दो बार की कवायद के बाद राजस्थान सरकार ने पुनः सुधार हेतु पहले 10% अनुपात अंतर के स्थान पर अब 15% अनुपात अंतर का आदेश जारी कर दिया है।
स्थानीय निकायों का पुनर्सीमांकन का काम पुनः शुरू किया जा रहा है। जब झुंझुनू नगर परिषद 20 से अधिक गांवों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव दे सकती है तो चूरू नगर परिषद, चूरू में मिल चुके गांव डाबला, रामसरा, खांसोली और गाजसर को शहरी क्षेत्र में शामिल करने से क्यों कतरा रही है। वर्तमान सीमा में संशोधन कर नए क्षेत्र शामिल करने चाहिए।
खांसोली आबादी 3434
रामसरा 1900 लगभग
डाबला 400
गाजसर 2100
इस में 10 वार्ड चूरू में और बढ़ सकते हैं।
नगर परिषद वार्ड पुनर्सीमांकन 2025 एक नजर -
चूरू लोकेशन कोड - 0810200484800468
जनसंख्या (जनगणना 2011 -
01.आंतरिक क्षेत्र - 119856
बाहरी क्षेत्र - 301
02. रामसरा - 187
03. गाजसर - 114
कुल जनसंख्या - 120157
(स्त्रोत - जिला हैंडबुक census 2011)
कुल नगर परिषद क्षेत्रफल - 41 KM
Sc population - 11833
St population - 355
Sc -St % - 9.85
22.11.2024 के दिशा-निर्देश :-
नववगठित नगरपालिकाओं एवं जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है, उनके आम चुनाव हेतु नगरपालिका में वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर वार्ड की संख्या एवं परिसीमाकंन के संबंध में स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार के अनुदेश पत्रांक - एफ. 10 () चुनाव / जन/स्वाशा./2024/6079 दिनांक 22.11.2024 के अनुसार निर्देश -
1. प्रत्येक नगरपालिका में वार्ड, नगरपालिका हेतु निर्धारित सीटों के अनुरूप होंगे।
2. यह संभव नहीं है कि सभी वार्डों की जनसंख्या का अनुपात समान हों इसलिए इसके समायोजन हेतु आनुपातिक सीमा से जनसंख्या 10 प्रतिशत अधिक हो सकती है अथवा 10 प्रतिशत कम हो सकती है। किसी भी परिस्थिति मे सीमा का उल्लंघन नहीं करें।
3. वार्डो की सीमाएँ जहां तक संभव हो सड़क या गली के आधार पर निर्धारित की जायें और यदि इससे वार्ड का अनुपात बिगडता हो तो वार्ड रेखा काल्पनिक भी रखी जा सकती है।
4. नगरपालिका के वार्डों को बनाते समय यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी क्षेत्र वार्ड में से छूटे नहीं।
5. वाडों को इस प्रकार बनाएं जिससे कि वार्ड लम्बे एवं सड़कनुमा नहीं हो तथा यह भी ध्यान रखें कि किसी वार्ड में कोई पॉकेट नहीं बने।
6. वार्डों का गठन इस प्रकार करें कि एक ही मकान दो वार्डो में विभाजित नहीं हों।
7. बड़े शहरों में विधानसभा बाउण्ड्री को नहीं तोडा जाये तथा दो विधानसभा क्षेत्रों की बाउण्ड्री का एक वार्ड नहीं बनाया जायें।
8. नगरपालिका के वार्डो को पूर्ण रूप से पुलिस थाने की सीमा के साथ इस प्रकार बनाये ताकि पूरा वार्ड एक ही थाने की सीमा में रहे। एक वार्ड दो अलग-अलग पुलिस थाने की सीमा में विभाजित नहीं हो।
9. नगरपालिका के वार्डों को यथा संभव विकास प्राधिकरण/नगर विकास न्यास के साथ इस प्रकार रखा जावे कि सम्पूर्ण वार्ड एक ही जोन में रहे।
10. नगरपालिका के वार्डों के गठन को उपायुक्त पुलिस के क्षेत्राधिकार के संबंध में इस प्रकार रखें ताकि एक वार्ड अलग-अलग पुलिस उपायुक्त/पुलिस स्टेशन में नहीं रहें।
11. नगरपालिका वार्डों के गठन में उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर के क्षेत्राधिकार को भी ध्यान में रखते हुए इस प्रकार पुनर्गठित करें ताकि सम्पूर्ण वार्ड एक ही क्षेत्राधिकार में रहे तथा उसमें पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी एवं डिस्कॉम के अभियन्ताओं के क्षेत्राधिकार के साथ भी समानता बनी रहें।
12. वार्डों का संख्याकन नगरपालिका में वार्डों का संख्याकन नगरपालिका के उत्तर पश्चिमी कोने से एन्टी-क्लॉकवाईज प्रारम्भ करते हुए चक्रीय क्रम से करें।
13. उक्त वार्डो के आरक्षण हेतु राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 बनाये गये है, आरक्षण उक्त नियमों के अनुसार किया जायेगा। वार्डों के संख्याकन एवं महिला आरक्षण आदि का कार्य राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियमों के प्रावधानों के अनुरूप किया जाना है।
14. वार्ड प्रस्ताव की 5 प्रतियां (प्रारूप "क" ख, ग (नक्शा) में तैयार की जावेगी। (प्रति संलग्न है)
जिसमें
अ. अधीक्षक राजकीय केन्द्रीय मुद्रणालय, जयपुर को राजपत्र विशेषांक में प्रकाशन हेतु विशेष वाहक द्वारा प्रेषित की जावेगी।
ब. सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, राज. जयपुर।
स. संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी
नगर परिषद चूरू -
नव गठन वर्ष 2019 वर्ष 2025
चूरू नगर परिषद में गठित वार्डों की स्थिति मय आबादी के घर से के घर तक
पेज 07
पेज 08
पेज 09
पेज 10
पेज 11
वार्ड - आबादी - अंतर निर्देश 2
2019 - 2025 - 5 वर्ष का अंतर
01 - 1883 - 2376 - +493 +35002 - 1830 - 2716 - +886 +700
03 - 1952 - 2685 - +733 +665
04 - 1816 - 2274 - +458 +250
05 - 1852 - 2163 - +428 +143
06 - 2005 - 2280 - +275 +260
07 - 2086 - 2148 - +062 +120
08 - 1888 - 2731 - +843 +711
09 - 2005 - 1668 - - 337 -360
10 - 2268 - 1848 - - 420 -228
11- 1616 - 2385 - +769 +365
12 - 2200 - 2530 - +330 +510
13 - 2212 - 2453 - +241 +433
14 - 2274 - 2473 - +199 +453
15 - 2369 - 2427 - - 058 +207
16 - 1741 - 2025 - +284 +005
17 - 2275 - 2995 - +720 +975
18 - 2132 - 2668 - +536 +648
19 - 1884 - 1354 - - 538 -670
20 - 2272 - 1420 - - 852 -600
21 - 2168 - 1975 - - 193 -045
22 - 2147 - 1667 - - 480 -360
23 - 2005 - 2250 - + 245 +230
24 - 1904 - 1565 - - 339 -460
25 - 2255 - 2270 - +015 +250
26 - 1948 - 1235 - - 713 -785
27 - 1795 - 1464 - - 331 -560
28 - 2114 - 1922 - - 192 -102
29 - 2229 - 1769 - - 460 -250
30 - 2036 - 2176 - +140 +156
31 - 1874 - 1895 - - 021 -120
32 - 2211 - 2214 - +003 +194
33 - 2069 - 2265 - +196 +245
34 - 1822 - 1959 - - 137 -061
35 - 1861 - 2327 - +466 +207
36 - 1782 - 1514 - - 268 -506
37 - 1992 - 1695 - - 327 - 325
38 - 1734 - 2084 - +350 +064
39 - 1877 - 2159 - +282 +139
40 - 2193 - 1812 - - 381 -208
41 - 1813 - 2138 - +325 +118
42 - 2258 - 1562 - -696 - 458
43 - 1652 - 1303 - - 349 -713
44 - 1676 - 1618 - - 058 -402
45 - 1810 - 1943 - +133 -077
46 - 2179 - 2555 - +376 +535
47 - 2031 - 2438 - +407 +418
48 - 1761 - 2160 - +399 +140
49 - 1857 - 1857 - 000 -163
50 - 1802 - 1528 - -274 -508
51 - 1782 - 1388 - -394 -632
52 - 1708 - 1716 - +008 -304
53 - 2182 - 1478 - -704 -532
54 - 1966 - 1155 - -851 -865
55 - 2245 - 2270 - +025 +250
56 - 2068 - 1917 - -151 -103
57 - 2233 - 2636 - +403 +616
58 - 2334 - 1857 - -477 -163
59 - 1881 - 1414 - -467 -606
60 - 2042 - 1457 - -585 -563
कुल -
01. जनगणना 2011 के अनुसार - 119816
02. वर्ष 2019 के गठन अनुसार - 119846
03. वर्ष 2025 के पुनर्सीमांकन अनुसार - 119556
04. स्वा.शा. विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार - 120157
चूरू नगर परिषद मतदाता (जनवरी 2025 अनुसार) -
Sr. बूथ - मतदाता वोट 2019 वार्ड
नंबर 2025 चुनाव
01. 100 - 1399
02. 101 - 1510
03. 102 - 1073 1561
04. 103 - 847
05. 104 - 1468
06. 105 - 1366
07. 106 - 1295 1652
08. 107 - 1436
09. 108 - 1339
10. 109 - 1165 1877
11. 110 - 1155 1120
12. 111 - 1419 1570
13. 112 - 1371 2385
14. 113 - 1405
15. 114- 1336 1853
16. 115 - 1145
17. 116 - 1074 1540
18. 117 - 1248
19. 118 - 1362
20. 119 - 1092
21. 120 - 1092
22. 121 - 1004
23. 122 - 922
24. 123 - 1275 1490
25. 124 - 1242
26. 125 - 1183
27. 126 - 930
28. 127 - 1086
29. 128 - 1463 1450
30. 129 - 1209 1289
31. 130 - 1314
32. 131 - 1103 0926
33. 132 - 0884
34. 133 - 1103
35. 134 - 1468
36. 135 - 1363
37. 136 - 1368
38. 137 - 1438
39. 138 - 1188
40. 139 - 1078
41. 140 - 1489
42. 141 - 1214
43. 142 - 1326
44. 143 - 1282
45. 144 - 1113
46. 145 - 1110
47. 146 - 1075
48. 146 - 1075
49. 147 - 1269
50. 148 - 1456
51. 149 - 1399
52. 150 - 1462 917
53. 151 - 1194
54. 152 - 1348
55. 153 - 1481
56. 154 - 1378
57. 155 - 978
58. 156 - 742
59. 157 - 1489
60. 158 - 1514
61. 159 - 830
62. 160 - 1444
63. 161 - 1297
64. 162 - 1116
65. 163 - 1006
66. 164 - 1397
67. 165 - 1207
68. 166 - 1252
69. 167 - 1298
70. 168 - 1240
71. 169 - 1416
72. 170 - 1516
73. 171 - 1447
74. 172 - 1420
75. 173 - 1343
76. 174 - 1131
76 बूथ - मतदाता
दिनांक 21 जनवरी 2025 पुनर्गठन अनुसार -
पुनर्सीमांकन (प्रपत्र क), नगरपरिषद चूरू
सामान्य आपत्ति -
बिंदु संख्या 01 - किसी वार्ड के पुनर्सीमांकन की आवश्यकता एवं औचित्य नहीं दिया गया है।
बिंदु संख्या 02 - वार्डों में जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या में कमी या वृद्धि क्यों की जानी है का औचित्य नहीं दिया गया है।
बिंदु संख्या- 03 चूरू नगर परिषद की आबादी वर्ष 2011 के अनुसार (दिशा - निर्देशों में अंकितानुसार) 120157 है, और मतदाता जनवरी 25 के अनुसार हैं। बिंदु संख्या 02 की अवहेलना कर आनुपातिक जनसंख्या 2002.61 होनी चाहिए, जिसमें 10% अधिक या कम किया जा सकता है। आयुक्त नगर परिषद चूरू ने कई वार्ड में अति न्यून जनसंख्या (लगभग) 1100 (50% कम) और अन्य वार्डों में अत्यधिक (35% अधिक) जनसंख्या को सम्मिलित करने का औचित्य नहीं है। नगर परिषद सीमा के सभी नागरिकों को अपना पार्षद चुनने हेतु समान अवसर नहीं दिए जा रहे हैं। प्रस्तावित नवगठन से कुछ वार्डों में एक ही जनसंख्या कुछ वार्डों में दो को मिलने पर भी अधिक है।
यह भेदभाव समानता के एवं अवसर की समानता के अधिकार का उल्लंघन है।
अतः सामान्यतः 60 वार्ड संख्या का कुल जनसंख्या में भाग दे कर लगभग समान संख्या के वार्डों का गठन किया जाना उचित होगा।
बिंदु संख्या- 04 इस प्रस्तावित पुनर्सीमांकन के अनुसार अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय की बहुलता वाले क्षेत्रों के वार्ड दुर्भावनापूर्ण तरीके से बड़े किए गए हैं जो भारतीय संविधान की धारा का साफ तौर से उल्लंघन है।
अतः पूरी जनसंख्या को यथोचित समान भागों में वितरित करते हुए नए वार्डों का गठन किया जाना उचित है।
बिंदु संख्या- 05 चूरू की आबादी 2011 के मुकाबले अत्यधिक बढ़ी है। गांवों से भी परिवार आ कर शहर में बसे हैं।
बिंदु संख्या - 06 आयुक्त नगर परिषद चूरू द्वारा प्रस्तावित पुनर्सीमांकन में भोगौलिक स्थिति को आजरंदाज किया गया है।
बिंदु संख्या - 07 नव सीमांकित वार्डों के ड्राफ्ट नक्शे का नोटिस बोर्ड पर प्रकाशन नहीं किया गया है जिस से वास्तविक स्थिति का पता चलना कठिन है। नगर परिषद चूरू द्वारा राज्य सरकार द्वारा 10% से अधिक छेड़छाड़ नहीं करने के दिशा - निर्देशों की पूर्णतया अवहेलना की गई है, वार्डों में 60% से अधिक फेरबदल किया गया है। निर्देश संख्या 14 की अवहेलना की गई है।
बिंदु संख्या - 08 नगर परिषद चूरू की इस छेड़छाड़ से अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु निर्धारित रोस्टर प्रणाली छिन्न - भिन्न हो जायेगी तथा पूर्व में आरक्षित वार्ड ही दोबारा आरक्षित होंगे। इस से अनुसुचित जाति के मतदाता जो अन्य वार्डों में निवास कर रहे हैं, आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाएंगे। गत नगर परिषद चुनाव में वार्ड नं. 31, 46, 47, 49, 50, 53 को नियमानुसार आरक्षित किया गया था, अब पुनर्सीमांकन के कारण रोस्टर प्रणाली के आधार से वार्ड नं. 5, 20, 21, 30, 51, 52 आरक्षित होने थे, जो इस प्रस्तावित पुनर्सीमांकन के कारण वार्ड 5, 20, 21, 30, 51, 52 को आरक्षण का लाभ मिलना, के मतदाता आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
बिंदु संख्या - 09 राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद (सीमा क्षेत्र को नहीं घटाने - बढ़ाने हेतु) ढाणी पीनारा वार्ड नं 59 के निवासीयों को चूरू नगर परिषद सीमा से बाहर कर दिया गया है यह ढाणी जनगणना 2011 के अनुसार चूरू नगर परिषद में सम्मिलित है। निर्देश संख्या 04 की अवहेलना की गई है।
बिंदु संख्या - 10 जनगणना 2011 के आंकड़ों में बदलाव - चूरू की जनगणना 2011 में 119816 थी और इसी आधार पर सन 2019 में 60 वार्डों का गठन किया गया था। आयुक्त नगर परिषद चूरू ने जनसंख्या 119816 के स्थान पर 119556 (260 कम) दिखाई गई है।
बिंदु संख्या - 11 वार्डों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। यदि संख्या नहीं बढ़ाई जाती है तो पुनर्सीमांकन असंगत प्रतीत होता है।
अतः या तो पुनर्सीमांकन रद्द किया जावे अथवा आनुपातिक आधार पर समान जनसंख्या सम्मिलित करते हुए वार्डों का पुनर्सीमांकन किया जावे।
चूरू नगर परिषद में वर्ष 2019 के नव गठन (वार्ड संख्या 45 से बढ़ा कर 60 की गई) व प्रस्तावित पुनर्सीमांकन 2025 का तुलनात्मक विवरण -
तुलनात्मक विवरण -
वार्ड नंबर - 01
वर्तमान वार्ड - 2019
आबादी - 1883
उत्तर में नगरपरिषद सीमा आईटीआई भवन से दक्षिण में गोगामेडी के पास सुरेश गोकुलचन्द प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में रतनलाल सोनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में सत्यनारायण सैनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में लक्ष्मीनारायण बरोड़ के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम से दक्षिण में शिव मन्दिर को शामिल करते हुए दक्षिण में रमजान कुरैशी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सिद्धेश्वर महादेव तिरुपति बालाजी मन्दिर को शामिल करते हुए पश्चिग में मस्जिद सैयदना व दरगाह नबीशाह को शामिल करते हुए पश्चिम में इण्डियन आर्ट पैलेस से उत्तर में राजेश इन्डस्ट्रीज (अशोक जांगिड) को शामिल करते हुए पश्चिम में जलदाय विभाग कार्यालय को शामिल करते हुए पश्चिम से दक्षिण में जिला कारागृह भवन को शामिल करते हुए दक्षिण में पंखा सर्किल से पश्चिम में आदर्श विधा मन्दिर भवन को शामिल करते हुए पश्चिम में सरदारशहर रोड से नगरपरिषद् सीमा तक।
प्रस्तावित वार्ड - 2025
आबादी - 2339
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से दक्षिण में आपणी योजना, पंचायत समिति, जिला जेल भवन, एफसीआई गोदाम व काली कमली बाबा आश्रम को शामिल करते हुए पंखा सर्किल से दक्षिण में कब्रीस्तान से दक्षिण से पश्चिम में दरगाह तोकिर हसन से पश्चिम में कृषि उपज मण्डी से पश्चिम में बेकरी हाउस ईनायत खां मास्टर से पश्चिम में साजीद खां से पश्चिम में साजीद छिंपा के मकान से पश्चिम में नगरपरिषद सीमा तक।
आपत्ति -
वार्ड - 02
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1830
