Wednesday, 24 January 2024

चुरू सांसद राहुल कस्वां और जिला कलक्टर को चूरू विधान सभा क्षेत्र में नहर और पेयजल समस्या के हल हेतु ज्ञापन - शमशेर भालू खान (गांधी)

चुरू विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और नहर की समस्या समाधान हेतु चूरू सांसद राहुल कसवां और जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन -
चूरु 24 जनवरी 2024 सांसद चूरू राहुल कस्वा को समस्या से अवगत करवाते हुए - शमशेर भालू खां

आज चुरू विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल द्वारा चूरू विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या  समाधान और चूरु नहर हेतु शमशेर गांधी के नेतृत्व में जिला कलक्टर और सांसद राहुल कस्वां को ज्ञापन दे कर समाधान हेतु निवेदन किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि चुरू विधानसभा क्षेत्र में कुल 40 ग्राम पंचायत के 103 राजस्व गांव और 02 शहरों का 159969 (एक लाख उनसठ हजार नौ सौ उन्हत्तर हजार) वर्ग हेक्टेयर (लगभग छः लाख बिघा)  कृषि रकबा सिंचाई सुविधा से वंचित है। इस हेतु वर्ष 1984 में नहर की चंकाई की गई थी जो चूरू के जोड़ी गांव से होते हुए रतननगर तक प्रस्तावित थी।
चूरू विधानसभा क्षेत्र में 100 % सिंचाई भूमिगत जल का दोहन कर की जाती है जिस से जलस्तर तेजी से घटता जा रहा है। बहुत से कुंओ का पानी समाप्त हो गया और बंद हो गए। लगभग हर वर्ष 10 फीट बोरिंग गहरी होती जा रही है। सिंचाई हेतु बिजली भी आवश्यकतानुसार समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। 
इससे जल की समस्या के साथ - साथ सिंचाई की लागत भी बढ़ रही है और किसान कर्ज के बोझ से दब कर कृषि कार्य छोड़ कर अन्य कार्यों की ओर आशक्त हो रहे हैं।
लगभग 10 लाख आबादी के 70 हजार कृषक परिवारों के उत्थान हेतु नहर ही उत्तम साधन है। 
नहर निर्माण कार्य को नरेगा योजना में शामिल कर लिया जावे जिस से लोगों को राजगार भी उपलब्ध हो जायेगा।
साथ ही यह क्षेत्र शुद्ध पेयजल की प्राथमिक आवश्यकता से वंचित है।
A- चुरू विधानसभा क्षेत्र के गांव :-
1 सिरसली
2 लोहसणा छोटा
3 महला का बास
4 गिनड़ी पट्टा लोहसना
5 गिनड़ी पट्टा राजपुरा 
6 रिबीया
7  पीथीसर
8 आसलखेड़ी
9 भेरुसर
10 ऊंटवालिया
11 दूधवाखारा
12 सुरतपुरा
13 सहनाली बड़ी
14 ढाणी लाल सिंहपुरा
15 पोटी
16 रायपुरिया
17 धोधलिया
18 जासासर
19 धीरसार चारणान
20 रामपुरा रेणु
21 दुधवामीठा
22 मेघवाल बस्ती झारिया
23 रामबास जोड़ी
24 नरसिंहपुरा
25 करणपुरा
26 मेघवाल बस्ती लादडिया
27 दुधवा स्टेशन
28 कड़वासर
29 बुंटिया
30 ढाणी नायकान खींवासर
31 श्योदानपुरा

B - चूरु शहर के :-
वार्ड 1 से 5
वार्ड 6 से 15
वार्ड 16 से 25
वार्ड 26 से 35
वार्ड 36 से 45
वार्ड 46 से 54
वार्ड 55 से 60

C - नगर पालिका रतननगर के  :-
वार्ड 1 से 3
वार्ड 4 से 8
वार्ड 9 से 15
वार्ड 16 से 20
में पेयजल की उचित और निर्बाध आपूर्ति हेतु ओवर हेड टैंक क्षमता 5 लाख लीटर बनवाने का श्रम करावें।
D - जहां ओवर हेड टैंक बना तो दिये गये हैं परंतु मुख्य स्टेशन से पानी की कम आवक से अभी तक उनमें पानी भर कर पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है :-
1 सहजूसर
2 सिरसला
3 रिडखला
4 जोड़ी
शमशेर भालू खां ने बताया कि यदि सरकार ने यथा समय समस्या का समाधान नहीं किया तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

शमशेर भालू खान
अध्यक्ष
कार्यालय चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान,संघर्ष समिति,चूरू।
9587243963

No comments:

Post a Comment