Friday, 23 February 2024

ज्ञापन दिनांक 23.02.2024 चूरू विधानसभा क्षेत्र

चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति, चूरू
अध्यक्ष 
शमशेर भालू खान
269 सदफ आशियाना,
कायमखानी बस्ती, सहजूसर
9587243963
पत्र क्रमांक 25 से 33 दिनांक 23.02.2024

         श्रीमान एसपी कार्यालय चुरू

          श्रीमान डीईओ माध्यमिक चुरू

      श्रीमान सीबीईओ पंचायत समिति,चूरु

सेवामे,
श्रीमान जिला कलक्टर महोदय,
जिला मुख्यालय, चूरु

विषय - चुरू विधानसभा क्षेत्र में नवीन संस्था,कार्यालय और भवन हेतु निवेदन।

संदर्भ - राजस्थान सरकार वित्त विभाग के आदेश क्रमांक क्र. प./ 4./03(2)di/-1/2024  दिनांक 19.02.2024

महोदय जी - 
उपर्युक्त विषय अंतर्गत सादर निवेदन है कि चुरू विधानसभा क्षेत्र में नवीन कार्यों और पूर्व में संचालित कार्यों के कर्मोनयन की अति आवश्यकता है।

(क). शिक्षा विभाग - 
. प्राथमिक विद्यालय - 
1. राप्रावि शांतिनगर,वार्ड नंबर 20, चूरु
2. राप्रावि तुगलक कॉलोनी वार्ड नंबर 03,चूरु
3. राप्रावि शेखावत कॉलोनी वार्ड नंबर 20, चूरु
4. राप्रावि अमन कॉलोनी वार्ड नंबर 20,चूरु
5. राप्रावि दुधवा खारा वार्ड नंबर 07, ग्राम पंचायत , दूधवा खारा,(धोबियों का मोहल्ला), चूरू
6. राप्रावि रिबीया,ग्राम पंचायत रिबिया,मिरासियों का मोहल्ला, चूरू 
7. राप्रावि महरावनसर,ग्राम पंचायत, महरावनसर,चूरु

. प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कर्मोंनत करना - 
1. राप्रावि मोहल्ला भाटान,चूरु
2. राप्रावि उस्मानाबाद, चूरु
3. राप्रावि राणासर, ग्राम पंचायत राणासर, चूरु

. राउप्रावि को क्रमोन्नत करना - 
1. राउप्रावि तिजा देवी धुत वार्ड नंबर 18, चूरु
2. राउप्रावि नानी बाई मडदा वार्ड नंबर, 04, चूरु
3. राउप्रावि गिनडी पट्टा लोहसना,ग्राम पंचायत सहजूसर, चुरू 
4. राउप्रावि मठोडी,ग्राम पंचायत इंद्रपूरा,चूरु

. नवीन विषय/विज्ञान/कला/कृषि संकाय खोलना -

01. अतिरिक्त विषय - 
1. राउमावि गाजसर में हिंदी अतिरिक्त विषय 
2. राउमावि बालिका घांघू में उर्दू अतरिक्त विषय
3. राउमावि कडवासर, खींवासर , उमावि देपालसर, कबीर पाठशाला ,पुत्री पाठशाला में उर्दू अतरिक्त विषय
4. राउमावि सहजूसर में राजनीति विज्ञान अतिरिक्त विषय
5. राउमावि ढाढर, बालरासर तंवरान, बालरासर आथुना, कोटवाद ताल , चलकोई, शहीद सुमेर सिंह उमावि घांघू, राणासर, पीथीसर, खींवासर, भेरुसर, इंद्रपुरा, ढाढरिया, जासासर, नाकरासर, कबीर पाठशाला ,पुत्री पाठशाला में संस्कृत अतिरिक्त विषय 
02. अतिरिक्त संकाय कृषि -  
1. राउमावि सहजूसर
2. घांघु
3. खंडवा
4. बिनासर
5. दूधवा खारा
6. गोयनका स्कूल चूरू

03. अतिरिक्त संकाय विज्ञान - 
1. राउमावि चलकोई
2. इंद्रपुरा
3. झारिया
4. ढाढर
5. भामासी
6. भेरुसर
7. पिथिसर
8. राणासर
9. खींवासर 
10. जोड़ी
04. अतिरिक्त संकाय कला
1. राउमावि बिनासर
2. राउमावि गोपीराम गोयनका, चूरु

अतः आप से निवेदन है कि बढ़ती आबादी और क्षेत्र में शिक्षा के उचित माहोल हेतु उपरोक्तानुसार कार्य करवाने का श्रम करावे।