भालेरी रोड पर बगड़िया गैस गोदाम से पूर्व में बनवारी लाल सोनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में 'मोहिदीन खां कायमखानी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में बहर के बालाजी मन्दिर को शामिल करते हुए दक्षिण में महावीर प्रसाद प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए, पूर्व में नानू खां सामवखानी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में महालक्ष्मी ज्वैलर्स शोरूम को शामिल करते हुए पूर्व में पारखों के नोहरे से उत्तर में नोहरे को शामिल करते हुए पश्चिम में इन्द्रचन्द शर्मा के चक्कीवाले मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में प्रेम प्रकाश महेश्वरी से उत्तर में शंकरलाल महावीर प्रसाद के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में छोगजी निवास (संजय दाराराम सैनी) के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में राजकुमार सैनी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में ईदूल हसन अंसारी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मैनूदीन खां कायमखानी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में श्री सूर्य पुत्र शनीदेव मन्दिर को शामिल करते हुए उत्तर में नेक मोहम्मद सोलंकी की पौक्ट्री को शामिल करते हुए पश्चिम में गरीब नवाज स्टोन फैक्ट्री को शामिल करते हुए भालेरी रोड से दक्षिण में बगडिया गैस गौदाम तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2716
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से दक्षिण में भालेरी रोड़ पर जलदाय विभाग कार्यालय से पूर्व में राजेश इन्डस्ट्रीज (अशोक जांगिड़) से दक्षिण में इण्डियन आयल पैलेस से पूर्व में दरगाह नूर नबी मस्जिद सैयदना से पूर्व में तिरुपति बालाजी मन्दिर व सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर से उत्तर में जाकिर खां कायमखानी के मकान से उत्तर में लीलाधर औझा के मकान से नेमीचनद सैनी के मकान से पूर्व में सुरेश गोकुलचन्द प्रजापत के मकान से उत्तर में आईटीआई भवन से नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 03
पुनर्गठन 2019
आबादी - 1952
पंखा रोड़ पर सावड़ा कॉलोनी के सामने औझों के बालाजी के मन्दिर की दक्षिणी पश्चिमी कोने की दुकान से पूर्व में जौहरी सागर क्रॉस रोड़ से उत्तर में जौहरी सागर तालाब को शामिल करते हुए पश्चिम में लोहियों की बगीची को शामिल करते हुए पश्चिम में ओमप्रकाश चौधरी के मकान से पश्चिम में अरविन्द कुरडाराम सैनी को मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मंगलूराम मोहनलाल सैनी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में नूरदीन सिक्का से दक्षिण में भागीरथ सिंह धायल से.नि, का.अ. के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में पट्टियों वाली खाली जमीन को शामिल करते हुए दक्षिण में सोहनलाल गोस्वामी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में पवन कुमार शर्मा एडवोकेट के मकान से पूर्व से दक्षिण में सत्य नारायण दुधवेवाला के मकान से दक्षिण में औझों के बालाजी के मन्दिर की कोने वाली दुकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2685
उत्तर में भालेरी रोड़ पर जेल भवन के सामने जलदाय विभाग कार्यालय के पास गरीब नवाज स्टोन फैक्ट्री से दक्षिण में बगडिया गैस गोदाम से ताराचन्द कुल्हरी की दुकान (नारायण मिष्ठान भण्डार) से पूर्व में मलसीसरिया सिरोहा मार्केट से उत्तर में मुंशी खां मोयल के मकान से नानी बाई मड़दा स्कूल के खेल मैदान से उत्तर में सुभाष प्रजापत से उत्तर में मुबारिक लुहार से उत्तर में सोमासी हाउस भागीरथ सिंह राठौड़ के मकान से पश्चिम में दाराराम छोगजी सैनी के मकान से उत्तर में राजकुमार मोहनलाल सैनी के मकान से पश्चिम में ईदूल हसन अंसारी के मकान से पश्चिम में विश्वकर्मा वुड इंडस्ट्रीज प्लाट नं. 1ए से उत्तर में प्लाट संख्या 06 से पश्चिम में गरीब नवाज स्टोन फैक्ट्री तक।
वार्ड नंबर - 04
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1816
पश्चिम में नगरपरिषद् सीमा में पूर्व में कृषि उपज मण्डी स्टेडियम कब्रीस्तान को शामिल करते हुए उत्तर में सर्किट हाउस को शामिल करते हुए पूर्व में नवाब अली जीतू खां कायमखानी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में किकोरी लाल प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में रामेश्वर लाल प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में आलम अली खां के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में बाबू खां चायवाले के मकान को शामिल करते हुए पंखा रोड क्रॉस करके दक्षिण में टाक हार्डवेयर एवं वर्क शोष (रफीक तेली) से दक्षिण में निसार खां मोयल के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मेघवाल शमशान भूमि को शामिल करते हुए पश्चिम में रोड़ क्रॉस करके तकिया तोकिल हसन स्टेडियम कबीस्तान कृषि उपज मण्डी समिति से पश्चिम में मंगलूराम स्वामी के खेत को शामिल करते हुए पश्चिम में नगर परिषद सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2274
बालाजी चौक में अरविन्द कुमार कूरडाराम सैनी के मकान से उत्तर में मंगतूराम मोहनलाल सैनी के मकान से पश्चिम में लेखराज सोनी के मकान से दक्षिण में महालक्ष्मी ज्वैलर्स शोरूम से पूर्व में दादाबाड़ी से पूर्व में जौहरी सागर रोड़ से पम्प हाउस से पश्चिम में अरविन्द कुमार कूरडाराम सैनी के मकान तक।
वार्ड नंबर - 05
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1852
महबूब खां नूरदीन खां सर्वा के मकान से पूर्व में बजीर खां सरखेल के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में नब्बू खां गोयल पटवारी की जमीन से पश्चिम में कालू खां की चक्की को शामिल करते हुए उत्तर में महनू खां गोयल के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में हबीब वां सरखेल के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में गुलाम मो वां चौहान के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में गणेशा राम मेघवाल के मकान से उत्तर में मेघवालों की धर्मशाला को शामिल करते हुए पश्चिम में स्कूल नं 14 से उत्तर में स्कूल नं. 14 के खेल मैदान को शामिल करते हुए पश्चिम में आजम अली खां घायल के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में बसीर खां मोयल के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में रोड क्रॉस करके याकूब सोलंकी की करते हुए दक्षिण में महबूब खां सर्वा के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2163
पंखा सर्किल पर कादर खां जोईया की दुकान से दक्षिण में ताज मोहम्मद खां मोयल (मोयल स्टोन स्पलायर्स) की दुकान से पूर्व में मदिना मुसाफिरखाना से पूर्व में वजीर खां सरकेल के मकान से उत्तर में नवी बक्स खां मोयल की जमीन से पश्चिम में कालू खां की आटा चक्की से उत्तर में महनू खां मोयल के मकान से उत्तर में रहमतउल्ला हबीब खां सरकेल के मकान से पश्चिम में रफीक लाल मोहम्मद सोलंकी से उत्तर में गणेशाराम गीगाराम मेघवाल से उत्तर में भंवरलाल गोवर्धन ब्राहमण से पश्चिम में बनवारी लाल बाबुलाल बजाड़ से दक्षिण में आमीन हुसैन सिरोहा से दक्षिण में सबीर खां चीनू खां मोयल के मकान से पश्चिम में पंखा सर्किल पर कादर खां जोईया की दुकान तक।
वार्ड नंबर - 06
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2005
पंखा रोड़ पर बागला स्कूल खेल मैदान के पश्चिम में लोहिया के कुए की बाड़ी के उत्तरी पूर्वी कोने से पश्चिम में पंखा रोड से सातड़ा कॉलोनी को शामिल करते हुए स्कूल नं. 14 के सामने पूर्वी खाली प्लॉट को शामिल करते हुए दक्षिण में सीताराम मेघवाल के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में शंकरलाल गणेशाराम मेघवाल के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मदनलाल माली से दक्षिण में धन्नाराम केशराराम मेघवाल के मकान से पूर्व में यासीन खां अखाण के मकान से दक्षिण में ईलाही बक्श खां जोईया के मकान से पूर्व में कालू तेली गोरी से उत्तर में साबीर खां महनूं खां चौहान की पट्टी वाली जमीन को शामिल करते हुए उत्तर में चन्दन शिवभगवान लंबर के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में महेन्द्र भगवानाराम जांगिड़ के मकान, को शामिल करते हुए उत्तर में गिरधारी लाल तंवर के बाड़े से पश्चिम में बनवारी लाल सैनी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में लोहिया के कुए की बाड़ी के उत्तरी पूर्वी कोने तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2280
पंखा रोड़ पर लोहियों के कुऐ की बाड़ी के उत्तरी पूर्वी 6 कोने पर राजकुमार मोहनलाल सैनी की दुकान से पश्चिम में लक्ष्मीनारायण बागला के बगीचें के उत्तरी-पश्चिमी कोने पर बालाजी मन्दिर से पश्चिम में स्कूल नं. 04 से अब्दुल हमीद मोयल के मकान से दक्षिण में अयुब निजामुदीन सोलंकी के मकान से पूर्व में गोगाजी महाराज के मन्दिर से पूर्व में पप्पू मेघवाल के मकान से दक्षिण में राजेन्द्र शंकरलाल बजाड़ के मकान से द्यनेश गणेश शिवकुमार सैनी के मकान से दक्षिण में जैसाराम धानिया के मकान से पूर्व में कालू खां अखाण के मकान से दक्षिण में ईलाहीबक्स खां जोईया के मकान से पूर्व में दाउद अली नाई पूर्व पार्षद के मकान से उत्तर में बुधाराम भगवानाराम जांगिड़ के मकान से उत्तर में गिरधारी लाल तंवर के प्लाट से पश्चिम में बनवारी लाल सैनी (जलदाय विभाग) से उत्तर में लोहिया के कुऐ से उत्तर में राजकुमार मोहनलाल सैनी की दुकान तक।
वार्ड नंबर - 07
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2086
पंखा रोड़ पर बागला स्कूल खेल मैदान से पूर्व में नूरदीन मणियार के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में बच्छराज बोथरा महावीर प्रसाद प्रजापत की पान की दुकान को शामिल करते हुए पश्चिम में ईशा अब्दुल गनी चौहान के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में ईशाक हाजी रहिम बक्स के मकान को शामिल करते हुये पश्चिम में फैज मोहम्मद नाई के मकान को शामिल करते हुये उत्तर में बागला स्कूल खेल मैदान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2148
पंखा रोड़ पर दादाबाड़ी के सामने बागला स्कूल खेल मैदान से दक्षिण में मुकेश भंवरलाल के मकान से (सरिता कुंज) से पूर्व में नंदलाल राकसिया के मकान से दक्षिण में शमशेर खां दिलावरखानी के मकान से दक्षिण में लतीफ मकबुल नाई के मकान से मस्जिद तेलियान के सामने प्लाट से पूर्व में गुलाम रसूल कुकड़ा के मकान से पूर्व में महावीर कुरड़ाराम प्रजापत की दुकान नई सड़क से उत्तर में अब्बास फकरूदीन मणियार के मकान से पश्चिम में पंखा रोड़ पर दादाबाड़ी के सामने बागला स्कूल खेल मैदान तक।
वार्ड नंबर - 08
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1888
इब्राहिम राजगड़िया के मकान से पूर्व में जनाता होटल पंचायत तेलियान (स्कूल नं. 11) से उत्तर में असलम हाजी यासीन के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में अकबर यासीन छिंपा के मकान से पश्चिम में गुलाम मो. लिलगर के मकान से दक्षिण में लाल खां चायल के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में दिलावरखानी हाउस हाजी मोती खां मोहम्मद अली खां को मकान को शामिल करते हुये पश्चिम में उमर खां मामदी खां पठान के मकान को शामिल करते हुये दक्षिण में सादुल्ले खां मलवाण के मकान को शामिल करते हुये पूर्व में उत्तर में इब्राहिम राजगड़िया के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2731
तेलियों की मस्जिद के पास शोकत अली मलनस के मकान से दक्षिण में अब्दुल रजाक दीन मोहम्मद तेलीके मकान से पश्चिम में असगर दूंगा के मकान से दक्षिण में सकिल चौहान से पूर्व में लिलगरों की मस्जिद से दक्षिण से पूर्व में संकड़ी गली से पूर्व में जाफर लीलगर के मकान से दक्षिण से पूर्व में मंगनी सागर कुऐं की बाड़ी से उत्तर में विजय सिंह कोठारी के मकान से पश्चिम में तेलियों की मस्जिद से उत्तर में गुलाब खां दिलावरखानी के मकान से पश्चिम में महमुद खां दिलावरखानी के मकान से दक्षिण में मस्जिद तेलियान के पास शोकत अली मलनस के मकान तक।
तेलियों की मस्जिद के पास शोकत अली मलनस के मकान तक
वार्ड नंबर - 09
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2005
जनता होटल के सामने गुलाम हुसैन सोलंकी के मकान से पश्चिम में तेलियों की मस्जिद के पास शौकत अली मलनस के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में अब्दुल रजाक दीन मी तेली के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में असगर दूंगा के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में शकिल चौहान के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में रमजान दूंगा तेली के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में हाजी मরণ सिलगर से पूर्व में सिलचरों की मस्जिद को शामिल करते हुए उत्तर में सलीम तेरहाहजारिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में वाईट हाउस भो. बिलाल. मो. हुरीन चौहान के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में जनता हॉटल के सामने गुलाम हुसैन सोलंकी के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1668
फूले खां बहलीम के मकान से दक्षिण में आसिफ हिदायत खां सामदखानी के मकान से पूर्व में रफीक सलमुदीन काजी के मकान से दक्षिण में बाबु लुहार की दुकान मकान से पूर्व में भरतिया रोड़ से नई सड़क पर अब्दुल रहमान काजी की दुकान से उत्तर में पूर्णमल नाई की जमीन से पूर्व में नजीर की टाल गोरीशंकर मण्डावेवाला के प्लाट से पश्चिम में बठन्डापीर दरगाह से उत्तर में संकडी गली से पश्चिम में शोकत चौहान के मकान से पश्चिम में सदीक तुगलक शिक्षा विभाग के मकान से फूले खां बहलीम के मकान तक।
वार्ड नंबर - 10
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2268
नई सड़क पर विजय सिंह कोठारी के मकान से पश्चिम में युसुफ खिलजी से पश्चिम में जमालदीन मण्डावरिया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में गुलाम हुसैन मण्डावारिया के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में शौकत अली अलादीन चौहान को मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सदीक तुगलक तेली शिक्षा विभाग के गकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मुस्ताक काजी चिकित्सा विभाग के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में हाजी गुलाम अली लुहार के मकान को शामिल करते हुए पूर्व से दक्षिण में बाबु तुहार के मकान को शामिल करते हुए भरतिया रोड से पूर्व में अब्दुल रहमान काजी की दुकान को शामिल करते हुए उत्तर में अमजद काजी के मकान को
शामिल करते हुए पूर्व में रमजान पोस्ट मैन के मकान से पूर्व में बाड़ी मगनी सागर
कुआं को शामिल करते हुए नई सड़क से उत्तर में विजय सिंह कोठारी के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1848
तेलियों की मस्जिद से दक्षिण में आमीन अली बक्स गोरी तेली के मकान से पश्चिम में बाड़ी मदिना मस्जिद से दक्षिण में रहीम खां जोईया के मकान से असलम खां जोईया के मकान से पश्चिम में अजीत खां चायल के मकान से महबुब खां चायल के मकान से नवाब अली खां जोईया के मकान से दक्षिण से असगर खां जोईया के मकान से पूर्व में शोकत खां अस्त अली खां चौहान के मकान से उत्तर से पूर्व में युसुफ खां चौहान के मकान से दक्षिण में जंगशेर खां बहलीम के मकान से पूर्व में हिदायत खां सामदखानी युसुफ खां बहलीम अयुब खां कायमखानी से पूर्व में मोहम्मद साबीर HY कुरेशी मंजील से उत्तर में तकिया भुरानशाह भवन से पूर्व में जमालदीन नब्बी बक्स तेली के मकान से उत्तर में तेलियों की मस्जिद से आमीन अली बख्श तेली गौरी के मकान तक।
