*नियमित नही होने तक डटे रहेंगे:संयुक्त संघर्ष समिति*
राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी के संयुक्त तत्वावधान में शहीद स्मारक जयपुर में अनिश्चित कालीन धरने का आज दूसरा दिन रहा।
संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान आज कोटा जिला व मालपुर टोंक के राजीव गांधी पैरा टीचर,शिक्षाकर्मी व मदरसा पैरा टीचर ने मिल कर राजस्थान सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की।
भारी तादात में धरने हेतु पहुंचे संविदा कर्मियों ने एक प्रस्ताव पारित होकर नियमित करने की मांग की।
कल दिनांक 17 अक्टूबर को भी धरना अनवरत रहेगा जिसमे अलवर व जयपुर जिले के तीनों कैडर के संविदा कार्मिक परिवार सहित शामिल होंगे ।
इस धरने में शमशेर भालू खान के साथ खम्मा राम चौधरी आजम खान पठान जोधपुर नदीम सिद्दीकी इमरान खान दौसा अनवर खान,परवीन,सलमा बानो,शन्नो बानो, महावीर प्रसाद, इरशाद खान आदि लोग शामिल रहे
संयुक्त संघर्ष समिति
राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी।
No comments:
Post a Comment