Thursday, 6 June 2024

RTI नगर परिषद चूरू


                  मूल RTI 06.05.2024
प्रेषित डाक रसीद 
जयपुर सूचना आयुक्त को प्रेषित लिफाफा

सेकंड अपील जयपुर 16/07/2024

प्रथम अपील 353/07.06.2024 प्रथम अपीलीय अधिकारी श्रीमती पायल सैनी चेयरमैन




प्रथम अपील
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 
(सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1 )के अंतर्गत आवेदन -पत्र का प्रारूप
प्रेषित सभापति महोदय,
नगर परिषद चूरू
 पिन नंबर 331001
1.अपीलार्थी का नाम व पता:- शमशेर खान पुत्र श्री भालू खान ग्राम पोस्ट सजूसर तहसील चूरू जिला चूरू पिन नम्बर 331001
2. राज्य लोक सूचना अधिकारी का नाम व पता :- आयुक्त नगरपरिषद चूरू पिन नंबर 331001
3. जिस आदेश के विरुद्ध अपील की गई उसकी क्रम संख्या व दिनांक:- RTI आवेदन पत्र दिनांक :-06.05.2024

4. अपील किये जाने के संक्षिप तथ्य:-
01. चूरु नगर परिषद के अंतर्गत बसी अवैध/वैध कॉलोनी का नक्शे की प्रमाणित प्रतिलिपि।
2. चूरु नगर परिषद के अंतर्गत बसी सभी कॉलोनी वैध/अवैध का प्लान।
3. चूरू नगर परिषद के अंतर्गत बसी सभी कॉलोनी की जमाबंदी की प्रमाणित प्रतिलिपि मय राजस्व नक्शा।
4. आज दिनांक तक चूरू नगर परिषद को प्राप्त भू रूपांतरण, 90 A, 90 B के प्रस्तावों और प्रार्थना पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपि।
5. 01.01.2019 से आज दिनांक तक अवैध कॉलोनी बसाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की पत्रावली की प्रमाणित प्रतिलिपि।
6. निषेध की गई कृषि भूमि का विवरण एवं वर्तमान अवस्थिति की प्रमाणित प्रतिलिपि।
7. दिनांक 01.01.2019 से आज दिनांक तक नगर परिषद के क्षेत्राधिकार में निर्मित सभी व्यवसायिक मॉल/गोदाम निर्माण स्वीकृति की प्रमाणित प्रतिलिपि।
8. दिनांक 01.01.2019 से आज दिनांक तक नगर परिषद के क्षेत्राधिकार में निर्मित सभी व्यवसायिक मॉल/गोदाम निर्माण स्वीकृति हेतु आपके कार्यालय को स्वीकृति हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपि।
9. दिनांक 01.01.2019 से आज दिनांक तक नगर परिषद के क्षेत्राधिकार में निर्मित सभी व्यवसायिक मॉल/गोदाम निर्माण हेतु जारी स्वीकृति पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
10. दिनांक 01.01.2019 से आज दिनांक तक नगर परिषद के क्षेत्राधिकार में किए गए अतिक्रमण की जांच हेतु की गई कार्यवाही की प्रमाणित प्रतिलिपि।
11. दिनांक 01.01.2019 से आज दिनांक तक नगर परिषद चूरु द्वारा हटाए गए अवैध निर्माण व अतिक्रमण की प्रमाणित प्रतिलिपि ।
12. भवन निर्माण हेतु दिनांक 01.01.2019 से आज दिनांक तक प्राप्त समस्त प्रार्थना पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपि।
13. भवन निर्माण हेतु दिनांक 01.01.2019 से आज दिनांक तक आपके कार्यालय द्वारा जारी निर्माण अनापत्ति/स्वीकृति आदेश पत्रावली की प्रमाणित प्रतिलिपि।
14. 01.01.2024 से आज दिनांक तक आयुक्त नगर परिषद द्वारा किए गए नगर परिषद क्षेत्र के भ्रमण की लोग बुक,आदेश पंजिका,मुवमेंट रजिस्टर की प्रमाणित प्रतिलिपि।
15. दिनांक 01.01.2024 से आज दिनांक तक आयुक्त नगर परिषद द्वारा किए गए मूवमेंट के प्रतिवेदन, कार्यवाही की प्रमाणित प्रतिलिपि।
16. 01.01.2024 से आज दिनांक तक आयुक्त नगर परिषद चूरू द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश/खंड प्रशासन/जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण/अवैध कॉलोनी काटने के विरुद्ध दिए गए आदेशों की प्रमाणित प्रतिलिपि।
16. 01.01.2024 से आज दिनांक तक आयुक्त नगर परिषद चूरू द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश/खंड प्रशासन/जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण/अवैध कॉलोनी काटने के विरुद्ध दिए गए आदेशों की पालना रिपोर्ट की प्रमाणित प्रतिलिपि देवे।
5. अन्य का विवरण:- आयक्त नगरपरिषद चूरू द्वारा मुझे सूचना आज दिनांक तक मेरे द्वारा चाही गई सूचना मुझे उपलब्ध नहीं करवाई है। कृपया अपील स्वीकार करने का कष्ट करें
6. अपीलार्थी का सत्यापन - शमशेर खान पुत्र भालू खान सत्यापित करता हूं की अपील के अनुच्छेद 1 ता. 6 में वर्णित तथ्य मेरी जानकारी में पूर्णतया सत्य एवं सही-सही अंकित है और मैंने इसमें कुछ नहीं छुपाया है, तथा इसी विषय में मैंने पूर्व में अपील नहीं की है।
स्थान: चूरू
दिनांक ............. अपीलार्थी के हस्ताक्षर
  List of Enclosures:
1.Copy of RTI Application
2.Self attested copy or reply if any received from SPIO
3.Any other papers relied upon in appeal.

No comments:

Post a Comment