जाति धर्म के आधार पर स्थानांतरण का विरोध
चूरु विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति,चूरु
शमशेर भालू खान
अध्यक्ष
269,कायमखानी बस्ती,सहजुसर, चुरू
9587243963
Mail - sambhalu36@GMail.com
सेवामें,
श्रीमान जिला कलक्टर महोदय,
कलेक्ट्रेट कार्यालय, चुरू
विषय - जाति और धर्म के आधार पर राजकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण और प्रताड़ना के क्रम में निवेदन।
महोदय जी,
उपर्युक्त विषय के संबंध में सादर निवेदन है कि राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय कार्मिकों का सभी विभागों में कार्यरत स्थानांतरण जाति और धर्म के आधार पर किया जा रहा है।
यह अलोकतांत्रिक कृत्य है जो भारतीय संविधान और ईश्वर के नाम पर संविधान की शपथ का सीधा उल्लंघन है।
आप से निवेदन है कि कृपया इस आधार पर किए गए समस्त स्थानांतरण/ एपीओ/प्रताड़ना को तुरंत रोका जाए।
यदि 3 दिवस में यह कार्यवाही नहीं रोकी गई तो सत्याग्रह किया जायेगा।
इस हेतु समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
धन्यवाद।
भवदीय
शमशेर भालू खान
अध्यक्ष
चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति, चूरु
9587243963
Mail - sambhalu36@gmail.com
ऑटो चालकों हेतु ज्ञापन
चूरु विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति,चूरुशमशेर भालू खान
अध्यक्ष
269,कायमखानी बस्ती,सहजुसर, चुरू
9587243963
Mail - sambhalu36@GMail.com
सेवामें,
श्रीमान जिला कलक्टर महोदय,
कलेक्ट्रेट कार्यालय, चुरू
विषय - तिपहिया वाहन (ऑटो रिक्शा संचालक) चालकों की प्रताड़ना के क्रम में निवेदन।
महोदय जी,
उपर्युक्त विषय के संबंध में सादर निवेदन है कि कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सड़क किनारे ऑटो चालकों को ऑटो खड़े करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर महोदय द्वारा ऑटो चालकों को ऑटो खड़े करने पर मना किया जाता है। साथ ही पूरी सड़क को अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर संकुचित किया जा चुका है।
इन अतिक्रमियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रास्ते में सवारी लेने हेतु खड़े होने पर धमकाया जाता है।
अतः आप से निवेदन है कि हमें नियमानुसार ट्रेफिक नियमों का पालन करने के बाद भी परेशान किया जा रहा है।
आप से निवेदन है कि सवारी ढो कर जीवन यापन करने वाले ऑटो चालकों को न्याय प्रदान कर अनुग्रहित करें।
यदि 3 दिवस में यह कार्यवाही नहीं रोकी गई तो सत्याग्रह किया जायेगा।
इस हेतु समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
धन्यवाद।
भवदीय
शमशेर भालू खान
अध्यक्ष
चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति, चूरु
9587243963
Mail - sambhalu36@gmail.com
No comments:
Post a Comment