वार्ड - 11
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1616
फूले खां कालू खां बहलीम के मकान से दक्षिण में आमीन गन्नी गुर्जर से दक्षिण में जाफर लीलगर के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सलीम पठान की पदिष्टयों थाली जमीन को शामिल करते हुए उत्तर में सबदल काजी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में मुमताज खां फौजी के मकान से उत्तर में लिलू सिराज काजी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में फूले खां कालू खां बहलीन के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2385
पंखा सर्किल से दक्षिण में हाजी शोकत अली व्यापारी के पट्टीवाले नोहरें से दक्षिण में मुस्कान डेन्टल क्लिनिक से पूर्व में सलमुदीन खां पटवारी के मकान से पूर्व से उत्तर में रजाक खां ताजू खां जोईया के मकान से दक्षिण में निजाम खां चौहान के मकान से युनुस खां जैनाण के मकान से पूर्व में लाल खां चायल के मकान से मोती खां के मकान से फारूक खां मोन्याण के मकान से उत्तर में आजम अली मालू खां मोयल के मकान से पश्चिम में घनश्याम सीताराम स्वामी के मकान से पश्चिम में पंखा सर्किल से दक्षिण में हाजी शोकत अली व्यापारी के पट्टीवाले नोहरें तक
वार्ड नंबर - 12
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2200
तेलियों की मस्जिद के दक्षिण में आमीन अली बक्स गौरी (तेली) के मकान से पश्चिम में मदीना मस्जिद व बाड़ी को शामिल करते हुए पश्चिम में अली मो. खां गोयल के मकान को शामिल करते हुए करते हुए पूर्व दक्षिण में गुलाम हुसैन जोईया के मकान को शामिल में असगर खां सुभान खां बहलीम के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में रफीक खां अस्त अली खां तिहाडीवाले से पूर्व में युसुफ गफुर खां मोदी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में सहनूं खां के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में हिदायत खां रूड़े खां के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में फूले खां की जमीन को शामिल करते हुए पूर्व में रफीक यासीन कुरैशी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में. भूरान शाह के तकिये से पूर्व में जमालदीन नयी बक्सा तेली के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में तेलियों की मस्जिद के दक्षिण में आगीन अली बक्ता गौरी (तेली) के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2530
पंखा सर्किल से दक्षिण में आर. के. होन्डा शोरूम से दक्षिण में आर्य एवं जनरल हॉस्पीटल से दक्षिण में श्यामजी बगडिया के खाली प्लाट सरस डेयरी वूथ नं. 02 से पूर्व में रणजीत सिंह सहारण के मकान से दक्षिण में शीला न्यू चूरू स्कूल ड्रेसेज दुकान से पूर्व में नेचर पार्क क्वालिटी फर्नीचर हाउस भरतिया रोड़ से पूर्व में पारख बालिका विधालय चूरू से उत्तर में शोकत खां जावदी खां चौहान फाकरू खां गफुर खां चौहान से उत्तर में असगर गुर्जर के मकान से पश्चिम में असगर खां सर्वा के मकान से रमजान खां जोईया के मकान से दक्षिण में नेचर पार्क आकाशवाणी से उत्तर में हाजी महनू खां जोईया के मकान से पश्चिम में पंखा सर्किल से दक्षिण में आर. के. होन्डा शोरूम तक।
वार्ड नंबर - 13
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2212
पंखे से उत्तर में हाजी शौकत अली नूर भी व्यापारी के पट्टी वाले नोहरे से पूर्व में सीताराम स्वामी के मकान से पूर्व में लाल खां हाकम अली नाई के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मनोहर खां जोईया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मुमताज खां जोईया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सलीम दिलावरखानी कोटेमाला के उत्तरी मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में भंवरू खां जैनाण के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में लाल खां चायल के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में आमीन खां जोईया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में नियामत खां मुकारब खां के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में रमजान खां जोईया के नोहरे को शामिल करते हुए पश्चिम में वाजिद खां सर्वा के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में गुलाम मो. खां अली खां नाक के मकान में शामिल करते हुए पश्चिम में शौकत अली यां झारियेवाला के मकान को शामिल करते हुए मैन रोड़ से उत्तर में हाजी शौकत अली नूर मो. व्यापारी के पट्टी वाले नोहरे तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2453
पश्चिम में नगररिषद सीमा से पूर्व में साजीद छिंपा के मकान के सामने आसिफ नाजमीन से पूर्व में मस्जिद अकबर से पूर्व में अल हासमी मस्जिद से पूर्व में वन विभाग की जमीन से पूर्व में ऐमन खां खानजादा के मकान से पूर्व में चौधरी धर्मकांटा से दक्षिण में बच्छावत अस्पताल से दक्षिण में विनोद गढ़वाल की दुकान से पश्चिम में रोड़वेज बस डिपो से पश्चिम में रमजान सोलंकी तेली के मकान से पश्चिम में अफलातून काजी के मकान से पश्चिम में नगररिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 14
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2274
पश्चिम में नगरपरिषद् सीमा से पूर्व में चौधरी धर्मकांटा भवन को शामिल करते हुए दक्षिण में रामलाल करयां हिरो होंडा कम्पनी भवन को शामिल करते हुए पूर्व में असगर खां एडवोकेट के प्लॉट को शामिल करते हुए दक्षिण से पूर्व में देवराज लाटा के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में लियाकत मनोहर खां जोईया के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मोहिदीन खां के प्लॉट को शामिल करते हुए पश्चिम में श्याम जी बगड़िया के प्लॉट को शामिल करके रोड क्रॉस करते हुए पश्चिम में हाकीम अली खां के मकान को शामिल करते हुए बच्छावत हॉस्पीटल के उत्तरी रास्ते से पश्चिम में नगरपरिषद सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2473
कलेक्ट्रेट से पंखा रोड़ पर बच्छावत अस्पताल के सामने कालेर ई-मित्र से दक्षिण में राजेन्द्र राठौड़ की कोठी से दक्षिण में डॉ. के.सी. शर्मा के मकान से पूर्व में नगरपरिषद कार्यालय भवन से पूर्व में बुधाराम अर्जुनराम सैनी से पूर्व में रतनगढिया ताड़ सेन्टर से उत्तर में शिव मन्दिर पूर्व में गोकुल प्रजापत से उत्तर में सदीक गन्नी मलनस तेली के नोहरें से पश्चिम में हाजी चिरागूदीन पूर्णमल स्वामी के मकान से पश्चिम में शारदा स्कूल भूमि विकास बैंक समाज कल्याण छात्रावास से उत्तर में इण्डियन टीटी कॉलेज से उत्तर में मॉर्डन बेबी हैप्पी सी.सै. स्कूल से पश्चिम में कालेर ई-मित्र तक।
वार्ड नंबर - 15
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2369
पश्चिम में नगरपरिषद् सीमा से पूर्व में केन्द्रीय बस स्टैण्ड से पूर्व में गढ़वाल स्टोर को शामिल करते हुए उत्तर में शहीद स्मारक से पूर्व में भंवरसिंह पूर्णसिंह राजपूत के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में इण्डियन प. स्कूल व पूजा आयुर्वेद व शीला न्यू स्कूल ड्रेसेज एण्ड टेलर्स दुकानों को शामिल करते हुए पूर्व में नेचर पार्क से पारख बालिका विधालय को शामिल करते हुए उत्तर में मासीन तारखेवाले शौकत चौहान) के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में इस्माईल गुर्जर के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में ईलाही बक्स खां के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम से दक्षिण में नेचर पार्क आकाशवाणी मॉडर्न बेबी स्कूल फिटनेस फैक्ट्री कालेर ई-मित्र को शामिल करते हुए पश्चिम में बच्छावत जीवन ज्योति अस्पताल को शामिल करते हुए पश्चिम में न.प. सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2427
नई सड़क पर बहादुर एस.पी. कोठी के पास महफूज काजी की दुकान से पश्चिम में पठान चौक भरतिया रोड़ मुस्ताक अली पठान के मकान से उत्तर में मुमताज काजी के मकान से पश्चिम में जाफर खां चौहान के मकान से उत्तर में पारख बालिका स्कूल के सामने अब्दुल रहमान मामदीवाला के मकान से भरतिया रोड़ से पश्चिम में रहमत मंजिल से उत्तर में बशार अल्लादीन चौहान हकीमवाला से उत्तर में शोकत अली इब्राहिम चौहान के मकान से पूर्व में भरतिया कुआ कोठी से उत्तर में महफूज काजी की दुकान तक
वार्ड नंबर - 16
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1741
हॉ केसी शर्मा के मकान से पूर्व में कार्यालय नगरपरिषद को शामिल करते हुए बुधराम अर्जुनराम सैनी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सन्तोष कुमार सैनी एडवोकेट के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में धारामा अतिकुंज) व बनवारी लाल प्रजापत सेवानिवृत का.अ. लोका के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सदीक गन्नी मलनस तेली के मोहरे को शामिल करते हुए पश्चिम में हाजी चिरागुदीन मणियार के मकान से उत्तर में पूर्णमल स्वामी के मकान को शामिल कराते हुए पश्चिम में शारदा विधालय भूमि विकास बैंक को शामिल करते हुए पश्चिम में समाज कल्याग छात्रावास को शामिल करते हुए उत्तर में श्री प्रभुदयाल सोनी रतननगर बाले के प्लाट को शामिल करते हुए पश्चिम में बनवारी लाल रणयां के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में डॉ. के.सी. शर्मा के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2025
नई सड़क पर खेमका पेट्रोल पम्प के सामने राजकुमार चोयल जांगिड़ के कारखाने से उत्तर में मोहनलाल गढ़वाल की दुकान से पश्चिम में धन्ने सिंह झांझडिया के मकान से पश्चिम में सतवीर पूर्णसिंह धायल के मकान से पश्चिम से उत्तर में यासीन सिकरिया के मकान से पश्चिम में फारूक काजी के मकान से दक्षिण में गोपाल प्रजापत के मकान से दक्षिण में आर.एस. खण्डेलवाल के मकान से पश्चिम में रामेश्वर पंवार के मकान से पश्चिम में पुष्पा कंवर मोहनसिंह राठौड़ घांघू हाउस के मकान से दक्षिण में कर्मवीर सिंह डूडी के मकान से दक्षिण में अहमद अली कायमखानी के मकान से कॉलेज ग्राउन्ड के उत्तरी रास्ते से पूर्व में हमीदा बेगम पूर्व विधायक के मकान से दक्षिण में मस्जिद नूर से पूर्व में राजकुमार चोयल जांगिड़ के कारखाने तक।
वार्ड नंबर - 17
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2275
नई सड़क पर एसपी बहादुर सिंह कोठी के पास महफूज काजी की दुकान से नई सड़क से दक्षिण में मो. अली मण्डावरिया के नोहरे को शामिल करते हुए पश्चिम में चौथमल जांगिड़ के मकान से उत्तर में धन्ने सिंह झाझडिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम से उत्तर में बाड़ी कुआं भरतियान व अली मो. नरभू, तेली के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सुल्तान जहान काजी के मकान से पश्चिम में बसीर अल्लादीन हकीमवाला के मकान से उत्तर में रहमत मंजील को शामिल करते हुए भरतिया रोड से पूर्व में पारख बालिका स्कूल के सामने (रतन सिंह) अब्दुल रहमान मामदीवाला के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में मुबारिक नन्दू काजी के मकान से पूर्व में असलम सरवर काजी के मकान से उत्तर में नयी शेर काजी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में उमर शौकत अगवान के मकान से दक्षिण में गुलाम हुसैन रोली के नोहरे को शामिल करते हुए भरतिया रोड से पूर्व में महफूज काजी की दुकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2695
पश्चिम में नगरपरिषद सीमा से पूर्व में सामुदायिक भवन से पूर्व में सैनिक कल्याण केन्द्र भवन से दक्षिण में डी. बी. अस्पताल से पूर्व में प्रभुदयाल शर्मा वैद्य के मकान से पूर्व में नन्दलाल जमालपुरिया के मकान से दक्षिण में लोहिया कॉलेज ग्राउन्ड के उत्तरी रास्ते से पूर्व में गोविन्द महणसरिया के दुकान मकान से दक्षिण में गोयनका धर्मशाला से पश्चिम में अम्बेडकर सर्किल से दक्षिण में कलेक्ट्रेट जय स्तम्भ पश्चिम में भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय से पश्चिम में कृषि भवन से पश्चिम में लाल मोहम्मद तेली के खेत से लिटिल फ्लॉवर स्कूल से पश्चिम में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 18
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2132
नई सड़क पर सावित्री देवी खेमका (बालाजी हार्डवेयर) भवन से नई सड़क से दक्षिण में गोयनका धर्मशाला को शामिल करते हुए कलेक्ट्रेट रोड़ से पश्चिम में रेस्ट हाउस (डाक बंगला) को शामिल करते हुए उत्तर में नर्सरी से पूर्व में लोहिया कॉलेज खेल मैदान को शामिल करते हुए उत्तर में करमवीर सिंह जूडी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में कर्णनाथ जोगी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में हुकमाराम चौधरी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में फारूक काजी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में यासीन अकबर सिकारिया के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में आरिफ तेली के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में पूर्णसिंह धायल के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में विश्वकर्मा चौक में अंगिरा फर्नीचर हाउस को शामिल करते हुए पूर्व में जगदीश प्रसाद जांगिड के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में नई सड़क पर सावित्री देवी खेमका (बालाजी हार्डवेयर) भवन तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2668
दक्षिण में नगरपरिषद सीमा से उत्तर में ऑवर ब्रीज रोड़ से नानूराम तंवर बैंकवाले के मकान से उत्तर में जलदाय विभाग कार्यालय से पश्चिम में कस्टम कार्यालय से पश्चिम में नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर भवन से पश्चिम में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 19
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1884
पश्चिम में नगरपरिषद् सीमा से लिटिल फ्लॉवर स्कूल लाल मोहम्मद तेली के खेत से पूर्व में कृषि भवन को शामिल करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शामिल करते हुए पूर्व में जय स्तम्भ से उत्तर में कलेक्ट्रेट कार्यालय को शामिल करते हुए उत्तर से पूर्व में पी.डब्लू डी. स्टोर को शामिल करते हुए उत्तर में सीताराम शर्मा कौशिक के मकान को शामिल करते हुए उत्तर से पूर्व में घनश्याम स्वामी के मकान को शामिल करते हुये उत्तर में लोहिया कॉलेज ग्राउण्ड के पश्धिनी रास्ते से नन्दलाल सैनी जमालपुरिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में शहीद स्मारक से पश्चिम में लाईन पुलिस से उत्तर में सैनिक कल्याण केन्द्र कार्यालय को शामिल करते हुए पश्चिम में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1354
दक्षिण में नगरपरिषद सीमा से उत्तर में गोर्वधन शंकरनाथ योगी के मकान से पश्चिम में अग्रसेन महाराज की मूर्ती से दक्षिण में सांवरमल स्वामी केशियर के मकान से उत्तर में हरिकृष्ण दाधिच की जमीन से पश्चिम में डॉ. के.एल. वर्धवानी के मकान से पश्चिम में अग्रसेन रेलवे फाटक को कोस करते हुए दक्षिण में रतननगर रोड़ ऑवर ब्रीज से दक्षिण में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 20
