण में भी इसका इफ़ेक्ट नहीं हुआ तो ये अपने मास्टर प्लान पर काम करना शुरू कर देंगे।यह चरण और इसके आगे का चुनाव सभी के लिए सोच और समझ से काम लेने का है ना की इनकी भाषा और भाषण का रिएक्शन करने का क्योंकि खिसियानी बिल्ली अपने सर को नोचने जा रही है इसलिए इन्हें इग्नोर कर और साइलेंटली इनके ख़िलाफ़ मतदान करे ।
इस निकम्मी सरकार ने आप के जीवन के जो 10 साल बर्बाद किए है उनका हिसाब सिर्फ़ वोट के माध्यम से दिया जाना चाहिए ना की इनके बिछाये हुए जाल में फँस कर इनके धुर्वीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ा देना है ।यह चुनाव अपने आप में एक इतिहास बनाने वाला है जहां सारे संसाधन और संस्थाएँ अपना कर्तव्य और विवेक भूल कर एक आत्ममुग्ध बौने के चरणों में लौट रहे थे तभी आम जनता ने आगे बढ़ कर इस गैंग के अहंकार का मर्दन कर दिया बल्कि एक तानाशाह के जबड़ों से अपना भविष्य खींच कर सुरक्षित हाथ में सौंप दिया।
आये आगे बढे अधिक से अधिक मतदान करे और एक एक करते हुए बीजेपी के ताबूत में सात क़िले ठोक दे।
क्यों .....?
ब्रेनवाश अलर्ट
भाजपा के पास लोगों को देने के लिए अब कुछ नहीं बचा, इसलिए वे झूठी खबरें फैलाकर हम भारतीयों को डराने की कोशिश कर रहे हैं -
❌कांग्रेस शरियत कानून लाएगी - मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
❌ कांग्रेस तुम्हारी संपत्ति मुसलमानों में बांटेगी - प्रधानमंत्री मोदी
❌ कांग्रेस Inheritence टैक्स लाएगी - गृहमंत्री अमित शाह
ये सभी बातें 100% झूठ हैं।
भाजपा के बड़े नेता अब आपको सिर्फ गुमराह या भटकाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं—वे सीधा आपसे झूठ बोल रहे हैं।
कांग्रेस के घोषणापत्र में इन सब का कोई जिक्र नहीं है। आइए देखें कांग्रेस के घोषणापत्र में वास्तव में क्या वादे किए गए हैं-
✅ कांग्रेस सरकारी नौकरियों में 30 लाख जगह भरकर नौकरियाँ देगी। (घोषणापत्र का पेज 30)
✅ कांग्रेस अपने कार्यकाल में मध्यम वर्ग पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाएगी (घोषणापत्र का पेज 31)
✅ कांग्रेस छोटे कारोबारों की मदद करेगी जिससे सभी देश के संसाधन अड़ानी जैसे अमीरों को न बेचे जाएं (घोषणापत्र का पेज 28)
आप खुद घोषणापत्र पढ़ सकते हैं और इसकी जांच कर सकते हैं। असल में यह मोदी की नीतियाँ जैसे कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स हैं जिन्होंने भारत की जनता का पैसा लूट कर अरबपतियों को दिया है। इसीलिए भाजपा के घोषणापत्र में आपको ऐसे कोई वादे नहीं मिलेंगे।
इंडिया को वोट देकर विजयी बनाएं।
आपका
शमशेर भालू खां
9587243963
No comments:
Post a Comment