20.08.2021 को चूरू में 10:00 बजे युवा कायमखानी वेलफेयर सोसायटी की बैठक में भाग ले कर 1.00 बजे हरियाणा रोडवेज की बस से जयपुर पहुंचा।
जहां इक़बाल खान पाटोदा मोटर साईकिल लिए सिंधी केम्प पर तैयार खड़े थे।
उनकी बाइक पर बैठ कर सब से पहले सालेह मोहम्मद माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के घर गये जहां कोई नहीं मिला।
इस बीच बारिश ज़ोर से शुरू हो गई। भीगते हुये शिक्षा मंत्री जी के निवास पर पहुंचे।
शिक्षा मंत्री जी खुद CMR गये हुये थे।
उनके निजी सहायक से मुलाकात की व वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया।
वहां से खानु खान बुध्वाली साहब से मुलाकात की व उनको 30 सितंबर की डेड लाइन की याद दिलवाई।
20 को रात को कायमखानी गेस्ट हाउस आराम किया व सुबह 5 बजे अलवर के लिये रवाना हुये।
सरिस्का होते हुए 9:45 पर अलवर पहुंच गये जहां सहून काटपुरी ने आमीर खान के साथ अगवानी की व मेव बोर्डिंग में मीटिंग की।
इसके बाद तिजारा पहुंचे वहीं खाना खा कर नूह हरियाणा के कस्बे पुन्हाना रात 11 :50 पर पहुंचे।
पुन्हाना में जहां कभी महात्मा गांधी भी आये थे में सहून काटपुरी के घर आराम किया।
सुबह 7:00 बजे नाश्ता कर के पुन्हाना से ज़िराहेड़ा बॉर्डर पर जारी किसान धरने को समर्थन दिया,कामा के लिये रवाना।
कामा पहुंच कर मदरसे में बैठक की कुछ लोकल मुद्दों पर बात हुई व कामा विधायक जाहिदा खान के घर समर्थन मांगने पहुंचे। जाहिदा खान ने हर संभव समर्थन का वादा किया।
कामा से नगर विधायक वाजिब अली साहब से मिलने सीकरी 01:00 बजे पहुंचे और उनसे समर्थन मांगा।
वाजिब साहब ने यात्रा में साथ चलने का वादा किया
सीकरी से फुलपाड़ा में नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन किया व अनवर खान के घर खाना खाया।
फुलपाड़ा से नगर व नगर से राजस्थान रोडवेज की बस से भरतपुर पहुँचा।
भरतपुर में शाम 7:00 बजे पहुंच हुई व जामा मस्जिद में बैठक ली।
बैठक का संचालन यूनुस खान ने किया इसके बाद B.ED. के साथी संदीप यादव के घर आराम किया।
सुबह 23.08.2021 को भरतपुर से धोलपुर के लिये संदीप ने बैठाया व 10:40 बजे धोलपुर पहुंचा।
वहां पर रईस फारूकी व शोकत खान के साथ नोसाद खान ने अगवानी की दरगाह मदरसा में बैठक की।
इस बैठक के बाद पूर्व विधायक धोलपुर अब्दुल सगीर साहब से मुलाकात की व समर्थन मांगा जिस के लिए उन्होंने हर तरह से साथ देने का वादा किया।
दोपहर को बाड़ी विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा साहब से मिलने पहुंचे व समर्थन की अपील की।
उन्होंने भी हर स्तर पर साथ देने का वादा किया जिसके बाद मदरसा में बैठक की।
बाड़ी से करौली करौली से हिंडोन,हिंडोन से गाजीपुर व गाजीपुर से भैंसा गांव में पहुँचा व यूनुस खान के घर खाना खाया व आराम किया।
24.08.2021 को भैंसा से बस द्वारा हिंडोन,हिंडोन से वजीरपुर पहुंचा जहां अब्दुल सलाम ने अगवानी की व 2 जगह नुक्कड़ मीटिंग कर समर्थन मांगा।
वजीरपुर से बड़ी उदई इसराफुलहक़ के घर मीटिंग की व लोकल मुद्दों पर चर्चा की।
यहां राउप्रावि सपेरा बस्ती का मामला भी आया जहां HM द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति व उर्दू संबंधित कार्यों में उदासीनता की शिकायत की गई। HM से वार्ता कर अल्पसंख्यक बालकों के लिये नरम रुख से काम करने की इल्तिज़ा की।
10:00 बजे उदई से गंगापुर मदरसा शाहीन में बैठक का आयोजन किया में शामिल हुआ व आंदोलन के लिए सनर्थन मांगा।
1:00 सवाई माधोपुर पहुंच कर गुलाबबाग में सभा मे भाग लिया Jइस की अगवानी नबिशेर खान ने की। सवाई माधोपुर में BSTC के समय के साथी माहिर बेग के घर खाना खाया।
4:30 बजे मलारना डुंगर पहुंच हुई जहां सलाम पहलवान के नोहरे में सभा का आयोजन किया वहीं खाना खाया जिस का संचालन दिलशाद खान ने किया।
इसके के बाद रात 11:00 बजे तक नुक्कड़ बैठकों का आयोजन होता रहा ।
रात 11:00 बजे 10 साथियों के साथ सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार साहब से मुलाकात की व समर्थन मांगा।
दानिश साहब ने हर हाल में मदद का वादा किया। रात 2 बजे बहतेड़ BSTC के समय के दोस्त ताहिर बेग व समीना खान के घर पहुंचा व आराम किया कपड़े एक ही जोड़ी होने की वजह से ज्यादा खराब हो गये थे जिन्हें ताहिर भाई ने रात को ही साफ किया।
मलारना,बहतेड,वजीरपुर,गंगापुर व उदई में शिक्षा का स्तर व वर्तमान प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे बच्चों को देखकर दिल बहुत खुश हुआ।
25.08.2021 को सुबह लालसोट,बस्सी होते हुये जयपुर पहुँचा जहां कुछ महत्वपूर्ण मीटिंग कर रात को चूरू व चूरू से घर पहुंचा।
26.08.2021 को विद्यालय समय के बाद निजी वाहन से भादरा मीटिंग की व भादरा विधायक कामरेड बलवान पुनिया से मुलाकात की व आंदोलन के लिए समर्थन मांगा जिस के लिए उन्होंने भरपूर साथ देने का वादा किया