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2272
दक्षिण में रतननगर रोड़ पर नगरपरिषद् सीमा से उत्तर में ओवरब्रिज रोड से नानूराम तंवर बैंक वाले के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में जलदाय विभाग कार्यालय को शामिल करते हुए पश्चिम में कस्टम कार्यालय से पश्चिम में नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर भवन मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1420
अग्रसेन नगर रेलवे फाटक से पूर्व में सतपाल रणवां के मकान से पूर्व में अभिषेक राधेश्याम पाठक के मकान के दक्षिणी खाली प्लाट से पूर्व में गिरधारी लाल शंकरलाल योगी के मकान से उत्तर में सुरेश प्रजापत के मकान खेत से पश्चिम में श्री बैकुन्ठ मुक्तिधाम से पश्चिम में मरियम आशियाना से पश्चिम में अमजद खां जमालखानी के मकान से उत्तर में रनिंग रूम की पूर्वी संकड़ी गली से उत्तर में जीआरपी कार्यालय से पश्चिम में स्टेशन रोड़ पर न्योलीराम एण्ड संस पेट्रोल पम्प से दक्षिण में अग्रसेन नगर रेलवे फाटक तक।
वार्ड नंबर - 21
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2168
दक्षिण में नगरपरिषद् सीमा से उत्तर में गोवर्धन शंकरनाथ योगी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में अग्रसेन भगवान की मूर्ति के पास सांवरमल स्वानी वैशियर के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में गीता भवन को शामिल करते हुए पूर्व में महेन्द्र औकारमल प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में श्रीराम भारती स्कूल के पश्चिमी रास्ते से जीआरपी चौकी को शामिल करते हुए स्टेशन रोड से पश्चिम में न्योलीराम एण्ड सन्स पेन्ट्रोल पम्प को शामिल करते हुए दक्षिण में ऑवर ब्रिज को क्रॉस करते हुए रतननगर रोड़ से दक्षिण की तरफ नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1925
दक्षिण में नगरपरिषद सीमा से उत्तर में रामसरा रोड़ से बलवीर सिंह गोपालसिंह राजपूत के मकान से उत्तर में भंवरलाल नोरंगलाल बरोड़ (घांघू हाउस) से पश्चिम में बालाती मन्दिर की बाड़ी खेत से उत्तर में मस्जिद के पश्चिमी क्वाटर से उत्तर में रनिंग रूम की पूर्वी संकड़ी गली से उत्तर में आरएमएस कार्यालय से स्टेशन रोड़ से पूर्व में माल गोदाम गेट से दक्षिण में रेल लाईन से पूर्व में रेलवे गेट से दक्षिण तरफ धन्नाराम वकील के मकान से दक्षिण में सरला विपिन कुमार शर्मा के मकान से पूर्व में देवकरण शर्मा के मकान से दक्षिण में अमरचन्द नेमीवाल के मकान से पश्चिम में गोरीशंकर भवन हनुमान सिंह सहारण के मकान से दक्षिण में खारिया हाउस किशोर सिंह सहु के मकान से दक्षिण में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 22
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2147
अग्रसेन नगर के पूर्व में गिरधारी लाल शंकरनाथ योगी को मकान से पश्चिम में आसेन भगवान की मूर्ति से उत्तर में सांवरमल स्वामी कॅशियर के मकान से पूर्वी प्लॉट को शामिल करते हुए उत्तर में गृहस्थाश्रम हरिशंकर विश्वम्भर दयाल के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में श्रीराम भारती स्कूल को शामिल करते हुए उत्तर में आरएमएस कार्यालय को शामिल करते हुए स्टेशन रोड़ से पूर्व में इन्द्रमणी पार्क को शामिल करते हुए दक्षिण में रेलवे गेट क्रॉस करते हुए मन्नाराम सैनी एडवोकेट के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में विपिन कुमार कृष्णकान्त शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में बाबूलाल रिद्धकरण प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में रामसरा रोड पर गिरधारी लाल शंकरनाथ योगी के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1667
रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस चौकी से पूर्व में रामचन्द्र राजोतिया के कार्यालय परिसर से उत्तर में लोहिया कॉलेज हॉस्टल के पूर्वी रास्ते से पश्चिम में अब्दुल सतार महबुब खां दोलतखानी के मकान से उत्तर में मोहम्मद अनवर छोटू खां गोड़ के मकान से उत्तर में वात्सल्य बेबी केयर अस्पताल से पूर्व में फकीर मोहम्मद काजी के मकान से पूर्व में राजकुमार टोरमल प्रजापत के मकान से उत्तर में फारूक खोखर के मकान से पश्चिम में नई सड़क पर ट्रांसफार्मर के पास राजेश शर्मा की (रहीना प्रोविजनल स्टोर) से नई सड़क पर दक्षिण में रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस चौकी तक।
वार्ड नंबर - 23
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2005
रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस चौकी से पूर्व रामचन्द्र जोतिया के कार्यालय परिसर को शामिल करते हुए उत्तर में लोहिया कॉलेज हॉस्टल के पूर्वी राहते थे उत्तर में वात्सल्य क्वी केयर अस्पताल को शामिल करते हुए पूर्व में फकीर मो.काजी के मकान से पूर्व में राजकुमार टोरमल प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में बाजूल उरमान काजी की खाली जमीन को शामिल करते हुए पश्चिम में नई सड़क पर ट्रांसफॉर्मर के कोने वाली राजेश कुमार शर्मा की (हिना प्रीविजनल स्टीर) दुकान को शामिल करते हुए दक्षिण में नई सड़क से भंवरलाल दईया एडवोकेट के कार्यालय से नई सड़क से ही दक्षिण में रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस चौकी तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2250
स्टेशन रोड़ पर भगवती प्रसाद जालान के मकान से उत्तर में शांति पैलेस से पूर्व में महेश शर्मा के मकान कारखाने से उत्तर में ईशहाक खां निजामुदीन खां दोलतखानी के मकान से उत्तर में सुरेश स्वामी के मकान से पश्चिम में पवन हरिप्रसाद प्रजापत (रेखाराम ठेकेदार) के मकान से उत्तर में कानाराम दानोदिया मेघवाल के मकान से पश्चिम में विमला योगी के मकान साबुदीन शेख के मकान से पश्चिम में खेरूदीन इब्राहिम शेख के मकान से दक्षिण में राधेश्याम पडिहार के मकान से पश्चिम में (बल्लू खां) रिटायर्ड पुलिस गन्नी खां के मकान से दक्षिण में असलम अली काजी के मकान से दक्षिण में रफीक के मकान से पूर्व में अब्दुल अजीज कायमखानी थानेदार के मकान से दक्षिण में स्टेशन रोड़ पर भगवती प्रसाद जालान के मकान तक।
वार्ड नंबर - 24
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1904
भगवती प्रसाद जालान से पूर्व में प्रभुदयाल प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में रमाकान्त ईन्द्रधन्द सैन के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में रेखाराम ठेकेदार के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में कानाराम मेघवाल के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मुजफ्फर भीलाबक्स काजी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में राधेश्याम परिहार वो मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में बल्लू खां के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में लोहिया कॉलेज हॉस्टल के पूर्वी रास्ते से दक्षिण में भगवती प्रसाद जालान के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1565
नई सड़क पर रजत सीप डॉ. दिनेश शर्मा के मकान से दक्षिण में नई सड़क पर हमीद मंजील से पूर्व में युसुफ अब्दुला व्यापारी के मकान से उत्तर में उमेद निजामुदीन शेख के मकान से पूर्व में सफी काजी के मकान से पूर्व में बरकत काजी के मकान से मो. क्यूम लुहार के मकान से पश्चिम में रक्षक सदन से मालचन्द जयचन्द लाल सोनी (भगत) से उत्तर में डॉ. मुमताज अस्पताल से पश्चिम में नई सड़क पर रजत सीप डॉ. दिनेश शर्मा के मकान तक।
वार्ड नंबर - 25
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2255
मीट मार्केट से दक्षिण में जस्मान धीम की मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में अब्दुल्ला अब्दुल मजीद व्यापारी की जमीन से दक्षिण में राशिम थीम के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में हाजी याकूब धीग के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में शंकरलाल नायक के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में खैरुदीन शेख के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में हेमराज मेघवाल के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में विमला योगी आजम अली काजी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में बैरूदीन इब्राहिम बैड मास्टर के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में रोशन शेख के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में मजीद गुल्लू व्यापारी की पट्टी वाली जमीन को शामिल करते हुए उत्तर में शौकत अली पूर्व पार्षद हाजी शरीफ व्यापारी ड्राईयर के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मीट मार्केट तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2270
नई सड़क पर व्यापारियान चौक में कासम अली व्यापारी के मकान से दक्षिण में बजरंग लाल रक्षक के मकान से पूर्व में अब्दुल रहमान व्यापारी के मकान से दक्षिण में मजीद रहमतुल्ला के मकान से दक्षिण में महबुब व्यापारी के मकान से पूर्व में हेमराज पूसाराम मेघवाल के मकान से उत्तर में अब्दुल लतीफ अब्दुल मजीद के मकान से उत्तर में मदरसा कुरेशियान से पश्चिम में गुलाम नबी व्यापारी के मकान से दक्षिण से पश्चिम में यासीन टांईवाला के मकान से उत्तर में मस्जिद मूईनिया कोम काजीयान से पश्चिम में व्यापारियान चौक में कासम अली व्यापारी के मकान तक।
वार्ड नंबर - 26
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1948
मंगनी सागर कुऐ से पश्चिम में असगर फोटोग्राफर से दक्षिण में नई सड़क पर हमीद मंजिल को शामिल करते हुए पूर्व में युसुफ व्यापारी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में उम्मेद शेख के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सफी मोहम्मद काजी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में बरकत काजी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में शहादत काजी से नेमीचन्द सोनी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में रामस्वरूप गुरजमल रक्षक के मकान को शामिल करते हुए उतर में नई सड़क से पश्चिम में मंगनी सागर कुरे तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1235
गठ के आगे जोशी पनवाडी की दुकान से पश्चिम में सफेद घंटाघर से पश्चिम में मदनलाल सागरमल बृजलाल खटीक की दुकान से खींवकरण महालचन्द बांठिया के मकान से पश्चिम ओसवाल श्रीसंघ पंचायत भवन से दक्षिण में सागर मार्ग से गंगाधर हनुमानमल बांठिया के मकान से दक्षिण से पूर्व में गंगाधर बच्छराज बांठिया के मकान से दक्षिण में सुराणा मेरिज गार्डन से दक्षिण में भंवरलाल सुराणा के मकान से पूर्व में झूमरमल कोठारी के मकान से दक्षिण में किशनलाल कोठारी के मकान से गीतांजली स्कूल से दक्षिण में आर्दश कॉलोनी (दालमील) से दक्षिण में मनसा माता मन्दिर से दक्षिण में होली धोरा से दक्षिण में हाजरा आशियाना के दक्षिणी पट्टीवाली जमीन से पूर्व में क्लब बॉक्स दुकान से स्टेशन रोड़ से उत्तर में जोशी पनवाडी की दुकान तक।
वार्ड नंबर - 27
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1795
नई सड़क पर भोलती गली के उत्तरी कोने पर कासम व्यापारी के मकान से दक्षिण में बजरंग लाल रक्षक के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मीट मार्केट के उत्तर में अहमद रमजान नवाजयाला के मकान से पूर्व में अजीज हारून कुरैशी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में गुलाम हुसैन सुईवाला के पदिटयों वाली जमीन को शामिल करते हुए उत्तर में प्रताप सुराणा एडवोकेट के मकान के पश्चिमी हजारीमल सुराणा की हवेली को शामिल करते हुए पश्चिम में नई सड़क पर भोलती गली वो उत्तरी कोने पर कासम व्यापारी के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1464
सुभाष चौक पर श्री सत्यनारायण भगवान मन्दिर से दक्षिण में बी.एम.एस. ज्वैलर्स की दुकान से दक्षिण में वैधों की धर्मशाला तनवीर खां की दुकान से पूर्व में तोलाराम मार्ग पर डॉ. खेड़ा के मकान से दक्षिण में थीम चौक जमील थीम की दुकानों वाले मकान से पूर्व में स्व. मोहरसिंह राठौड़ के मकान से उत्तर में बकरा मण्डी से उत्तर में अरिहंत भवन डूंगरमल कोठारी के मकान से पश्चिम में अभिनन्दन विला मकान से उत्तर में नया साधों का ठिकाना से पश्चिम में पुराना साधों का ठिकाना से उत्तर में ललित नत्थमल पारख के मकान से पूर्व से उत्तर में शंकरलाल सुरेश कुमार पनवाडी की दुकान।
वार्ड नंबर - 28
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2114
गढ़ के आगे गण्डी बौराहे पर राजकुमार सोनी की दुकान से पश्चिम में सुभाष चौक में सत्यनारायण भगवान मन्दिर भवन को शामिल करते हुए दक्षिण में नई सड़क पर कालू सरवर लुहार की दुकान को शामिल करते हुए पूर्व में नया साधो के ठिकाने के पूर्वी तरफ बाठियों के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में छोटूलाल गुराणा के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में पुरानी सड़क पर ब्राहमणों की धर्मशाला को शामिल करते हुए उत्तर में गढ़ के आगे राजकुमार सोनी की दुकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1922
मौहल्ला व्यापारियान हारून गुलाम नबी व्यापारी के मकान से दक्षिण में मरकजी मस्जिद से पूर्व में नदीम सिकरिया के मकान से सदीक व्यापारी के मकान से पूर्व में मोहम्मद रफीक थीम हारून रसीद थीम से दक्षिण में मोहम्दा व्यापारी के मकान से दक्षिण में युसुफ गुलाम हुसैन व्यापारी के मकान से पूर्व में खातून मनीर शेख से उत्तर में साजीद व्यापारी के मकान से पूर्व में पुरानी सड़क स्टेशन रोड़ पर नेहरू युवा केन्द्र से रिलायंस मार्ट (श्याम हॉल) पश्चिम में मदनलाल बस्तीराम चन्देल के मकान से उत्तर में मोहम्मद सलीम थीम से उत्तर में रिद्धकरण पूनमचन्द बच्छावत के मकान से पश्चिम में हारून गुलाम नबी व्यापारी के मकान तक।
वार्ड नंबर - 29
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2229
नई सड़क पर हाजी गुलाम हुसैन मण्डायरिया के मोहरे (रॉयल्टी ईन्टरप्राईजेज) से दक्षिण में वेदों की धर्मशाला से दक्षिण में तनवीर खां लियाकत खां कायमखानी की दुकान को शामिल करते हुए पूर्व में प्रताप सुराणा एडवोकेट के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में गुलाम नबी कुरैशी के मकान (गाना पीकअप वाला) को शामिल करते हुए पश्चिम में इरफान इब्राहिंग व्यापारी के मकान को शामिल करते हुए पश्विम से दक्षिण में मोहम्मदा व्यापारी के मकान से दक्षिण में हनीफ अब्दुल्ला सिकरिया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में रफीक सरीफ थीम के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मीना मस्जिद व मीना मदरसा को शामिल करते हुए उत्तर में अहमद अली सुलेमान कुरैशी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में आरिफ सुईयाला के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में स्टेशन रोड पर डीके टायर्स की दुकान को शामिल करते हुए उत्तर में श्याम सिनेमा भवन से जैन मार्केट को शामिल करते हुए पश्चिम में मालजी कमरे से पश्चिम में (अरिहन्त भवन) तौलाराम श्रीचन्द कोतारी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में प्रवचन पंडाल को शामिल करते हुए उत्तर में साधों के नये ठिकाने को शामिल पश्चिम में गुलाम हुसैन मंडावरिया के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1769
