समय कितनी तेजी से बीत जाता है।
सन 2010 की बात है चूरू जिला परिषद में जिला प्रमुख पति इन्द्रचंद पूनिया व हाजी मक़बूल मंडेलिया (तत्कालीन विधायक) के मध्य वार्तालाप सुना।
(मुनखानी परिवार राणासर द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया)
हम एक बार चूरू तहसील को कवर करना चाहते थे जिसके लिये राणासर,सहजूसर, सहनाली,रिबिया,खंडवा,झारिया व घांघू के साथ लाखलान राजगढ़ हेतु 2 बार की स्वीकृतियों के अंतर्गत लगभग सवा दो करोड़ रुपये बाउंड्री वाल निर्माण बाबत स्वीकृत हुये।
आज जब बिना शिलापट्ट के कार्य देखता हूँ तो दिल को बहुत शुकून मिलता है जो आगे भी जारी रहेगा।
साभार
चूरू की जनता
No comments:
Post a Comment