News 24X7
अधिकार न्यूज
प्रेस नोट
चूरू विधानसभा समस्या एवं समाधान समिति के तत्वाधान में दिनांक 19 जून 2023 को दिया ज्ञापन।
चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति के संयोजक शमशेर भालू खान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर चूरू के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया गया जिसमें चूरू शहर की मुख्य समस्याओं का उल्लेख किया गया -
1 - चूरू जयपुर सड़क पर रेल लाइन क्रॉसिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने हेतु लगभग 12 वर्ष पूर्व रेल ओवर ब्रिज बनाया गया था जिसका उद्घाटन केंद्र तत्कालीन शहरी विकास मंत्री माननीय महादेव सिंह खंडेला द्वारा किया गया था। कुछ ही समय बाद रेल ओवर ब्रिज नकारा हो गया,इसमें जगह - जगह दरारें पड़ गईं।
गत 10 वर्ष से यह ओवर ब्रिज बड़े साधनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है जिससे जयपुर अथवा जयपुर रोड की ओर जाने वाले आम आदमी को बड़ी समस्या होती है।
साथ ही इस ओवर ब्रिज के स्थान पर अग्रसेन नगर हो कर जाने वाले वाहनों को और यहां के निवासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
24 घंटे में 50 से अधिक ट्रेनों के आवागमन के कारण अग्रसेन नगर फाटक लगभग बंद ही रहता है। इस हेतु जर्जर पुलिया के स्थान पर नई पुलिया अथवा पुरानी पुलिया की मरम्मत करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की मांग के समर्थन में,
2 - चूरू कलेक्ट्रेट भवन पूर्णतया जर्जर हो चुका है। यहां हजारों कार्मिक कार्य कर रहे है,जिनकी जान को खतरा है।
इस भवन का पीछे का हिस्सा एक तरफ से ढह चुका है।
ईश्वर का धन्यवाद कि यहां कोई अनहोनी नहीं हुई वरना किसी की जान भी जा सकती थी।
अतः पुराने एवं जर्जर भवन को बढ़ती हुई आबादी देखते हुए अन्यंत्र स्थापित किया जावे जहां पार्किंग,यातायात की पूरी सुविधा हो,जहां कलेक्टर, SP, कोर्ट,अभिभाषक, जनता और कार्मिक शांत चित्त हों कर कार्य कर सकें।
3 - चूरू विधानसभा क्षेत्र में नव स्थापित उप तहसील दूधवाखारा के अंतर्गत 4 ग्राम पंचायत को तहसील कार्यालय चूरू के ही अधीन रखने की मांग की गई।
इन मांगों के समर्थन में दिनांक 19.06.2023 को प्रातः 11:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट चुरू में ज्ञापन दिया गया
जिला कलेक्टर महोदय ने आश्वस्त किया कि जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
उप तहसील दुधवाखारा के संबंध में कलेक्टर महोदय ने बताया कि 2 दिन नायब तहसीलदार दूधवाखारा और 3 दिन चूरू तहसील में बैठेंगे।
समिति के संयोजक शमशेर भालू खान ने आगाह किया कि जल्द (07 दिन में) इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में जब्बर खान अल्फखानी,बबलू खान तंवर,यूनुस खान चोपदार,इस्लाम खान,चिरंजीलाल दर्जी,आबिद खान भाटी,सलीम शेख,इमरान मलकान,अकरम डीके एवं सलीम कुरैशी शामिल थे।
शमशेर भालू खान
संयोजक चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति,चूरू
9587243963
Sambhalu36@gmail.com
No comments:
Post a Comment