पुरानी सड़क स्टेशन रोड़ पर महेन्द्र शर्मा ठेकेदार के मकान से पूर्व में माधव प्रसाद कोशिक के मकान से स्टेशन रोड़ पर उत्तर में ए.यू. स्मॉल फाईनेन्स बैंक से पश्चिम में बजरंग लाल बहादुर मल बोयथ के मकान से पश्चिम में द्वारका प्रसाद ई.ओ के मकान से जीवण माता मन्दिर से दक्षिण में कालू ठेकेदार के मकान से चिरंजीलाल सोनी के मकान से पश्चिम में गणेश रामलाल जांगिड़ के मकान से दक्षिण में स्टेशन रोड़ पर महेन्द्र शर्मा ठेकेदार के नोहरे तक।
वार्ड नंबर - 30
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2036
स्टेशन रोड़ पर गोविन्द रामावतार मिस्त्री के कारखाने से पूर्व में लाल धर्म स्तूप के पास माधव प्रसाद कौशिक के मकान से उत्तर में नौरतमल प्रजापत की दुकान से स्टेशन रोड़ से उत्तर में पीतरजी के धान को शामिल करते हुए पश्चिम में राम मन्दिर को शामिल करते हुए दक्षिण में उस्मान गन्नी इब्राहिम सुरैशी की दुकान को शामिल करते हुए पश्चिम में इलियास हाजी सफी भाटी के मकान से दक्षिण में बजरंग बोयत के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सांवरमल रॉयल से पश्चिम में द्वारका प्रसाद अधिशाषी अधिकारी के मकान से दक्षिण में जीवण माता मन्दिर को शामिल करते हुए दक्षिण में कालू ठेकेदार के मकान से दक्षिण में स्टेशन रोड पर गोविन्द रामावतार मिस्त्री के कारखाने तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2176
दक्षिण में नगरपरिषद सीमा से उत्तर में खारिया हाउस के सामने के मकानत से उत्तर में इन्द्रचन्द जाट के मकान से पश्चिम में पम्प हाउस से उत्तर में अनिल अंकित जैन से पश्चिम में कृष्णा विला महावीर प्रसाद सारस्वत के मकान से उत्तर में शेराराम अध्यापक की दुकान से पूर्व में बनवारी लाल जांगिड़ के कारखाने से ओमप्रकाश धन्नाराम जांगिड़ के मकान से दक्षिण में सुरेन्द्र जगदीश गुर्जर के मकान से पूर्व में कृपाल सिंह के मकान से दक्षिण में हनुमाना राम पापटान के मकान से दक्षिण में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 31
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1874
दक्षिण में नगरपरिषद् सीमा से उत्तर में बलवीर सिंह गोपाल सिंह राजपूत के मकাব को शामिल करते हुए उत्तर में भंवरलाल नोरंगलाल बरोड (घांधू हाउस) के उत्तरी खाली प्लॉट को शामिल करते हुए पूर्व में अशोक शर्मा (शांति कुंज) से उत्तर में महावीर प्रसाद सारस्वत (कृष्णा विला) से उत्तर में शेराराम अध्यापक से उत्तर में रेल फाटक क्रॉस करते हुए देवीलाल दर्जी बालाजी मेडिकल स्टोर भवन को शामिल करते हुए पूर्व में बिसाउ रोड़ से 'टावरी एडवोकेट के मकान से दक्षिण से पूर्व में रेल फार्टक क्रॉस करते हुए दक्षिण से पश्चिम में शिवालय के पश्चिमी बनवारी लाल जांगिड़ के कारखाने को शामिल करते हुए दक्षिण में पुष्पा देवी भजनलाल जांगिड़ के मकान से पूर्व में ओमप्रकाश धन्नाराम जांगिड़ के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में सुरेन्द्र जगदीश प्रसाद गुर्जर से पूर्व में कृपाल सिंह सरदार के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में हनुमान जी पापटान के मकान से दक्षिण में नगरपरिषद सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1895
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में पूनिया कॉलोनी के सर्किल वाले रास्ते से राकेश बलवीर की दुकान से दक्षिण में रेलवे फाटक को कोस करते हुए खाली प्लाट से पश्चिम में ओंकार वाटिका व शिवालय से दक्षिण में राजवंती देवी के मकान से दक्षिण में श्रीचन्द रायचन्द मोट के मकान से पूर्व में पूर्णमल सोनी के मकान से दक्षिण में हरकाराम सैनी के खेत से दक्षिण में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 32
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2211
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में पूनियां कॉलोनी के सर्किल वाले रास्ते से राकेश बलवीर की दुकान को शामिल करते हुए दक्षिण में रेलवे फाटक को क्रॉस कराते हुये खाली प्लॉट से पश्चिम में नवरतन प्रजाफा एपीपी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में शिवालय को शामिल करते हुये शिवालय के पश्चिम रास्ते से पूर्व में राजवंती देवी के मकान से दक्षिण में श्रीधन्द्र रायचन्द भोट के मकान से पूर्व में पूर्णगल सोनी को मकान से दक्षिण में हरकाराम माली के खेत से दक्षिण में नगरपरिषद सीना तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2214
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में पूनियां कॉलोनी के सर्किल वाले रास्ते से पश्चिम में गली नं. 1 शम्भू टिम्बर मर्चेन्ट भवन से उत्तर में निसार खां के मकान से पश्चिम में पवन गोपीराम सुबोध कुमार सांखोलिया के मकान से उत्तर में राधा स्वामी सत्संग भवन से सुमेर जांगिड़ के मकान से पश्चिम में सुभाष प्रजापत कम्पाउडर के मकान से उत्तर में सादिक गफूर महनसरिया के मकान से पूर्व में रामस्वरूप सांवरिया के पूर्वी मकान से उत्तर में इरफान बिसायति के मकान से उत्तर में रफीक भिस्ती के मकान से पूर्व में अब्दुल बुधा सिक्का के मकान से पूर्व की तरफ नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 33
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2069
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में पूनियां कॉलोनी के सर्किल वाले रास्ते से सुरेन्द्र कुमार चौधरी के मकान के दक्षिणी कारखाने को शामिल करते हुए उत्तर से पश्चिम में सतवीर चौधरी के मकान से उत्तर में काशीराम चौधरी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में उज्जवल फैसी स्टोर भवन को शामिल करते हुए उतर में रहीम अरमान सादिक गफूर महनसरिया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में रामस्वरूप सांवरिया के परीट को शामिल करते हुए उत्तर में मो. असलम भी सफी सब्जीफिरोस से उत्तर में सायरा अहमद सम्झीफिरोश के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में रफीक मिली के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सलीम भालू सब्जीकिटोस के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में अब्दुल बुधा सिक्का के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में न.प. सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2265
बिसाऊ रोड़ पर उन मील से पूर्व में भारत उधोग जय दयाल सिरसले वाले के नोहरें से पूर्व में पूनियां कॉलोनी के सर्किल वाले रास्ते पर प्रकाश कुंज रामप्रकाश शर्मा सेवानिवृत रेलवे ड्राईवर के मकान से उत्तर में विजय कुमार सैनी के मकान से पश्चिम में सुबोध सांखोलिया के मकान के सामने वाली खाली जमीन से उत्तर में बी. एस. शेखावत के मकान से पश्चिम में बणीर राजपूत छात्रावास भवन से उत्तर में पार्क नं. 02 से पश्चिम में धन्नाराम सैनी विद्युत विभाग के मकान से दक्षिण में ओमप्रकाश पुलिसवाला के मकान से पश्चिम में जलदाय विभाग से पश्चिम में हाजी भंवरअली चांद मोहम्मद स. फि. के मकान से दक्षिण में चम्पालाल लिलाधर के मकान से पूर्व में जलदाय विभाग से पूर्व से उत्तर में ऊन मील तक।
वार्ड नंबर - 34
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1822
स्टेशन रोड पर हरि टिम्बर के मोहरे से दक्षिण में विद्युत पावर हाउस नं. 01 को शामिल करते हुए पूर्व में लादडिया भवन को शामिल करते हुए दक्षिण में एनएच ८० पर बालू राम ठेकेदार के नोहरे को शामिल करते हुए एनएच से पूर्व में ऊन मील भारत उधोग जयदयाल सिरसलेवाले के नोहरे से पूर्व में पूनिया कॉलोनी के सर्किल वाले रास्ते पर रामप्रकाश शर्मा से.नि. रेलवे ड्राईवर (प्रकाश कुंज) को शामिल करते हुए उत्तर में विजय कुमार सैनी के मकान से सिरसलेवाले के नोहरे तो शामिल करते हुए पश्चिम में जगदीश प्रशाद दर्जी (क्ष्मी निवार से उत्तर में प्रमोद सीताराम शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में धणीर छात्रावास भवन को शामिल करते हुए उत्तर में पार्क नं. 12 को शामिल करते हुए पश्चिम में धन्नाराम सैनी विधुत विभाग वाले के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में ओमप्रकाश पुलिसवाले के मकान से पश्चिम में जलदाय विभाग कार्यालय भवन को शामिल करते हुए पश्चिम में गौरा पैलेस को शामिल करते हुए जसर में अविकुल मार्च आश्रम की शामिल करते हुए चतर में सरवर मासीन निवारिया कानको शामिल करते हुए पश्चिम में स्टेशन रोड पर हरि टिम्बर तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1959
स्टेशन रोड़ पर माल गोदाम के गेट से दक्षिण में रेल लाईन से पूर्व में रेलवे फाटक को कोस करते हुए उत्तर से पश्चिम में विनोद प्रजापत कालू प्रजापत के मकान से उत्तर में गोपी नेहरा पुलिसवाले के मकान से पश्चिम में लीलाधर के सामने खाली जमीन से उत्तर में स्कूल नं. 7 के सामने ओमप्रकाश ख्यालीराम सैनी के मकान से पूर्व में पंकज घनश्याम जांगिड़ के मकान से उत्तर में जीवणमल सैनी के मकान से पश्चिम में लक्ष्मण कुमार शर्मा के मकान से उत्तर में बाबुलाल शर्मा के मकान से पूर्व में खेमका सती मन्दिर जगदीश रिबियेवाला के मकान से दक्षिण में पावर हाउस लाल धर्म स्तूप से पश्चिम में स्टेशन रोड़ पर माल गोदाम के गेट तक।
वार्ड नंबर - 35
पुनर्गठन 2019
आबादी - 1861
स्कूल नं. 07 के सामने ओमप्रकाश ख्यालीराम सैनी के मकान से पूर्व में धनश्याम कन्हैयालाल जांगिड़ के मकान को शामिल करते हुए पूर्व से दक्षिण में सुभाष शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में पार्क नं. 01 को शामिल करते हुए उत्तर में दिनेश सिंधी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मालसिंह राजपूत के मकान से पूर्व में सत्यनारायण अग्रवाल के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में विनोद कुमार दाधिच के मकान को शामिल करते हुए' उत्तर में पट्टियों वाली खाली जमीन को शामिल करते हुए पश्चिम में इन्द्रचन्द शर्मा जलदाय विभाग वाले के मकान से पश्चिम में सलीम विसायती से बनवारी लाल शर्मा के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में धर्मचन्द प्रजापत के मकान से मालियों के बालाजी के मन्दिर से उत्तर में जगदीश प्रसाद पापटान के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में किशनलाल प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में पण्डित ओमप्रकाश योगेश कुमार शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मदन सिंह अध्यापक के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में प्रोफेसर चम्पालाल दर्जी के मकान को शामिल करते हुए स्कूल नं 07 के सामने ओमप्रकाश ख्यालीराम रौनी के मकान तक।
पुनर्सीमांकन 2025
आबादी - 2327
पार्क नं. 01 से उत्तर में दिनेश सिंधी के मकान से पूर्व में सत्यनारायण अग्रवाल के मकान से उत्तर में विनोद दाधिच के मकान से दाउद बिसायति से असलम इमरान स.फि. से उत्तर में सलीम उमरदीन भड़भूजा के मकान से पश्चिम में नवांकुर स्कूल शिशु एकेडमी स्कूल से पश्चिम में बालाजी मन्दिर से उत्तर में जगदीश पापटान के मकान से पश्चिम में किशन प्रजापत के मकान से दक्षिण में पण्डित ओमप्रकाश योगेश कुमार शर्मा के मकान से पश्चिम में मदन सिंह राठौड़ अध्यापक के मकान से उत्तर में प्रो. चम्पालाल दर्जी के मकान से पूर्व में कालराम भाम्बू से दक्षिण में सुभाष शर्मा के मकान तक।
वार्ड नंबर - 36
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1782
पुरानी सड़क पर मनोरंजन क्लब से दक्षिण में नन्दलाल गोयनका की कोठी को शामिल करते हुए पूर्व में बालाजी के मन्दिर से दक्षिण में विजय कुमार शर्मा के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में स्कूल नं. 07 के पीछे पाले नोहरे व स्कूल नं. 07 को शामिल करते हुए उत्तर में खेमका सती मन्दिर से उत्तर में (नामदेव धर्मशाला) दर्जीयों की धर्मशाला को शामिल करते हुए उत्तर में रामलाल सैनी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में श्रवण सैनी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में जमाल कुरा सब्जीफिरोश के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में रघुवीर प्रजापत से उत्तर में यासीन नूर मोहम्मद सब्जीफिरोश के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मोहनलाल दर्जी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सोहनलाल कोकचा के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में पुरानी सड़क पर मनोरंजन क्लब तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1514
स्टेशन रोड़ पर मनोरंजन क्लब से दक्षिण में नंदलाल गोयनका की कोठी से पूर्व में बालाजी मन्दिर से उत्तर में नामदेव धर्मशाला से उत्तर में ओमप्रकाश रामलाल राकसिया के मकान से पूर्व में श्रवण सैनी के मकान से उत्तर में जमाल कुरडा स.फि. के मकान से पूर्व में रघुवीर प्रजापत के मकान से दक्षिण में मुमताज बिसायति के मकान से पूर्व में बुधे खां महनू खां कायमखानी के मकान से उत्तर गफूर शकूर स.फि. के मकान से पश्चित में सतार गिगा स.फि. के मकान से पश्चिम में मोहनलाल दर्जी के मकान से उत्तर में सोहनलाल कोकचा के मकान से पश्चिम में मनोरंजन क्लब तक।
वार्ड नंबर - 37
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1992
पूर्व में रामस्वरूप सांवरिया के पूर्वी खाली प्लॉट से उत्तर में उमरदीन भड़बुझा आमीन नेता सब्जीफिरोस से उत्तर में अनवर उमरदीन सिक्का के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सदीक मटरू सब्जीफिरोस से पश्चिम में समीर गीगा सब्जीफिरोस के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में नाजम अली यासीन विसायती के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में रामस्वरूप सांवरिया के पूर्वी प्लॉट तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1695
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में इन्द्रचन्द सैनी से मिलेनियम शिक्षण संस्थान भवन से उत्तर में ईशहाक खां के मकान से पश्चित में चेतनराम देबूराम सैनी के मकान से पश्चिम में इकबाल सिक्का के मकान से दक्षिण में प्रभुराम राव के मकान से पश्चिम में मकसूद बिसायति से दक्षिण में अली मोहम्मद खां कायमखानी (मुन्ना) असलम रजाक सिक्का से पश्चिम में इकबाल नवाब खां कायमखानी के मकान से उत्तर में सुनारों के कुऐ से उत्तर में सरवर यासीन सिक्का के मकान से पूर्व में असलम इस्माईल स.फि. के मकान से दक्षिण में हाजी भिखा के मकान से पूर्व में सलीम ताज मो. सिक्का के मकान से पूर्व में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 38
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1734