(ख.) अल्पसंख्यक मामलात विभाग - 
पीएमजेकेवाई के अंतर्गत 98 करोड़ के प्रस्ताव नवीन भवन निर्माण हेतु प्रेषित किए गए हैं।
इस हेतु केंद्र सरकार द्वारा राशि जारी की जानी है।
प्रस्ताव संलग्न।
इस हेतु आपके कार्यालय के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार को लगभग 98 करोड़ राशि के नवीन भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव अनुमोदित कर भिजवाए गए थे। आग्रह है कि उक्त प्रस्तावों के अनुसार भवन निर्माण करवाने का श्रम करावे।
सूचि संलग्न है।

(ग.) पीडब्ल्यूडी (सार्वजनिक निर्माण विभाग, चुरू 
.  नवीन सड़क मार्ग (ग्रामीण सड़क) 
1. गांव आसलू से सहजूसर वाया भामासी 10 किलोमीटर
2. गांव झारिया से आसलखेड़ी 06 किलोमीटर
3. गांव झारिया से खिवासर 08 किलोमीटर
4. गांव गिनडी पट्टा लोहसाना से झारिया 04 किलोमीटर
5. गांव झारिया से घंटेल 03 किलोमीटर
6. गांव रानासर से एनएच 52 राष्ट्रीय राजमार्ग तक 05 किलोमीटर
7. गांव श्योदानपुर से खा की ढाणी 01 किलोमीटर
8. गांव धोधलिया से जासासर 09 किलोमीटर
9. गांव गाजसर से खारिया 07 किलोमीटर , इसी में रास्ता मिलता है रिडखला से बास घंटेल से खारिया 4 किलोमीटर कुल 11 किलोमीटर
10. Nh 52 से खंसोली 04 किलोमीटर
11. गांव राणासर से बास फगेडिया 03 किलोमीटर
12. गांव सहजुसर से सोमासी 05 किलोमीटर
13. सहजुसर से लालासर 05 किलोमीटर
14. गांव सहजुसर कब्रिस्तान से कडवासर 03 किलोमीटर 
15. नायकों की ढाणी कड़वासर से कडवासर 2 किलोमीटर
16. गांव पीथीसर से गाजसर 08 किलोमीटर
17. नाथ जी का मठ चूरू से झारिया 08 किलोमीटर 
18. गांव दूधवा मीठा से पिथीसर 06 किलोमीटर
19. गांव कड़वासर से चूरू वाया कुम्हारों का मोहल्ला 03 किलोमीटर
20. ढाणी कुम्हरान (कोटवाद नाथोतान) से खिंवासर वाया पिपरालियों की ढाणी, नाइयों की ढाणी 06 किलोमीटर
21. गांव इंद्र पूरा से गिनड़ी पट्टा लोहसाना, चूरू 03 किलोमीटर
22. ढाणी भेरुसर से झारिया 05 किलोमीटर
23. गांव मठोड़ी से थालोडी 03 किलोमीटर
24. गांव मठोडी से जवानीपुरा 03 किलोमीटर 
25. गांव इंद्रपूरा से मठोडी 04 किलोमीटर
26. चुरू रेल्वे स्टेशन से 15 किलोमीटर रेडियस में रिंग रोड दूरी 49 किलोमीटर (यह रिंग रोड एनएच 52, एनएच 703, मेगा हाईवे और चूरू जयपुर रोड को जोड़ सकेगी और शहर के अंदर से भारी वाहनों का आवागमन लगभग शून्य हो जायेगा।
27. घटेल से जसरासर सड़क 08 किलोमीटर
28. गाजसर से पोटी सड़क 08 किलोमीटर

. पुरानी सड़कों का पुनः डामरीकरण - 
1. दूधवा खारा रेल्वे स्टेशन से सिरसली 6 किलोमीटर 
2. घंटेल से उदासर वाया पीथीसर, बास घंटेल,प्रेम नगर 14 किलोमीटर
3. गांव मेघसर से सूरतपुरा (मोलीसर) 04 किलोमीटर 
4. चूरु से दूधवाखारा वाया बुंटिया, भामासी (पेंचवर्क) 15 किलोमीटर

(घ.) जलदाय विभाग 

नवीन ट्यूब वेल 
1. नगर पालिका रतननगर वार्ड नंबर एक से 10 प्रत्येक वार्ड 01 ट्यूबवेल
2. नगर पालिका रतननगर में वार्ड 01,05,09,14 और 19 में उच्च जलाशय निर्माण कर आपणी योजना के पानी की पहुंच सुनिश्चित करना।
3. सभी गांवों में (103 गांव) पेयजल आपूर्ति नहीं है। लोगों को हर सप्ताह रू. 2000 का पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। दूधवा खारा, पिथिसर,जोड़ी, कोटवाद, में यह स्थिति अधिक भयावह है।

