आदरणीय माननीय चुरू विधायक राजेंद्र राठौड़ साहब
आपको चुरू का विधायक बने यह छठा अवसर है
आप से सवाल
(#शिक्षा)
1 आपने कितने राजकीय नवीन विद्यालय शुरू करवाए?
2 आपके मंत्री रहते हुए चुरू में 100 से ज्यादा विद्यालय बंद हुए जिन्हे खुलवाने के लिए आप ने क्या कार्यवाही की?
3 आपने कितने प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक में कर्मोन्नत करवाए?
4 आपने कितने उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक में कर्मोन्नत करवाए?
5 आपने कितने माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक में कर्मोंनत करवाए?
6 आपने कितने नवीन कॉलेज शुरू करवाए?
7 आपने कितने कॉलेजों में नवीन संकाय शुरू करवाए?
8 आपने स्टूडेंट्स की संख्या कितने कॉलेज व संकायों में बढ़वाई?
9 चुरू विधानसभा क्षेत्र मे शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज क्यों नहीं है?
10 रतन नगर में कॉलेज क्यों नहीं जबकि Rita Choudhary व Hakam Ali @nurendar budaniya @DR Krishna puniya ने आप से कम समय में बिना मंत्री पद के विकास के नए आयाम बनाए हैं?
11 चुरू विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव बुंटिया, सहजूसर, पीथीसर,जोड़ी,चलकोई,रिबिया, थेलासर,रतननगर, खींवासर, सहनाली में कला के अलावा विज्ञान,कृषि व वाणिज्य संकाय क्यों नहीं खुले?
12 विद्यालय बंद करने पर आसपास के लोग आपके पास गाड़ियां ले कर गए आप ने आश्वासन भी दिए पर एक भी विद्यालय डीमर्ज नहीं हुआ। क्यों?
(#सड़क)
1 चुरू विधानसभा क्षेत्र मे आप ने 35 साल में कितने किलोमीटर सड़कों का निर्माण कहां कहां करवाया ? वर्ष वार बताने का श्रम करें।
2 चुरू विधानसभा क्षेत्र में बायपास बनाने का वादा किया था उस का क्या हुआ?
3 चुरू से पीथिसर सीधी सड़क का आप ने वादा किया था क्यों नहीं बनवाई?
4 आप ने
1 झारिया से आसलखेड़ी
2 झारिया से खींवासर
3 झारिया से SH 42
4 करनीसर से SH 42
5 घंटेल से जसरासर
6 राणासर से NH 52
7 भामसी से कड़वासर
8 मठोडी से दूधवाखारा
मठोडी से जवानीपुरा (अप तारानगर के विधायक भी रह चुके)
9 सोमासी से सहजूसर
10 पीथीसर से रिडखला
11 भामासी से सहजुसर
12 चुरू के अधिकांश वार्ड
13 आसलु से सहजूसर
सड़क क्यों नहीं बना सके जब की इन गांवों में से अधिकतर में आप 80 प्रतिशत से अधिक वोट लेते हैं।
(#चिकित्सा)
1 बुंटिया
2 कड़वासर
3 चालकोई
4 खिंवासर
5 रीबिया
6 बालरासर आथुना
7 मेघसर
8 सहनाली
9 खंसोली
10 लोहसना
11आसलू
12 कोटवाद
13 धोधलिया
14 भेरूसर/इंद्रपुरा
#PHC क्यों नहीं?
1 सहजूसर
2 लालासर
3 झारिया
4 खंडवा
5 जोड़ी
6 पीथिसर
7 घंटेल
8 जसरासर
9 ढाढरिया
10 राणासर
11 थेलासर
12 सातडा
#CHC क्यों नहीं?
#CHC
1 रतननगर,
2 दुधवाखारा
3 घांघू
के हालत खराब क्यों।
भारतीय अस्पताल के हालात सुधारने में आप द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया, बल्के आप स्वयं डॉक्टर्स को मरीज को जयपुर रैफर करने का दबाव देते वहा आप द्वारा रिजर्व कमरे में मरीज को रखा जाता और वोट पक्के किए जाते।
आदरणीय महेश जोशी राज्य सभा सांसद द्वारा शिशु वार्ड का निर्माण करवाया गया जिसे आप ने जानबूझ कर कचरा डालने का स्थान बना दिया।
(#सुरक्षा)
1 चालकोइ
2 पीथीसर
3 राणासर
4 सहजूसर
5 बिनासर
6 सातडा
7 सहनाली
8 बुंटिया
9 रामपुरा रेणु
10 जोड़ी
11 बालरासर आथुना
पुलिस थाना /चौकी क्यों नहीं?
(#सफाई)
1 चुरू ड्रेनेज सिवरेज का काम आपके मंत्री बनते ही क्यों रुक गया।
2 चुरू की सफाई व्यवस्था आप ने कुछ ठेकेदारों के हवाले कर दी।
आप ने राजस्थान विधान सभा में Ashok Gehlot जी से 5करोड़ रूपये चुरू गढ़ के लिए मांगे विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए क्यों नहीं मांगे?
#आप ने वर्ष 1990 से 2022 तक का विधायक निधि से विकास कार्य करने में भेदभाव बरता ?ऐसा क्यों?
#नगरपरिषद में आप द्वारा निर्माण कार्यों पर रोड़े अटकाए जाते हैं व भेद भाव पूर्ण रवैया अपना कर एक समाज विशेष के लोगों के काम रुकवा देते है। उदाहरण -महमूद खान, बाबू खान का निर्माण कार्य सील व निकटतम एक दुकान के ताले खुलवा दिए।
#राजकीय कार्मिकों को ट्रान्सफर की धमकी दे कर वोट लेने के आरोप सरे आम लगे हैं।
#आप सर्व समाज की बात करते हो कोविड काल में तबलिक जमात पर आरोप लगे और आपने वीडियो जारी कर दिया।
#आप करौली दंगो के दौरान वहां बार बार जा कर शांति भंग करने के प्रयास कर रहे थे जो एक लोकसेवक ब संविधान की मर्यादा के विपरीत है।
@rajendar rathore साहब BJP Churu Churu BJP Youth 4 BJP Churu - चूरू अगर जवाब है तो जरूर दीजिए।
No comments:
Post a Comment