पूर्व में नगरपरिषद् सीमा से पश्चिम में इन्द्रचन्द सैनी व मिलेनियम शिक्षण संस्थान को शामिल करते हुए उत्तर में ईशाक खां कायमखानी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में चेतनराम देबूराम माली के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में जीवणराम प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में ताजू खां के मकान से दक्षिण में सुनारों के कुएँ से दक्षिण में सरवर यासीन सिक्का से पूर्व में असलम इस्माईल सब्जीफिरोस के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में हाजी भीखा सब्जीफिरोस के मकान से पूर्व में सलीम ताज मो. सिक्का के मकान से पूर्व में नगरपरिषद सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2084
स्टेशन रोड पर आलोक चित्र मन्दिर से दक्षिण में मिश्र स्मृति भवन से पूर्व में मोहिदीन खां कायमखानी के मकान से किशनचन्द सिंधी के मकान से दक्षिण में सांवरमल सैनी (डूंगर प्रजापत) से पूर्व में गुलाबचन्द सैनी से पूर्व से दक्षिण में मामदीन स.फि. के मकान से पूर्व में लूणा सिक्का से दक्षिण में सदीक मटरू स.फि. के मकान से दक्षिण में बबलू खां कायमखानी के मकान से पूर्व में आमीन नेता स.फि. के मकान से उत्तर में अनवर उमरदीन सिक्का के मकान से उत्तर में इशहाक खां के मकान से पश्चिम में मुंशी निजामुदीन स.फि. के मकान से उत्तर में आरिफ जौहरी बिसायति के मकान से पश्चिम में शेर मोहम्मद स.फि. के मकान से उत्तर में हारून यासीन स.फि. के मकान से पश्चिम में राजकुमार केशरीचन्द दर्जी के मकान से उत्तर में ज्ञानाराम गुसाई के मकान से. पश्चिम में स्टेशन रोड़ पर आलोक चित्र मन्दिर तक।
वार्ड नंबर - 39
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1877
सुनारों के कुऐ के पास इशाक खां के मकान से पश्चिम में मुंशी निजामुदीन सब्जीफिरोस के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में आरिफ जौहरी बिसायती के मकान से पश्चिम में शेर मो. सब्जीफिरोस के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में हारून वासीन सब्जीफिरोस के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में राजेन्द्र कुमार केशरीचन्द दर्जी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में ज्ञानाराम गुसाई के मकान से पश्चिम में स्टेशन रोड पर आलोक चित्र मन्दिर शामिल करते हुए दक्षिण में मिश्र स्मृति भवन को शामिल करते हुए पूर्व में मोहिदीन खां कायमखानी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में किशनचन्द सिंधी के मकान से दक्षिण में सांवरमल सैनी (डूंगरमल प्रजापा) के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में गुलाबचन्द सैनी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व से दक्षिण में मामदीन सब्जीफिरोस के मकान से पूर्व में सतार अब्दुल्ला सब्जीफिरोस के मकान से पूर्व में मदन गन्नी सब्जीफिरोस से पूर्व में रमजान निस्ती के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सुनारों के कुएं के पास इशाक खां के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2159
मोन्टेशरी स्कूल के सामने सलाउदीन नागोरा की टाल से दक्षिण में सोहनलाल दर्जी के मकान से पश्चिम में मुमताज धोबी के मकान से दक्षिण में गोरीशंकर पापटान (मोदी) के मकान से पूर्व में इमामुदीन वजीरा स.फि. के मकान से दक्षिण में अली मो. हाजी सुभान बक्स के मकान से पूर्व में रेवाचन्द लालचन्द सिंधी के मकान से दक्षिण में मोहम्मदा स.फि. के मकान से पूर्व में सरवर भिस्ती के मकान से उत्तर में याकूब खां जोरें खां (आबकारी पुलिस) उत्तर से पूर्व में अरसद खां लाल खां चांदखानी से उत्तर से पूर्व में फारूक अहमद सादीक निवारिया के मकान से उत्तर में विनोद नागरमल सैनी के मकान से पश्चिम में हरिराम जी मन्दिर से मातूराम सैनी के मकान से पश्चिम में नूर मोहम्मद सिक्का के मकान से पश्चिम में मोन्टेशरी के सामने सलाउद्दीन नागौरा की टाल तक।
वार्ड नंबर - 40
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2193
मोन्टेशरी स्कूल के सामने सलाउदीन नागौरा की टाल से दक्षिण में सोहनलाल दजी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मुमताज धोवी के मकान से दक्षिण में मोदी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में इमामुदीन वजीरा सब्जीफिरोस से दक्षिण में अली मो. हाजी सुभान बक्स सब्जीफिरोस के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में रेवामन्द लालचन्द सिंधी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मोहमदा सब्जीफिरोस के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सरवर मिस्ती के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सरदार खां के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में ही हरीराम जी के मन्दिर को शामिल करते हुए पश्चिम में मातूराम सैनी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में नूर मोहम्मद सिक्का के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सलाउदीन नागौरा की टाल तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1812
रामगढ़िया दरवाजा के पास डी.एस. ज्वैलर्स से स्टेशन रोड़ पर दक्षिण में मोहनलाल मिश्रा व महनरियों की हवेली से पूर्व में डॉ मो. हुसैन के मकान से पूर्व में सोहनलाल दर्जी के मकान से उत्तर में पोदारों की छतरी से पूर्व में कुआ सेक्सरियान से दक्षिण से पूर्व में मजीद खां की दुकान से उत्तर में बनवारी लाल नाई के मकान से के मकान से पश्चिम में गोगराज गुर्जरका के मकान से उत्तर में सोहनलाल हिरावत के मकान से पश्चिम मे विश्वनाथ मण्डावेवाला के मकान से दक्षिण में शिवरतन टांईवाला के मकान से पश्चिम में चौलावा कुआ दादू भवन से पश्चिम में रामगढ़िया दरवाजा के पास डी.एस. ज्वैलर्स तक।
वार्ड नंबर - 41
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1813
गढ़ के आगे मण्डी चौराहा पर इकबाल पटवा की दुकान से दक्षिण में सांवरमल सोनी की दुकान से दक्षिण में मौजासिया चौक स्थित मन्दिर को शामिल करते हुए दक्षिण में गोहनलाल मिश्रा के मकान से दक्षिण में महनसरियों की हवेली को शामिल करते हुए पूर्व में डॉ. मो. हुसैन के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सोहनलाल दर्जी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में पौदारों की छतरी (मोन्टेशरी स्कूल) शामिल करते हुए उत्तर में कुंआ सेकसरियों का व बाड़ी से मजीद खां की दुकान को शामिल करते हुए उत्तर में बनवारी लाल नाई के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में गोगराज गुर्जर के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सोहनलाल हिरावत के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में विश्वनाथ मण्डावेवाला के मकान से शिवरतन टांईयाला के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में चौलावा कुआं के उत्तर में कैलाश गंगाधर सर्राफ के मकान को शामिल करते हुए पूर्व से उत्तर में पुत्री पाठशाला के सामने विनोद कुमार गंगाधर सर्राफ के मकान को शामिल करते हुए परिधम में राजकुमार सिंगोदिया के काठ बाड़े को शामिल करते हुए उत्तर में लोकेश सिंधी की दुकान को शामिल करते हुए पश्चिम में गढ़ के आगे मण्डी चौराहा पर इकबाल पंटवा की दुकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2138
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में लियाकत खां अहमद खां कायमखानी के मकान से उत्तर में लेखूराम कपुरिया के मकान से पश्चिम में गोरूराम माली के मकान से दक्षिण में मस्जिद अगुणा मौहाल्ला से पश्चिम में इनायत खां कायमखानी के मकान से पश्चिम में हनुमान सुरजाराम नाई के मकान से दक्षिण में ईदू लिलगर के मकान से पूर्व में बाबु खां निजरू खां ऐलमाण के मकान से दक्षिण में शमशान भूमि से पूर्व में किशनसिंह राजपूत के मकान से पूर्व में कब्रीस्तान अगुणा मौहल्ला से पूर्व में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 42
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2258
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में लियाकत खां अहमद खां के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में लेबूराम कपुरिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में गोरूराम माली के मकान से दक्षिण में मस्जिद अगुणा मौहल्ला शामिल करते हुए पश्चिम में इनायत खां कायमखानी पश्चिम में हनुमान सुरजाराम नाई के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में ईदू लिलगर के मकान से पूर्व में बाबु खां निजरू खां एलमाण के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में शमशान भूमि को शामिल करते हुए पूर्व में किशन सिंह राजपूत के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में कबीस्तान अगुणा मौहल्ला को शामिल करते हुए पूर्व में नगरपरिषद सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1562
मोचियों के कुएँ के पास स्कूल से पश्चिम से दक्षिण में राधेश्याम स्वामी तहसीलदार के मकान से पश्चिम में नाईयों की बगीची (भैरू भवन) से दक्षिण में उदयचन्द शर्मा के मकान से दक्षिण में गोपीचनद दुग्गड़ के मकान से पूर्व में मस्जिद के उत्तरी तरफ महबूब खां के मकान से उत्तर में मांगीलाल नाई ड्राईवर के मकान से पूर्व में टकणेत हाउस कानाराम सैनी के मकान से उत्तर में हिरालाल जांगिड़ के मकान से पूर्व में लक्ष्मणसिंह बिक्का भवन से उत्तर में पट्टीवाली जमीन से पश्चिम में टोरूराम प्रजापत के मकान से उत्तर में राजकुमार झाबरमल प्रजापत के मकान से पश्चिम में मोचियों के कुऐं के पास स्कूल तक।
वार्ड नंबर - 43
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1652
मोचियों के कुए के पास स्कूल से पश्चिम से दक्षिण में राधेश्याम स्वामी तहसीलदार के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में नाईयों की बगीची (बैंक भवन) को शामिल करते हुए दक्षिण में उदयचन्द शर्मा के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में गोपीचन्द दुग्गड़ के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मस्जिद के उत्तरी तरफ महबूब खां के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में मांगीलाल नाई ड्राईवर के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में टकणेत हाउस को शामिल करते हुए पूर्व में कानाराम सैनी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में हीरालाल जांगिड़ के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में लक्ष्मण सिंह विक्का भवन को शामिल करते हुए उत्तर में पट्टी वाली जमीन को शामिल करते हुए पश्चिम में टोसराम प्रजापत से उत्तर में राजकुमार झाबरमल प्रजापत के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मोचियों के कुऐ के पास स्कूल भवन तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1303
गढ़ के आगे चौराहे पर इकबाल पटवा की दुकान से दक्षिण में सरावबी इम्पोरियम से पूर्व में पेरेडाईज सिनेमा वाली जमीन से पूर्व से उत्तर में मूलचन्द पंवार के मकान से पूर्व में ज्ञानोदय समाज से चोमालों के पीसीओ भवन से उत्तर में ओमप्रकाश बनवारी लाल जांगिड़ के मकान से पश्चिम में विलासराय दाईमा के मकान से उत्तर में श्रीलाल सरोठिया के मकान से पश्चिम में हनुमान मल बावरी के मकान से पश्चिम में जयदयाल उदयराम खेमका के मकान से उत्तर में गोगराज बजाज के मकान से पश्चिम में मोतीलाल पेडीवाल के मकान से उत्तर में रामगोपाल जी बहड़ की पट्टीयो वाली जमीन से दक्षिण में जगदीश प्रसाद शर्मा के मकान से पूर्व में भानीराम थैलासरिया के मकान से पूर्व से दक्षिण में गोविन्द लाल व्यास के मकान से दक्षिण से पूर्व में गढ़ के पिछे वाली गली में भंवरलाल सिकलीगर के मकान से दक्षिण में चिरंजीलाल मोर के मकान से दक्षिण में मोतीलाल सुन्दरिया के मकान से पश्चिम में राजकुमार सिंगोदिया की दुकान से उत्तर में लोकेश सिंधी की दुकान से पश्चिम में गढ़ के आगे चौराहे पर इकबाल पटवा की दुकान तक।
वार्ड नंबर - 44
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1676
के आगे मण्डी चौराहे पर बिहारीलाल शर्मा की पान की दुकान से पूर्व में गढ़ बालाजी मन्दिर से दक्षिण में इन्द्राज चिरंजीलाल बाठिया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में पुत्री पाठशाला के सामने बांठियों के पुराने मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में पेराडाईज सिनेमां की जमीन से पूर्व से उत्तर में मूलचन्द पंवार के मकान से ज्ञानोदय समाज से पूर्व में चीमालों के पीसीओ को शामिल करते हुए उत्तर में ओमप्रकाश बनवारी लाल जांगिड़ के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में बिलाशराय दायमा से उत्तर में श्रीलाल सरोठिया के नोहरे को शामिल करते हुए पश्चिम में हनुमान बावरी की हवेली को शामिल करते हुए पश्चिम में भूरामल मोटेका के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में किशोरीलाल धानुका की हवेली को शामिल करते हुए उत्तर में रामकुमार सिरसलेवालों के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मन्नालाल गोधी के मकान से उत्तर में सीताराम उत्तमचन्द महावीर प्रसाद दजी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में महेश्वरी भवन से उत्तर में मेघराज बजाज के मकान से उत्तर में गौरीशंकर धानुका के मकान से पश्चिम में जहुरदीन लुहार के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में पंचमुखी बालाजी से दक्षिण में मोहनलाल सरोठिया के दुकानों वाले मकान से पश्चिम में सुन्दरगाल सरोठिया के
मकान से दक्षिण में गढ़ के आगे बिहारीलाल शर्मा पनवाडी की दुकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1618
सफेद घंटाघर के पास सेवा समिति मदन कलर लेब से पूर्व में गढ़ से दक्षिण में इन्द्राज चिरंजीलाल बांठिया के मकान से पूर्व में पुत्री पाठशाला से पूर्व में गढ़ के पिछे वाले रास्ते से उत्तर से पश्चिम में सांवरमल मनीष कुमार दाधिच के मकान से उत्तर में भूरामल मोटेका के मकान से पश्चिम से उत्तर में पवन सोनी के पूर्वी मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में शिवकुमार गोयनका के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सुन्दरमल सरोठिया की पुरानी हवेली से पूर्व में किशोरीलाल धानुका की हवेली से पूर्व से उत्तर में रामकुमार सिरसलेवाले के मकान से पूर्व में मन्नालाल मोची के मकान से उत्तर में सीताराम उत्तमचन्द महावीर प्रसाद दर्जी के मकान से पश्चिम में महेश्वरी भवन से मेघराज बजाज के मकान से उत्तर में गोरीशंकर धानुका के मकान से पश्चिम में झहुरदीन लुहार के मकान से दक्षिण में पंचमुखी बालाजी मन्दिर से मोहन सरोठिया के दुकानों वाले मकान से पश्चिम में सुन्दरमल सरोठिया के दुकानों वाले मकान से दक्षिण में विश्वनाथ संतोष कुमार पंसारी की दुकान से पश्चिम में देवकीनन्दन बजाज की दुकानों से पश्चिम में कैनरा बैंक से पश्चिम में नित्यानन्द कुदाल के मकान से उत्तर में पुरुषोतम लाल मडदा के मकान से पश्चिम में डॉ. नरेन्द्र के मकान से दक्षिण में शम्भू की दवाई की दुकान से सुशील कुमार मनोज कुमार किराणा स्टोर से पश्चिम में वन ज्वैलर्स की दुकान से दक्षिण में सफेद घंटाघर के पास सेवा समिति मदन कलर लेब तक।
वार्ड नंबर - 45
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1810