(च.) स्वास्थ्य विभाग - 
. नवीन पीएचसी (सब सेंटर का क्रर्मोन्नयन - 
1. सब सेंटर कड़वासर चुरू
2. सब सेंटर बुंटिया, चुरू
3. सब सेंटर खांसोली, चूरू
4. सब सेंटर कोटवाद चूरू
5. सब सेंटर रिबिया 

. पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करना 
1. पीएचसी सहजूसर
2. पीएचसी पिथिसर
3. पीएचसी जसरासर
4. पीएचसी राणासर
5. पीएचसी जोड़ी
6. पीएचसी खंडवा
7. पीएचसी सातडा
8. पीएचसी चालकोई
9. पीएचसी बीनासर 

(छ.) पर्यटन विभाग - 

पर्यटन क्षेत्र विकास हेतु 
1. गोगा धाम झारिया का सौंदर्यकरण
2. नाथ जी का मठ चूरू का सौंदर्यकरण
3. तोकिर हसन चिश्ती दरगाह सौंदर्यकरण  
4. घड़वा जोहड़ गोगाजी धाम का सौंदर्यकरण
5. रामदेव जी का मंदिर भामासी का सौंदर्यकरण
6. पिथाना जोहड़ झारिया मोरी का सौंदर्यकरण
7. सेठानी का जोहड़ चूरू का सौंदर्यकरण
8. शीतला माता मंदिर का सौंदर्यकरण
9. शहीद स्मारक चूरू का सौंदर्यकरण

(ज.)खेल एवं युवा मामलात विभाग 
1. खेल मैदान विकास कार्य समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर
2. जिला स्टेडियम चूरू में राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन
3. खेल स्टेडियम बागला उमावि चूरू का विकास कार्य
4. खेल स्टेडियम राउमावि सहाजुसर का विकास कार्य

(झ.)उच्च शिक्षा विभाग -
1. गांव सहजुसर, में महाविद्यालय की स्थापना
2. गांव घंटेल में राजकीय  बीएड कॉलेज की स्थापना
3. गांव बीनासर में नवोदय विद्यालय की स्थापना
4. गांव देपालसर में संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना
5. रतन नगर में औद्योगिक प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना
6. गांव खांसोली में पुलिस प्रशिक्षण एकेडमी की स्थापना
7. गांव बुंटिया में कृषि एवं वानिकी महाविद्यालय की स्थापना
8. कडवासर में बुनकर एवं मिट्टी कला विकास केंद्र की स्थापना

(ट.) ओवर ब्रिज 
1 एनएच 52 रामनगर (खांसोली) तिराहा के ऊपर से), 
2. एनएच 703 चलकोई,भेरुसर, गिनडी पट्टा लोहसना (लालासर, झारिया,इंद्रपुरा हेतु), सहजुसर झारिया स्टेंड से बस स्टेंड नंबर 01 तक 
3. स्टेट हाई वे 42 पर सोमासी, घंटेल, गाजसर चूरु पंचायत समिति, पंखा सर्किल
4. चूरु रतनगढ़ सड़क मार्ग के सातडा, पोटी स्टेंड, बिनासर, स्यामपुरा, पंखा सर्किल
5. चूरु जयपुर रोड पर रतन नगर नगरपालिका के बस स्टेंड (मूर्ति के ऊपर से)
6.रतननगर (थैलासर) फांटा पर एनएच 52

(ठ.) गृह विभाग - 

.  नए थाने खुलवाना - 
1. चलकोई
2. सहजुसर
3. घंटेल
4. बिनासर
5. देपालसर
6. खांसोली
7. बुंटिया
8.खंडवा
9. लोहसना बड़ा

(ड.) कृषि एवं सिंचाई विभाग -
चुरू विधानसभा क्षेत्र की 159979 वर्ग हेक्टेयर भूमि में कुओं से सिंचाई के अलावा कोई साधन नहीं है। धीरे धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है।
अतः यमुना के पानी से सिंचाई हेतु नहर परियोजना को लागू किया जावे जिस से पेयजल और सिंचाई दोनो ही समस्याओं का समाधान होगा।

(ढ) गो पालन विभाग - 
सभी ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला और नंदी शाला खोली जावें।

अतः आप से सादर निवेदन है कि आपके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा मांगे गए प्रस्तावों के संदर्भ में उक्तानुसार प्रस्ताव अनुमोदित कर विकसित और व्यवस्थित चूरू के सपने को साकार करने में सहभागिता सुनिश्चित करने को कृपा करें।
चूरू विधानसभा क्षेत्र के आमजन आपके आजीवन आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।
भवदीय

शमशेर भालू खान
अध्यक्ष
चुरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति,चूरु
मोबाईल नम्बर 
9587243963

No comments:

Post a Comment