प्रशासक को दिया ज्ञापन।
आज चूरू के वार्ड 48 से 52 की स्थिति सुधारने संबंधित ज्ञापन माननीय प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर चूरू को ज्ञापन प्रस्तुत किया। अभी श्रीमान आयुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि अभी पौने दो करोड़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया है। अस्थाई समाधान तुरंत करवाया जाएगा।
प्रार्थना पत्र -
सेवा में,
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय,
चूरू (चूरू)
विषय - चांदनी चौक वार्ड नंबर 48,50,51 एवं 52 में आम रास्ता अवरुद्ध होने के संबंध में।
महोदय जी,
उपर्युक्त विषय अंतर्गत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए सादर निवेदन है कि चूरू नगर परिषद के वार्ड 48, 50, 51 एवं 52 चांदनी चौक से हो कर लगभग एक दर्जन गांवों का रास्ता है। इस रास्ते पर गटर का गंदा पानी लगभग दो फुट तक चौबीस घंटे भरा रहता है। इन चारों वार्डों और रास्ते से आवागमन करने वाले गांवों का यह मुख्य संपर्क मार्ग है। स्थानीय निवासियों को घर में आने -जाने में किसी साधन का उपयोग करना पड़ता है। रास्ते पर जो घर अथवा प्रतिष्ठान बने हैं उनका जीवन दूभर होने के साथ - साथ पूरे क्षेत्र में सड़क पर पानी जमा होने से अत्यधिक मच्छर एवं मक्खियां उपज गई हैं जो बीमारियों का कारण बन रही हैं।
इस सड़क पर भरे पानी के बारे में आपके कार्यालय एवं नगर परिषद चूरू को सेकेंडों बार ज्ञापन दे कर अवगत करवाया जा चुका है, परन्तु कोई निवारण नहीं हुआ।
आप महोदय से करबद्ध प्रार्थना है कि कृपया इस समस्या का निवारण करवा कर अनुग्रहित करें।
धन्यवाद।
भवदीय
वार्डवासी
वार्ड 48, 50, 51 एवं 52
नगर परिषद, चूरू
विधान सभा क्षेत्र चूरू।
No comments:
Post a Comment