नृसिंह भवन से दक्षिण में सदीक लुहार की दुकान से पूर्व में जीवन राम सोनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में बनवारी लाल पारीक के दुकानों वाले मकान को शामिल करते हुए पूर्व में अणतराम सोनी व केदारनाथ धानुका के मकान से दक्षिण में दशरथ इल्ला के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सुन्दरमल सरोठिया यो दुकानों वाले मकान से दक्षिण में ताकुरसी दास बजाज की हवेली से पश्चिम में मोतीलाल पेडिवाल की हवेली को शामिल करते हुए दक्षिण में भानीराम बैलासरिया के मकान की शामिल करते हुए पूर्व में पंचवटी हनुमान मन्दिर से पुरुषोतमलाल सोनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में बजरंग लाल बुटियावाला के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में जांगिड भवन को शामिल करते हुए उत्तर में गोपीराम महादेव स्वामी के मकान से पूर्व में सत्यनारायण स्वामी रेलवे द्वाईयर के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में भागीरथ गहलोत के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में व्यासों के नोहरे को शामिल करते हुए उत्तर में बाढ़ी से नथमल धनराज दर्जी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सदरूदीन निसरूदीन लुहार को मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में नृसिंह भवन तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1943
नृहसिंह भवन से दक्षिण में सदीक लुहार की दुकान से पूर्व में जीवणमल सोनी के मकान से दक्षिण में बनवारी लाल पारीक के दुकानों वाले मकान से पूर्व में अणतराम सोनी व केदारनाथ धानुका के मकान से दक्षिण में दशरथ ढल्ला के मकान से पश्चिम में सुन्दरमल सरोठिया के मकान से दक्षिण में मालचन्द सांवरमल सुरेका के मकान से पूर्व में पंचवटी हनुमान मन्दिर से पुरूषोतम लाल सोनी के मकान से दक्षिण में बजरंग लाल बुंटियेवाला के मकान से पूर्व में जांगिड़ भवन से उत्तर में गोपीराम महादेव स्वामी के मकान से पूर्व में सत्यनारायण स्वामी रेलवे ड्राईवर के मकान से उत्तर में भागीरथ गहलोत के मकान से उत्तर में चरणदास जमादार के मकान से उत्तर में नोपाराम लक्ष्मण सैनी के मकान से पश्चिम में नोरतमल सोनी के मकान से उत्तर में गोर्वधन माली की जमीन से गणपत राम सैनी के मकान से पश्चिम में चांदनी चौक में श्याम सुन्दर गोयनका व पटटीवाली जमीन से उत्तर में धानुका धर्मशाला मनोज कुमार गोकुलचन्द की दुकान वाले मकान से पश्चिम में नर्सिंह भवन तक।
वार्ड नंबर - 46
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2179
पूर्व में नगरपरिषद् सीमा से पश्चिम में राकेश विद्याधर बाल्मिकी के मकान से पश्चिम में रामप्रसाद बच्यू बाल्मिकी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में अनिल गोपाल अध्यापक के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में फूलचन्द के मकान से उत्तर में लालचन्द मोटूराम जमादार के मकान से पश्चिम में राजकुमार बनवारी लाल हटवाल के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में प्रकाश बाल्मिकी के मकान से पश्चिम में गोपाल रामबन्द्र प्रजापत के मकान से दक्षिण में प्रेम केशरदेव बाल्मिकी के मकान से पूर्व में बालूसिंह राजपूत के मकान से पूर्व में दिनेश ठेकेदार के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में सांवरमल उदाराम ईन्दलिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मंगलचन्द जांगिड के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में नवांकुर विद्यालय शहीद अस्त अली खां शहीद मार्ग से दक्षिण में मिरजे खां की गुचाड को शामिल करते हुए पूर्व में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2555
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में राकेश विधाधर रामप्रसाद वाल्मिकी के मकान से पश्चिम में अनिल गोपाल मेघवाल के मकान से पश्चिम में गोपालराम रामचन्द्र प्रजापत के मकान से दक्षिण में प्रेम केशरदेव वाल्मिकी के मकान से पूर्व में बालूसिंह राजपूत के मकान से पूर्व में दिनेश ठेकेदार के मकान से दक्षिण में सांवरमल उदाराम इंदलिया के मकान से पश्चिम में मंगलचन्द जांगिड़ के मकान से दक्षिण में नवांकुर विधालय शहीद अस्त अली खां शहीद मार्ग से दक्षिण में मिर्जे खां की गुवाड़ से पूर्व में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 47
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2031
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में कुआ मेघवालान से दक्षिण में नानूराम मेघवाल के मकान से दक्षिण से पश्चिम में भगवान दास बागला के कुऐ की बाडी को शामिल करते हुए दक्षिण में ओमप्रकाश द्वारका बाल्मिकी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में भंवलाल बालूराम बारिगकी के मकान से दक्षिण में गोपाल बालूराम बाल्मिकी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में लालचन्द बाल्मिकी गिरदावर से दक्षिण में नत्थूराम बाल्मिकी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में संतुराम बाल्मिकी के मकान से उत्तर में कमल छगन बाल्मिकी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में बाड़ी कुआ भगवान दास को शामिल करते हुए पूर्व में देवकी गुलाब मारिगकी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में मेघराज अध्यापक के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सम्पत जमादार के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मुरारी मदन बाल्मिकी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में दीपचन्द मदन बाल्मिकी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में अशोक ओंकारगल बाल्मिकी के मकान से पूर्व में जीवराज नारायण बाल्मिकी वो मकान को शामिल करते हुए पूर्व में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2438
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में कुंआ मेघवालान से दक्षिण में राजकुमार चुनाराम मेघवाल के मकान से भगवान दास बागला के कुऐ की बाड़ी से पश्चिम में दईया भवन से दक्षिण में ओमप्रकाश द्वारका राम वाल्मिकी के मकान से पश्चिम में भंवरलाल बालूराम वाल्मिकी के मकान से दक्षिण में गोपाल बालूराम वाल्मिकी के मकान से पश्चिम में लालचन्द गिरदावर के मकान से दक्षिण में नत्थूराम वाल्मिकी के मकान से पूर्व में संतूराम वाल्मिकी के मकान से उत्तर में कमल छगन वाल्मिकी के मकान से पूर्व में बाड़ी भगवान दास बागला से पूर्व में प्रकाश नागरमल वाल्मिकी के मकान से पूर्व में अशोक ओंकार मल वाल्मिकी के मकान से पूर्व में जीवराज नारायण वाल्मिकी के मकान से पूर्व में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 48
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1761
बुटिया रोड़ पर व्यासों की बगीची से दक्षिण में इब्राहिम खटीक के मकान से दक्षिण में लूणाराम भार्गव के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सांवरमल भार्गव के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में रमेश सिंधी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में नानूराम शर्मा अध्यापक के मकान से दक्षिण में गोविन्द सैनी की दुकान से पूर्व में चरणदास जमादार के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में रामप्रताप जांगिड़ के मकान से पूर्व में गोपाल बाल्मिकी के नोहरे को शामिल करते हुए उत्तर में भंवरलाल ख्यालीराम जांगिड़ के मकान से पूर्व में रणजीत सिंह पूर्णसिंह राजपूत के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में भगवती प्रसाद शर्मा (मिठाईलाल) से उत्तर में दत्तूराम देबूराम भार्गव के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में मांगीलाल भार्गव के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में केदार भाट के पूर्वी सीताराम खटीक के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में बुटिया रोड पर व्यासों की बगीची तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2160
बुंटिया रोड़ पर व्यासों की बगीची से दक्षिण में इब्राहिम खटीक के मकान से दक्षिण में ही लूणाराम भार्गव के मकान से पश्चिम में सांवरमल भार्गव के मकान से पश्चिम में विष्णु गोयनका की दुकान से दक्षिण में गुरुमुख सिंधी के मकान से पूर्व में नारायण बच्छुमल सिंधी के मकान से पूर्व में प्रमोद नानूराम शर्मा के मकान से दक्षिण में हिरालाल माली के मकान से पूर्व में रामप्रताप अशोक जांगिड़ के मकान से पूर्व में गोपाल वाल्मिकी के मकान से उत्तर में भंवरलाल ख्यालीराम राजपूत के मकान से उत्तर में भगवती प्रसाद शर्मा (मिठाईलाल) के मकान से उत्तर में बालूराम देवूराम भार्गव के मकान से पूर्व में मांगीलाल भार्गव के मकान से उत्तर में केदार भाट के पूर्वी सीताराम खटीक के मकान से पश्चिम में बुंटिया रोड़ पर व्यासों की बगीची तक।
वार्ड नंबर - 49
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1857
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में सुरेश हीरालाल नाई के मकान से पश्चिम में प्रभुदयाल सैनी के मकान से पश्चिम में बालाजी लोटणदास मन्दिर से पश्चिम में लालबन्द पूर्णगल सैनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में गुलाबचन्द सैनी चतुर्ण थे. कर्म के मकान से दक्षिण में सत्यनारायण भगवान के मन्दिर से दक्षिण में हीरालाल नाई के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में कंकरदेव मेघवाल (सर्वा) के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में रिच्छपाल सर्वा के मकान से पूर्व में कबीर पाठशाला भवन को शामिल करते हुए पूर्व में न.प. सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1857
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में सुरेश हिरालाल नाई के मकान से पश्चिम में प्रभुदयाल सैनी के मकान से बालाजी लोटणदास मन्दिर से पश्चिम में लालचन्द पूर्णमल सैनी के मकान से दक्षिण में गुलाबचन्द सैनी च. श्रे. कर्म. के मकान से दक्षिण में श्री सत्यनारायण भगवान के मन्दिर से दक्षिण में हिरालाल नाई के मकान से पूर्व में केशरदेव मेघवाल सर्वा के मकान से उत्तर में रिछपाल सर्वा के मकान से पूर्व में कबीर पाठशाला भवन से पूर्व में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 50
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1802
पूर्व में नगरपरिषद् त्तीमा से पश्चिम में सिंधयू कुआ से पश्चिम में ओमप्रकाश आशाराम सैनी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सीताराम खटीक के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में बुंटिया रोड पर गोपीराम अध्यापक के मकान से पश्चिम में चौथमल बाकोलिया के मकान से पश्चिम में अमृतिलाल नथमल बाकोलिया के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में धन्नाराम बाकोलिया के मकान से उत्तर में गजानन्द भूराराम कानखेडिया के मकान से उत्तर में रैगर समाज भवन से पश्चिम से उत्तर में अब्दुल सतार अली मो. लुहार के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में नगरपरिषद सीमा तक।
पुनर्सीमांकन 2025
आबादी - 1528
पूर्व में नगरपरिषद सीमा से पश्चिम में सिगडू कुआ से पश्चिम में ओमप्रकाश आशाराम सैनी के मकान से उत्तर में सीताराम खटीक के मकान से पश्चिम में बुंटिया रोड़ पर गोपीराम अध्यापक के मकान से पश्चिम में चौथमल बाकोलिया के मकान से पश्चिम में अमृतिलाल नत्थमल बाकोलिया के मकान से उत्तर में धन्नाराम बाकोलिया के मकान से उत्तर में गजानन्द भूराराम कानखेड़िया के मकान से उत्तर में रेगर समाज भवन से पश्चिम से उत्तर में अब्दुल सतार अली मोहम्मद लुहार के मकान से उत्तर में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 51
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1781
उत्तर में नगरपरिषद् सीमा से दक्षिण में इब्राहिम अली गो. लुहार के मकान से दक्षिण में महेश मोहनलाल सपलाणिया से पूर्व में राजकुमार कुरद्धाराम कानोडिया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में चम्पालाल भूराराम खेड़िवाल के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में हजारीमल मूलचन्द बाकोलिया के मकान से दक्षिण में कुन्दनमल सीताराम बाकोलिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में ज्यानी खटीक से फकरुदीन लुहार के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में सत्यनारायण शर्मा व बालाजी का मन्दिर को शामिल करते हुए पश्चिम में जगदीश नन्दलाल सैनी के बाढ़े को शामिल करते हुए उत्तर में भैराराम रैगर के मकान से पूर्व में जलालुदीन भोलूदीन लुहार के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में महावीर नायक के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1388
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से दक्षिण में इब्राहिम अली मोहम्मद लुहार के मकान से दक्षिण में महेश मोहनलाल सतलानिया के मकान से पूर्व में राजकुमार कुरडाराम कानखेडिया के मकान से पूर्व में चम्पालाल भूराराम खेड़ीवाल के मकान से दक्षिण में हजारीलाल मूलचन्द बाकोलिया के मकान से दक्षिण में कुंदनमल सीताराम बाकोलिया के मकान से पश्चिम में ज्यानी खटीक के मकान से फकरुदीन लुहार के मकान से दक्षिण में सत्यनारायण शर्मा व बालाजी के मन्दिर को शामिल करते हुए उत्तर में भैराराम रेगर के मकान से पूर्व में जलालुदीन भोलूदीन लुहार के मकान से उत्तर में महावीर नायक के मकान से उत्तर में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 52
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1708
सरवर सिराजूदीन लुहार के मकान से दक्षिण में बजरंग लाल सैनी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में श्री सिद्ध बालाजी मन्दिर से उत्तर में जाफर खटीक के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में औंकारमल बालचन्द बाकोलिया के दुकान मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में सत्यनारायण सांवरमल सैनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मंगलचन्द सैनी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में जोग माया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में सीताराम सोनी के मकान से उत्तर में चकला भवन को शामिल करते हुए उत्तर में बुधमल कासणिया के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में राजकुमार बागड़ी के मकान से पूर्व में हसमुदीन उमरदीन लुहार के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में सरवर सिराजुदीन लुहार के मकान तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1716
सरवर सिराजुदीन लुहार के मकान से दक्षिण में बजरंगलाल सैनी के मकान से पूर्व में श्री सिद्ध बालाजी मन्दिर से उत्तर में जाफर खटीक के मकान से पूर्व में औंकार मल बालचनद बाकोलिया के दुकान वाले मकान से दक्षिण में सत्यनारायण सांवरमल सैनी के मकान से दक्षिण में मंगलचनद सैनी के मकान से पश्चिम में जोगमाया के मकान से पश्चिम में सीताराम सोनी के मकान से उत्तर में चकला भवन से उत्तर में बुधमल कासनिया के मकान से पूर्व में राजकुमार बागड़ी के मकान से पूर्व में हसमुदीन उमरदीन लुहार के मकान से पूर्व में सरवर सिराजुदीन लुहार के मकान तक।
