Monday, 16 August 2021

हाड़ौती मारवाड़ का दौरा

हाड़ौती व मारवाड़ दौरा



*कोटा*

राजस्थान भर में अपनों से मिलने लोगों के हालात देखने व समझने के साथ-साथ दांडी यात्रा आंदोलन को भरपूर समर्थन देने का शुक्रिया अदा करने बाबत समूचे राज्य को 5 भागों में विभाजित कर भ्रमण के कार्यक्रम 26 जुलाई 2021 से शुरू किया गया।
     चूरू निवासी बबलू खान(मक़सूद) की गाड़ी में चूरू से अजमेर वाया फतेहपुर-लोसल-किशनगढ़ पहुँचे। बीच रास्ते मे गेगल चौराहे पर काफी लोगों से मुलाकात हुई।
अजमेर से जयपुर उसी वाहन से पहुंचकर रात्रि विश्राम दार ए कायम में किया व सुबह 10.30 बजे ऑल इंडिया कांग्रेस प्रेजिडेंट अल्पसंख्यक प्रभाग इमरान प्रतापगढ़ी साहब से खासा कोठी होटल में प्रतिनिधि मंडल सहित मुलाकात हुई जिसमे राजस्थान अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रेसिडेंट आबिद काग़ज़ी साहब भी शामिल थे प्रतिनिधि मंडल में आजम पठान,रहमान खान,बबलू खान व सदाम चेजारा शामिल रहे। 

इस मुलाकात के बाद 1:20 बजे बस से अख्तर खान जोधपुर के साथ कोटा के लिये रवाना हुए और तकरीबन 6 बजे नयापुरा बस स्टेंड  पर उतरे।
     यहाँ कोटा के हैदर खान,गयासुद्दीन गौरी,फहीम खान मय टीम ने अगवानी की और शहर काज़ी कोटा से मुलाकात ले लिये निकल गये।
शहर काजी साहब ने इस्तकबाल किया व आने वाले वक़्त में हर मूवमेंट जो समाज के हक़ में की जायेगी में शाना ब शाना साथ देने का वादा किया। साथ में इंजीनियर जाकिर खान व उनकी टीम शामिल रही। कुछ और लोगों से मलाक़ात के बाद फहीम अहमद के घर आराम किया।
        सुबह अहमद रज़ा खान मोटर साइकिल से लेने आ गये नाश्ते के बाद रेल्वे स्टेशन पर खालिद खान की गाड़ी में सवार होकर सब से पहले जवारलाल नेहरू उमावि में पहुंचकर पंडित जवाहर लाल को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की व बाद में स्कूल व आस-पास के लोगों के हालात व शिक्षा के स्तर व विद्यालय द्वारा किये जा रहे विशेष कामों को देखा।
      इसके बाद महात्मा गांधी स्कूल मल्टीपर्पज कोटा में आयोजित CBEEO व शहर के प्रिंसिपल्स की मीटिंग में भाग लिया।
  यहॉं से CDEO व संयुक्त निदेशक कार्यालय में अधिकारीगण से वार्ता की व छात्र हित में उर्दू विषय के सुचारू संचालन संबंधित आदेशों को सही तरह से लागू करवाने की इल्तिज़ा की जो सकारात्मक रही।

       यहां से सर्वोदय स्कूल संचालक मंडल से शिष्टाचार भेंट करने हेतु गये। सर्वोदय विद्यालय संस्थान काफी स्ट्रीम्स में एडुकेशन के लिए बेहतर काम कर रहा है। दोपहर हो गये साथीयों के साथ खाना खाया।
  खाने के बाद RAS में अच्छी पोजीशन पर समाज का नाम रोशन करने वाले शादाब खान का उनके घर जा कर इस्तकबाल किया।
  वहां से जयहिंद नगर में रहने वाली साथी अनीसा खान के साथ साथी रुखसाना खान छीपाबड़ौद के घर खाना लिया व किशोरपुरा में अमजद खान Ex. En. से मुलाकात की।
  रात को अनीसा के घर आराम किया सुबह 5:40 बजे फहीम खान के साथ बारां के लिये चल पड़े  7:20 पर बारां पहुंच गये ।

