प्रत्येक राजकीय विद्यालय राउप्रावि/रामावि/राउमावि में सभी (चाहे एक ही समुदाय/जाति/भाषा को पढ़ने वाले छात्र हों) छात्रों की तृतीय भाषा का चयन कर उसे ऑनलाइन अपडेट किया जाना अनिवार्य है साथ सभी छात्रों से सहमति पत्र लेना अनिवार्य है। चाहे वो सभी छात्र एक ही तृतीय भाषा का अध्धयन क्यों ना कर रहे हों।
शेष स्कूलों व नये प्रवेश होने पर तृतीय भाषा मैपिंग कैसे करें।
(CBEO से अनलॉक करवाना है
A. स्कूल प्रोफाइल
B. तृतीय भाषा मैपिंग मॉड्यूल
इसके बाद
1)सभी छात्रों से लिखित में उसकी इच्छा अनुसार तृतीय भाषा का सहमति पत्र लें जिसमें याद रखें छात्र पर किसी प्रकार का दबाव नही डाला जा सकता।
(कतिपय विद्यालयों से इस प्रकार की सूचना मिली है कि छात्रों-अभिभावकों को स्टाफ नहीं होने,किताबें नहीं मिलने,परीक्षक नहीं होने,पेपर नहीं होने की बात पर डरा कर अन्य तृतीय भाषा का सहमति पत्र ले लिया जाता है जो गलत तो है ही मानवीय मूल्यों के प्रतिकूल है)
प्रक्रिया निम्नानुसार है
1) सब से पहले cbeo से अनलॉक करवाये।
(Cbeo लॉगिन-मैनेजमेंट-तृतीय भाषा एडिट/ऐड-इसमें स्कूल लिस्ट आएगी जिसमें हर स्कूल के सामने अनलॉक लिखा हुआ बटन होगा।)
2) स्कूल को स्टूडेंट्स टैब में तृतीया भाषा के आइकॉन को सलेक्ट करना है व विद्यार्थी की इच्छित भाषा का चयन कर लॉक कर देना है।
(यह प्रक्रिया हर नये प्रवेश के समय अपनाई जानी है।)
3) इसके बाद प्रपत्र 6 (स्कूल प्रोफाइल में) व तृतीय भाषा प्रपत्र 7 अ में चयनित तृतीय भाषा को सलेक्ट करना है व लॉक कर देना है।
इस प्रकार से आपके विद्यालय में कुल 5 तृतीय भाषाओं में से जो लागू होंगी संचालित की जा सकेगी।
अधिक जानकारी के लिये शमशेरभालु खान से मोबाइल नम्बर
9587243963
8955031015
No comments:
Post a Comment