वार्ड नंबर - 53
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2182
उत्तर में नगरपरिषद् सीमा से दक्षिण में सांवरमल रेडाराम गायक के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में कैलाश भंवरलाल गहनोलिया के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में अयुब कुदुदुदीन लुहार के मकान से पश्चिम में राधेश्याम तंवर के मकान से पश्चिम में धीसाराम सोनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में बणसिया भवन व किशन महेश चोटिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में मनसुख जोशी जेपी जोशी पत्रकार के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में श्यामलाल मोहनलाल शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में बिमला देवी सैनी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व से उत्तर में हनुमान प्रसाद गोस्वामी के मकान से पूर्व में चोटिया सदन से ओमप्रकाश रामेश्वरलाल बढ़गुर्जर से उत्तर में भगवाना राम बड़गुर्जर के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में कालूराम चौहान के मकान व जलदाय विभाग के कुआ को शामिल करते हुए उत्तर में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1478
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से दक्षिण में सांवरमल रेडाराम नायक के मकान से पश्चिम में केलाश भंवरलाल गहनोलिया के मकान से दक्षिण में अयुब कुतुबदीन लुहार से पश्चिम में राधेश्याम तंवर के मकान से पश्चिम घीसाराम सोनी के मकान से दक्षिण में बंसिया भवन से पश्चिम में महेन्द्र नाई के पास खाली जमीन से उत्तर में राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय चूरू से उत्तर में हनुमान प्रसाद गोस्वामी के मकान से पूर्व में चोटिया सदन से ओमप्रकाश रामेश्वर लाल बडगुर्जर के मकान से उत्तर में भगवाना राम बडगुर्जर के मकान से उत्तर में कालूराम चौहान के मकान व जलदाय विभाग कुआ से उत्तर में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 54
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1966
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से दक्षिण में सुनारों की बाड़ी को शामिल करते हुए दक्षिण में देवकीनन्दन राधेश्याम तंवर खटीक के मकान से दक्षिण में दिनेश कुमार सीताराम चन्देल के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम से दक्षिण में खाली प्लॉट को शामिल करते हुए पश्चिम में बाबु मोहनलाल खटीक के मोहरे को शामिल करते हुए दक्षिण से पश्चिम में मोहनलाल लट महाराज के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम से दक्षिण में राधेश्याम भामराज स्वामी के मकान से पश्चिम में रिद्धकरण पेशगार के मकान से उत्तर में मूलाराम बाबूलाल सैनी के मकान से पश्चिम में कन्हैया लाल शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में तारानगर रोड़ पर गोयनका स्कूल के सामने रामप्रताप मदनलाल शर्मा की दुकानों को शामिल करते हुए उत्तर में तारानगर रोड से नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1155
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से दक्षिण में सुनारों के कुऐ की बाड़ी से दक्षिण में देवकी नन्दन राधेश्याम तंवर खटीक के मकान से दक्षिण में दिनेश सीताराम चंदेल के मकान से पश्चिम से दक्षिण में खाली प्लाट से पश्चिम में बाबु मोहनलाल खटीक के मकान से दक्षिण से पश्चिम में मोहनलाल लठ महाराज के मकान से पश्चिम से दक्षिण में राधेश्याम मामराज स्वामी के मकान से पश्चिम में सांवरमल मोहनलाल जांगिड़ के मकान से उत्तर में मूलाराम बाबुलाल सैनी के मकान से उत्तर में कन्हैयालाल शर्मा के मकान से पश्चिम में रामप्रताप मदनलाल शर्मा चोटिया के मकान दुकान से उत्तर में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 55
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2245
गढ़ के आगे चूरू सेवा समिति से पूर्व में मोहनलाल चुलेट की दुकान को शामिल करते हुए उत्तर में पेडिवालों की धर्मशाला को शामिल करते हुए उत्तर से पूर्व में चतुर्भुज सिंधी के मकान से उत्तर में तुलसीराम भीमसरिया के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में सत्यनारायण माटोलिया की दुकानोवाली जमीन को शामिल करते हुए पश्चिम से जेठाराम नवहाल के नोहरे को शामिल करते हुए दक्षिण में सोती भवन विरंजीलाल चोटिया के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में महावीर जांगिड़ के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में मंत्रीयों के मोहरे को शामिल करते हुए पूर्व में पार्वती भवन को शामिल करते हुए दक्षिण में किशनलाल बहड़ के मोहरे को शामिल करते हुए पश्चिम में मुरलीधर सारस्वत के मकान की शामिल करते हुए दक्षिण में दासीन खां कायमखानी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में डूंगरमल बजाज की जमीन को शामिल करते हुए दक्षिण में मंत्री मार्ग से बेगराज खेमका की हवेली को शामिल करते हुए पूर्व में चन्द्रप्रकाश शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पूर्व से दक्षिण में भागीरथी देवी पीदार मार्ग से गढ़ के आगे सेवा समिति तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2270
जैठाराम नवहाल के नोहरें से दक्षिण में सोती भवन चिरंजीलाल चोटिया के मकान से पश्चिम में महावीर प्रसाद जांगिड़ के मकान से दक्षिण में मंत्रियों के नोहरें से पूर्व में पार्वती भवन से दक्षिण में राजकुमार चोटिया के मकान से पश्चिम से दक्षिण में सुशील बजाज के सामने खाली जमीन से पूर्व में डूंगरमल बजाज के मकान से दक्षिण में डॉ. राजेन्द्र शर्मा के मकान से पूर्व में बनवारी लाल चुलेट के मकान से दक्षिण में भंवर लाल मडदा के मकान के पास नोहरा से दक्षिण में रमेश महनसरिया के मकान से पूर्व में उतरादा बाजार में तोलाराम बजाज की दुकान से उत्तर में लाल पत्थर की हवेली (नर्बदा देवी मार्केट) से उत्तर से पूर्व में पेडिवालों की धर्मशाला से उत्तर में चतुर्भुज सिंधी के मकान से उत्तर में तुलसीराम भीमसरिया के मकान से उत्तर में सत्यनारायण सरोठिया के दुकानों वाले नोहरें से उत्तर में चांदरतन शर्मा के नोहरे से पश्चिम में बी.एल. शर्मा लेखाधिकारी के मकान से उत्तर में पवन कुमार शास्त्री के मकान से दक्षिण में गोविन्द महर्षि के मकान से विश्वनाथ सोती के मकान से पश्चिम में जैठाराम नवहाल के नोहरें तक।
वार्ड नंबर - 56
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2068
तारानगर रोड पर व्यायाम शाला से दक्षिण में जलेबी चोरों की हवेली को शामिल को हुए पूर्व में प्रहलाद दर्जी के नोहरे को शामिल करते हुए उत्तर में चांद मणियार के मकान को शामिल करते हुए उत्तर से पश्चिम में डूंगर दर्जी के मकान को शामिल करते हुए उतर में कुदाल भवन से पूर्व में ताराचन्द माटोलिया के मकान से उतर में धीसाराम मास्टर के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में चिरंजीलाल पीपलवा के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में मोहनलाल पीपलवा के मकान को शामिल करते हुए गिरधारी लाल शर्मा के मकान से उतर में रामगोपाल शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में तारानगर रोड पर व्यायामशाला तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1917
तारानगर रोड़ पर व्यामशाला से दक्षिण में बागलों का कुआ नारायण दीपाराम लुहार के मकान से पूर्व में मातादीन गोरीदत्त शर्मा के मकान से उत्तर में कुदाल भवन से पूर्व में ताराचन्द माटोलिया के मकान से उत्तर में घीसाराम मास्टर के मकान से पूर्व में चिरंजीलाल पिपलवा नन्दलाल जोशी के मकान से उत्तर में हनुमान मन्दिर विमला सैनी के मकान से पश्चिम में श्यामलाल मोहनलाल शर्मा के मकान से पश्चिम में मोहनलाल पिपलवा राहुल एडवोकेट के मकान से पश्चिम में गिरधारी लाल शर्मा के मकान से उत्तर में रामगोपाल शर्मा के मकान से पश्चिम में तारानगर रोड़ पर व्यामशाला तक।
वार्ड नंबर - 57
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2233
बागला हाई सेकेण्डरी स्कूल से पूर्व में बिहला क्लॉक टावर (सफेद घंटाघर) से पूर्व में गणपत राय मंत्री की हवेली को शामिल करते हुए उत्तर में भागीरथी देवी पीदार मार्ग से बद्रीदास खेमका की हवेली से उत्तर में जयदयाल गोयनका की हवेली को शामिल करते हुए पश्चिम में नाईयों के मन्दिर को शामिल करते हुए उत्तर में राजकुमार मुरलीधर सारस्वत के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में बागला स्कूल खेल मैदान को शामिल करते हुए स्कूल के खेल मैदान के पश्चिम रास्ते को क्रॉस करते हुए दक्षिण में बागला हाई सैकेण्डरी स्कूल तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 2634
बागला हाई सैकेन्ड्री स्कूल से पूर्व में सुभाष चौक से सफेद घंटाघर बालाजी का मन्दिर से पूर्व में उमरदीन सिक्का की दुकान से उत्तर में फैन्सी गिफ्ट हाउस से पूर्व में श्री बालाजी फास्ट फूड नन्दकिशोर शर्मा की दुकान से उत्तर में अलाउदीन कायमखानी के मकान से पश्चिम में दिनेश कुमार मेघराज की दुकान से उत्तर में भवानी शंकर पिपलवा के मकान व चक्की से उत्तर में सतार चैजारा के मकान से उत्तर में रफीक फारूक लिलगर के मकान से दक्षिण में अल्लानूर चैजारा के मकान से पश्चिम में राजकुमार मुरलीधर शर्मा के मकान से पश्चिम में बागला स्कूल खेल मैदान से दक्षिण में बागला हाई सेकेन्ड्री स्कूल तक।
वार्ड नंबर - 58
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1881
गायत्री मन्दिर के पास भावसिंहको की दुकानों से पूर्व में कुरबिलाओं की बगीची को शामिल करते हुए उत्तर में कृष्ण जी मन्दिर के परिसर को शामिल करते हुए पश्चिम में इलियास खां युसुफ पटवारी के मकान से पश्चिम में ईदगाह परिसर को शामिल करते हुए दक्षिण में भावसिंहको की दुकानों तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1857
गायत्री नगर में सतीष चन्द्र सक्सेना के मकान से पूर्व में भावसिंहका वैल से पूर्व में झारिया मोरी के पास कुरबलाओं की बगीची से पूर्व में मोहम्मद याकूब चैजारा के मकान से उत्तर में रतनलाल सैनी की दुकानोवाले मकान से पश्चिम में पी.के. बागला स्कूल व कृष्ण मन्दिर से उत्तर में जगदीश प्रसाद उपाध्याय के मकान से पश्चिम में इलियास खां युसुफ खां पटवारी के मका पश्चिम में आमीन पावटिया के मकान से उत्तर में नवाय खां निरीक्षक सुरक्षा बल के मकान से उत्तर में फारूक अहमद पावटे के मकान से पश्चिम में गफार कसाई के मकान से दक्षिण में जगदीश पूर्णमल सैनी की चक्की व मकान से पश्चिम में डूंगरमल फूसाराम दर्जी के मकान से दक्षिण में गायत्री नगर में सतीष चन्द्र सक्सेना के मकान तक।
वार्ड नंबर - 59
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 1881
उत्तर में नगरपरिषद् सीमा से दक्षिण में बाबा बालकनाथ आश्रम को शामिल करते हुए दक्षिण में महात्मा ज्योति राव फूले सैनी समाज संस्थान भवन से पश्चिम में हरिप्रसाद सैनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में शंकरलाल रामलाल सैन के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में देवीसिंह राजपूत के मकान से पूर्व में रतनलाल मदनलाल सैनी (सैनी सदन) को शामिल करते हुए पूर्व में फैजू खां कायमखानी के मकान से दक्षिण में आमीन पिनारा ढ़ाणीवाला के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में युनानी दवाखाना से पूर्व में मंत्रियों का कुआ. बाड़ी हरिप्रसाद स्वामी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में तारानगर रोड़ पर राजकीय गोयनका स्कूल व नाथजी के मठ को शामिल करते हुए उत्तर में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन - 2025
आबादी - 1414
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से दक्षिण में बाबा बालकनाथ आश्रम से दक्षिण में महात्मा ज्योति राव फूले सेनी समाज संस्थान भवन से पश्चिम में हरिप्रसाद सैनी के मकान से दक्षिण में रामलाल शंकरलाल सैन के मकान से पूर्व में देवीसिंह राजपूत के मकान से पूर्व में रतनलाल मदनलाल सैनी (सैनी सदन) से पूर्व में फैजू खां कायमखानी के मकान से दक्षिण में आमीन पिनारा ढाणीवाला के मकान से पूर्व में यूनानी दवाखाना भवन से पूर्व में मंत्रियों का कुआ बाड़ी हरिप्रसाद स्वामी के मकान से उत्तर में तारानगर रोड़ पर राजकीय गोयनका स्कूल व नाथजी के मठ को शामिल करते हुए उत्तर में नगरपरिषद सीमा तक।
वार्ड नंबर - 60
पुनर्गठन - 2019
आबादी - 2042
उत्तर में नगरपरिषद् सीमा से आईटीआई भवन के सामने प्रताप नगर को छोड़ते हुए दक्षिण में नौरंगलाल सावंतराम जाट व बजरंग सैनी के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में बालाण सदन से दक्षिण में श्यामलाल नाई के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में राजकुमार शर्मा फोटोग्राफर के मकान को शामिल करते हुए दक्षिण में शंकरलाल प्रजापत के नोहरें से पश्धिन में आमीन खां कायमखानी से दक्षिण में आमीन गुर्जर के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में महावीर प्रसाद शर्मा के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में भावसिंहका के कुऐ को शामिल करते हुए उत्तर से पूर्व में पूर्णमल सैनी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व में नबाब खां निरीक्षक सीमा सुरक्षा बल के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में फारूक अहमद पावटे के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम में श्यामलाल सैनी के मकान को शामिल करते हुए राजकीय बागला आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय (नानी बाई महदा स्कूल नं. 01) को शामिल करते हुए पश्चिम में विश्वनाथ सैनी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में जैवाराम सैनी के मकान से पूर्व में धन्नी देवी रौनी के मकान को शामिल करते हुए उत्तर में मोटाराम कालूराम कस्वां गिनढ़ी ताल वाले के मकान से उत्तर में नगरपरिषद् सीमा तक।
पुनर्सीमांकन 2025
आबादी - 1459
उत्तर में नगरपरिषद सीमा से आईटीआई भवन के सामने प्रताप नगर को छोड़ते हुए दक्षिण में नोरंगलाल सांवताराम जाट के मकान से दक्षिण में बजरंग लाल सैनी के मकान से दक्षिण में बालाण सदन से दक्षिण में रामलाल नाई के मकान से पश्चिम में राजकुमार शर्मा फोटोग्राफर के मकान से दक्षिण में शंकरलाल के नोहरें से पश्चिम में आमीन खां कायमखानी के मकान से दक्षिण में आमीन गुर्जर के मकान से पूर्व में महावीर प्रसाद शर्मा के मकान से पूर्व में मुरारीलाल पाण्डे से उत्तर में इस्माईल खां हबीबखानी व अख्तर के मकान से पूर्व में मोहम्मद तैयब व्यापारी के मकान से उत्तर में शिवकुमार पूर्णमल सैनी के मकान से पश्चिम में श्यामलाल सैनी के मकान से पश्चिम में राजकीय बागला आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय (स्कूल नं. 01) से पश्चिम में विश्वनाथ सैनी के मकान से उत्तर में जैठाराम सैनी के मकान से पूर्व में धन्नी देवी सैनी के मकान से उत्तर में मोटाराम कालूराम कस्वां गिनडीताल वाले के मकान से उत्तर में नगरपरिषद सीमा तक।
शमशेर भालू खां
9587243963
No comments:
Post a Comment