बीडी कल्ला साहब,
आपके विधानसभा में जवाब के अनुसार,
(1) शिक्षाकर्मी, पैराटीचर व मदरसा पेरा टीचर को नियमित करने की परम्परा नहीं है तो अक्टूबर 2008 में वसुंधरा राजे सरकार ने 20060 संविदा कर्मचारियों को प्रबोधक किस परम्परा से बनाया।
(2) आपको संविदा कर्मचारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने में 3 साल से अधिक समय क्यों लगा।
(3) रिपोर्ट तैयार है तो अब तक केबिनेट बैठक में पास क्यों नहीं करवाया।
(4) पैराटीचर, शिक्षाकर्मी व मदरसा पैराटीचर संविदाकर्मी नहीं हैं तो क्या है। किस कैडर के अंतर्गत आते हैं।
(5) 2017 में क्या आपकी सरकार थी जैसा कि आपने विधानसभा में कहा।
(6) चुनाव घोषणा पत्र 2018 में कांग्रेस पार्टी ने मदरसा पैराटीचर, राजीव गांधी पैराटीचर व शिक्षकर्मियों को संविदाकर्मी मानते हुये नियमित करने की घोषणा क्यों की।
(7) घोषणा पत्र को राजकीय नीतिपत्र केबिनेट में प्रस्ताव द्वारा घोषित किया पर अमल नहीं किया। ऐसा क्यों जब पैराटीचर, शिक्षाकर्मी व मदरसा पैराटीचर संविदा कर्मी ही नहीं हैं तो आपने जनता को गुमराह क्यों किया व राजकीय नीति में गलत तथ्य प्रस्तुत कर राज सम्मान को क्षति क्यों पहुंचाई।
(8) क्या सरकार इन संविदा शिक्षकों को नियमित करना चाहती है।
(9) हाँ तो कब तक व किस प्रक्रिया से
(10) नहीं तो क्यों।
(11) सरकार की मंशा नहीं है तो दिनांक 21.07.2019 को नियमित करने व 21.11.2020 को दिनांक 30.09.2021 तक (दांडी यात्रा समझौता,उदयपुर तत्कालीन वक़्फ़ बोर्ड चैयरमेन श्री खानु खान बुधवाली की मध्यस्थता में निदेशक प्रार. व माध्यमिक शिक्षा श्री शौरभ स्वामी,जिला कलक्टर उदयपुर, एडीएम उदयपुर, DMWO उदयपुर, JD उदयपुर द्वारा तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशन में) समझौता क्यों किया।
क्या सरकार ने झूठा लिखित समझौता किया।
(12) दांडी यात्रा 2 में 93 के आंदोलन व 73 दिन के धरने को 31.दिसंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा (मध्यस्थ श्री आमीन कागजी विधायक किशनपोल, श्री रफ़ीक़ खान विधायक आदर्श नगर,व श्री वाजिब अली विधायक नगर व श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़) राजीवगांधी पैराटीचर, शिक्षाकर्मी व मदरसा पेराटीचर को नियमित करने की प्रतिबद्धता जताई, क्या यह झूठ है।
यदि यह झूठ है तो इसके लिये जिम्मेदार कौन।
भवदीय
राजीव गांधी पैराटीचर
शिक्षकर्मी
मदरसा पैराटीचर
अगर जवाब है तो हमारे आंदोलन के अगवा शमशेर भालुखान जयपुर ही हैं उनको सन्तुष्ट करें। उनके मोबाइल नंबर 9587243963
No comments:
Post a Comment