Sunday, 13 February 2022

उर्दू का विकास

अगर आप उर्दू की फ़लाह व बहबूदी चाहते हैं तो यह काम कीजिये।
किसी मंत्री,अधिकारी,नेता या कार्यालय में जाने की ज़रूरत नहीं।
ज़रूरत है तो स्कूल जाने के साथ सही मोनिटरिंग की।

हर जिले के CDEO कार्यालय में जिला स्तर व निदेशालय बीकानेर में राज्य स्तर पर अल्पभाषा प्रकोष्ठ बना हुआ है कोई शिकायत हो तो वहां सम्पर्क कर सकते हैं या लिखित में शिकायत दे सकते हैं।

(1) 11828 स्कूलों की सूची आपको दी जा चुकी है। करवाओ मेपिंग।

(2) प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शुरू करने हेतु जुलाई 2021 के नियम को लागू करवाने हेतु दबाव बनवाएँ।

(3) 6 D जल्द हो इसके लिये दबाव बनायें।

(4) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जब तक पोस्ट न आये स्व वित्त पोषित नियम दिसंबर 2020 के नियम के अनुसार आवेदन करवायें।

(5) स्टाफिंग पैटर्न सेकंडरी एडुकेशन 7 साल से नहीं हुआ के लिये दबाव बनवायें।

(6) अधिकाधिक नामांकन सरकारी स्कूलों में करवायें।

(7) स्कूल प्रधान से सम्पर्क करें।

शमशेर भालुखान गांधी
9587243963

No comments:

Post a Comment