विधानसभा प्रश्न
राजस्थान में
(1) प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षावार विद्यालवार, ब्लॉकवार,जिलावार अल्पसंख्यक नामांकन की पृथक पृथक प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची सदन के पटल पर रखें।
(2) स्टाफिंग पैटर्न परिवर्तित नियम के अनुसार कक्षा 6 से 8 में तृतीय भाषा के 10 विद्यार्थियों के आवेदन के आधार पर पद स्वीकृत करने की अनुपालना में सही मेपिंग नहीं करने,विद्यार्थियों की इच्छा के बावजूद इच्छित तृतीय भाषा की मेपिंग नहीं करने वाले संस्था प्रधानों की सूची व राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर की गई/ प्रस्तावित कार्यवाही की सूचना सदन के पटल पर रखें।
(3) परिवर्तित स्टाफिंग पैटर्न नियमानुसार विद्यालयों में सभी तृतीय भाषाओं के साथ समान व्यवहार हेतु जारी निर्देशों की प्रति सदन के पटल पर रखें।
(4) विद्यालय क्रमोन्नति/ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सिर्फ संस्कृत तृतीय भाषा ही स्वीकृत होती है। एक ही तृतीय भाषा संस्कृत के पद स्वतः स्वीकृत होने का कारण स्पष्ट करते हुये सभी तृतीय भाषाओं को समान रूप से विकास के अवसर उपलब्ध करवाने की सरकार की नीति की प्रति सदन के पटल पर रखें।
(5) मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार "राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 20 छात्रों का नामांकन होने पर उर्दू पद स्वीकृत किया जावेगा" के अनुसार की गई बजट घोषणा की क्रियान्वित में देरी का कारण स्पष्ट करते हुये व बजट घोषणा की क्रियान्वित में बाधक एजेंसी/अधिकारी/कार्मिक/कार्यालय के विरुद्ध की गई कार्यवाही की प्रति व इस बजट घोषणा को पूरा करने के सरकार के विनिश्चय हेतु आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखें।
(6) भारत के संविधान के अनुच्छेद 350-अ के अनुसार "प्राथमिक शिक्षा मातृ भाषा में प्रदान की जावे" बाबत राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की प्रति सदन के पटल पर रखें। क्या राज्य सरकार मातृ भाषा माध्यम से प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पित है यदि हाँ तो प्रक्रिया यदि नहीं तो क्यों, विवरण सदन के पटल पर रखें।
(7) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 350-अ के अनुसार गठित गुजराल समिति की रिपोर्ट को लागू करने के लिये मंत्रिमण्डलीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के आदेश क्रमांक शिविरा/प्रा. शिक्षा/संस्थापन/f-6/1319 दिनांक 13 दिसम्बर 2004 के अनुसार
(अ) प्रत्येक विद्यालय में अल्पभाषा पंजियन रजिस्टर का संधारण किया जाना है, के अनुसार
(क) कितने विद्यालय अल्पभाषा पंजियन रजिस्टर संधारित कर चुके हैं व उनके अनुसार विद्यालयों में अल्पभाषा शिक्षण करवा रहे हैं,
(ख) कितने विद्यालयों ने अल्पभाषा पंजियन रजिस्टर संधारित नहीं किया व कारण
विवरण सदन के पटल पर रखें।
(ब) उक्त परिपत्र के अनुसार प्रति वर्ष अल्पभाषा के शिक्षण की स्थिति की रिपोर्ट भाषाई अल्पसंख्यक आयुक्तालय नई दिल्ली को प्रेषित की जानी होती है के अनुसार वर्ष 2018-19 से वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखते हुये अल्पभाषा संरक्षण हेतु सरकार की भावी नीति को स्पष्ट करने वाले आदेश/परिपत्र की प्रति सदन के पटल पर रखें।
(8) महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल व समाज कल्याण विभाग/मेवात विकास बोर्ड के अधीन चल रहे विद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र-छत्राओं की विद्यालवार सूचना व उनमें स्वीकृत,कार्यरत व रिक्त उर्दू विषय के पदों की स्थिति विवरण सहित सदन के पटल पर रखें।
No comments:
Post a Comment