*बारां*
   बारां में साथी मुजफ्फर खान ने रिसीव किया व अंजुमन हाल में सभी लोगों की मीटिंग हुई जिस में आने वाले हर आंदोलन में तन,मन,धन से साथ देने का वादा किया। इस के बाद छबड़ा से रहीम खान कायमखानी (प्रेस रिपोर्टर जनमानस) साथियों के साथ मिलने आये उनके सवालों का जवाब बखूबी देने की कोशिश की।
  बारां में प्रशिद्ध एक रुपया बीड़ी फेक्ट्री में जाकर लोगों से मुलाकात कर दुआएँ लीं इसके बाद बारां में चल रही गंगानगर सुगर मिल्स में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की। यहां के मैनेजर हनीफ खान ने निर्माण,प्रबंधन व विपणन के बारे में जानकारी दी।
   तकरीबन 2 बजे बारां से मुज़फ्फर खान की मोटरसाइकिल पर सवार हो कर झालावाड़ के लिये चल पड़े। तकरुबन 5 बजे वहां शोकत खान ने दरगाह पर अगवानी की।

*झालावाड*
  खूबसूरत पहाड़ियों से होकर बारां से झालावाड़ का रास्ता है जहां मक्का,अरहर, की खूब खेती होती है। मुकुन्दरा हिल्स की गोद में बसा झालावाड़ बेहद  सुंदर शहर है। यहां एक रैली की शक्ल में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे व स्थानीय पेरा टीचर्स की मुश्किलात को हल करने बाबत मेमोरंडम दिया गया।
यहां से पीर साहब की दरगाह पर एक मीटिंग व खाना रखा गया। झालावाड़ के लोगों ने आने वाले वक्त में समाज की भलाई के लिए किये जाने वाले हर काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने व साथ देने का वादा किया।
  वहां से दरगाह गोगोर पहुंच कर वालियों को खिराजे अक़ीदत पेश किये। इस बीच लोगों से मुलाकात करते हुऐ 11:00 बज गये।
रात को आराम शोकत खान के घर किया।
    सुबह 5:00 बजे झालावाड़ से प्रतापगढ़ के लिये रवाना हो गए।

*प्रतापगढ़*

सुबह 5:40 बजे बस झालावाड़ से प्रतापगढ़ के लिये रवाना हुई जो मंदसौर होते हुए करीब 1: 30 बजे प्रतापगढ़ पहुंची। लगभग 90% सफर मध्यप्रदेश में रहा। 
  यहां पीर बाग़ मस्ज़िद में जुमे की नमाज पढ़ी और वहीं लोगों को संबोधित किया। मीटिंग की कनवीनिंग जिल्फ़ीकार खान ने की। यहां लोगो से मोहल्लों में मलाक़ात की मदरसे में खाना खाया और चित्तोड़गढ़ के लिये 4:00 बजे रवाना हो गये।

*चित्तोड़गढ़*
 चित्तोड़गढ़ में बस स्टैंड पर मोहम्मद खान साहब ने टीम सहित आगवानी की और अंजुमन हॉल में मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में हाज़िर लोगों ने हर हाल में हर मुहीम जो समाज हित में हो में साथ देने का भरोसा दिलवाया। इस के बाद रात को काफी लोगों से घर-घर जा कर समर्थन मांगा व लोगों ने भरोसा दिलवाया की हम आपके साथ हैं।
( *चूंकि में साथ में कोई थेला या समान ले कर नहीं चलता लंबे समय तक एक ही ड्रेस पहनने से वह जगह-जगह से फट गई थी कि जगह मोहम्मद खान साहब ने बदलवाया*)
रात को उनके घर पर आराम के बाद सुबह जल्दी भीलवाड़ा के लिये रवाना हुआ।

