नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ झूठ का पुलिंदा
मकनीय नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के द्वारा जोधपुर दौरे के समय आज पूर्णतया सफेद झूठ बोला गया है कि भाजपा के द्वारा अपने घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा नहीं किया गया था।
64 पेज के घोषणा पत्र सुराज संकल्प पत्र 2013 के पेज संख्या 39 के बिंदु संख्या 12 कर्मचारी कल्याण के उप बिंदु 05 के अनुसार
भाजपा के वर्ष 2013 के चुनावी घोषणा पत्र के बिंदु संख्या 12 के उप बिंदु 05 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि
"जनता जल कार्मिक,प्रेरक,विद्यार्थी मित्र,वन मित्र,कृषि मित्र,पैरा टीचर्स,मदरसा पैरा टीचर्स,शिक्षा कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साहियिका, साथिन,आशा सहयोगिनी,कंप्यूटर ऑपरेटर, सीसीडीयू,शिक्षक आदि को नियमित करने हेतु नीति बनाई जायेगी।"
सरकार बनने के बाद राजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में समिति बनाई गई जिसकी 108 बैठकें हुई।जिनकी उपलब्धि शून्य रही।
वर्ष 2018 के घोषणा पत्र के पेज संख्या 30/31 में घोषणा पत्र की प्रति
वर्ष 2018 के घोषणा पत्र में भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर बिंदु संख्या 07 कर्मचारियों के लिए के बिंदु संख्या 09 वह अट्ठारह के अनुसार कहा गया कि "राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण हेतु अस्थाई कर्मचारियों के वेतन भत्तों एवं उनकी नियमित करने हेतु कार्यवाही करेगी वह बिंदु संख्या अट्ठारह में कहा गया है कि संविदा कर्मियों को सीधी भर्ती में बोनस अंक दिए जाकर नियमित किया जाएगा"
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जोधपुर दौरे के बयान पर संविदा कर्मियों का तीखा प्रहार कहा भाजपा ने 2013 में किया था नियमितिकरण का वादा।
राजेंद्र राठौड़ का बयान जोधपुर 02.07.2023
सरकार बनने पर राजेंद्र राठौड़ ही थे नियमितिकरण समिति के अध्यक्ष।
108 बैठके की जिस का नतीजा शून्य निकला।
संविदा संघर्ष समिति के शमशेर भालू ख़ान ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बनाया संविदा सेवा नियम और बजट घोषणा में पुराना अनुभव जोड़ने की की है घोषणा।
शमशेर भालू ख़ान
चूरू
9587243963
No comments:
Post a Comment