*भीलवाड़ा*

चित्तोड़गढ़ से भीलवाड़ा की ज्यादा दूरी तो नहीं है पर सड़क की हालत बेहद खराब होने की वजह से वक़्त काफी लगा। 10 बजे पहुंचने के बाद एडवोकेट इमरान खान ने अगवानी की व सर्किट हाउस व सुदामा  कंसल्टेंट ऑफिस में दो जगह मीटिंग रखी। इन मीटिंग्स में शामिल सभी लोगों ने भीलवाड़ा की आवाम की जानिब से यक़ीन दिलवाया की हर हाल में हम समाज हित में किये जाने वाले सभी आंदोलनों में साथ निभाएंगे।
  खाना साथी शकीला रंगरेज के घर खाया व 3:00 बजे बूंदी के लिये निकल पड़े।

*बूंदी*

भीलवाड़ा से बूंदी के लिये दोपहर 2:45 के बाद कोई बस नहीं है। साथी शब्बीर रंगरेज काछोला जो पहले से ही मेरे साथ था ने बूंदी पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। वेगनर से भीलवाड़ा से काछोला पहुंचे। रास्ते मे     में साथियों ने मिलकर हर हाल में साथ निभाने का वादा किया व इस्तकबाल भी किया।
काछोला में साथियों की छोटी सी मीटिंग ले कर हम निकल पड़े बूंदी की जानिब जोरदार बारिश हो रही थी।
बूंदी पहुंचते-पहुंचते 8:20 बज चुके थे।
बूंदी में राजिय खान व संजय खान ने अगवानी की व मीटिंग रखी। यहां पर भी आये तमाम लोगों ने बूंदी जिले की तरफ से समर्थन पत्र सौंपा। तकरीबन 11:00 बजे जोरदार बारिश में भीगते हुये टोंक के लिये रवाना हुये।

*टोंक*

अदब एहतराम मोहब्बत की नगरी टोंक में रात के 2 बजे (बारिश चालू) बसस्टेंड पर खुर्शीद अनवर साहब स्कूटी लिये तैयार मिले अपने घर ले आये। सुबह जल्दी उठे लोगबाग उनके घर पर ही आना शुरू हो गए।
  मदरसा छावनी, मेहंदी मस्ज़िद व अंजुमन कौम में 3 जगह मीटिंग रखी गई। तीनों जगह लोगों ने हर तरह से मदद करने व साथ रहने का भरोसा दिलवाया।
रात को 10:50 बजे टोंक से जयपुर होते हुये दिल्ली के लिये रवाना हो गये।

*दिल्ली*

26.07.2021 व 27.07. 2021 को जनाब इमरान प्रतापगढ़ी साहब से मुलाकात हुई थी और उन्होंने दिल्ली मिलने को कहा। चित्तोड़गढ़ में उनसे फिर राब्ता कायम हुआ जिसके तहत उन्होंने सोमवार शाम 4:00 बजे AICC नई दिल्ली मिलने को कहा।
इस मलाक़ात के लिए साथियों को साथ ले कर टोंक से हम (खुर्शीद अनवर के साथ) दिल्ली के लिये वाया जयपुर निकल लिये व सुबह 5:00 बजे के करीब दिल्ली पहुंच गये।
सब से पहले हम राजघाट बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के लिये गये। वहां से पैदल-पैदल    रोड पर 7 नम्बर बंगले पर मुख्तार अब्बास नकवी साहब से मिलने पहुँचे पर साहब के वहां होने के बावजूद (साहब यहां नहीं हैं) कह कर वापस भेज दिया।
  यहाँ से हम चूरू सांसद जनाब राहुल कस्वां से 8 फिरोजशाह रोड नई दिल्ली में मिले उनको अल्पभाषा आयुक्तालय  की स्थिति सुधारने,आयुक्त की नियुक्ति करने संबंधित ज्ञापन दिया।
वहां से पैदल ही इंडिया गेट होते हुये 24 अकबर रोड पहुँचे।
4 :35 मिनट पर हम इमरान परतपगढ़ी साहब से मिले।
  उन्हीने यकीन दिलवाया की 30 सितंबर तक आपका काम हो जायेगा।
इसके बाद दिल्ली से हम चूरू की तरफ निककर 2 बजे के करीब घर पहुंचे।

No comments:

Post a Comment