Thursday, 30 January 2025

चूरू विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के नये आयाम


शिक्षा से समाज आगे बढ़ता है - शमशेर भालू खान

आज दिनांक 25.08.2023 शुक्रवार के दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदीना मस्जिद का विधिवत प्रारंभ आथुना मोहला चूरू के वयोवृद्ध नागरिकों द्वारा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय स्वीकृत करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले शमशेर भालू खान,विशिष्ट अतिथि खालिद तुगलक अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति,चूरू, अजीज खान पार्षद, असलम यूसुफ खान पार्षद प्रतिनिधि,सलीम शेख दूधवाखारा, निसार खान, सिकंदर खान सहित इमामुद्दीन गौरी, सैय्यद हुसैन,आसिफ खान चौहान,रमजान खान ,भंवरू खान,तैयब खान,बाबू खान,इंतजार खान,असलम खान,कालू खान,नोसाद खान एनएसयूआई,अनवर खान, तोफिक खान कंपाउडर,रफीक खान गौरी सहित बड़ी संख्या में महिला अभिभावक उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक ने बताया कि विद्यालय में 19 नामांकन हो चुका है और अभी बड़ी संख्या में अतिरिक्त नामांकन की संभावना है।
इस अवसर पर सेवानिवृत अध्यापक जावेद अली शेख दूधवाखारा ने विद्यालय हित में नकद 35000 रूपये भेंट किये, उनके पुत्र विशेष शिक्षक अशरफ शेख का अभिनंदन किया गया।
शमशेर भालू खान ने बताया कि चूरू विधानसभा क्षेत्र में एक विद्यालय भाजपा शासन काल में बंद ढाणी माना इंद्रपुरा को बंद किया गया था जिसे पुनः शुरू कर दिया गया है।
साथ ही तीन नये विद्यालय राप्रावि उस्मानाबाद,हाउसिंग बोर्ड और मदीना मस्जिद आथूना मोहल्ला चूरू खोलने, राउप्रावि बलरासर तंवरान को राउमावि में कर्मोन्नत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़,शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकिदास कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान का धन्यवाद ज्ञापित किया। चार विद्यालय अभी और खुलवाये जाने शेष है।
खान ने आथुना मोहल्ले के नागरिकों से विद्यालय हेतु जल्द भूमि उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया जिस से शीघ्र भवन निर्माण प्रारंभ किया जा सके।
पार्षद अजीज खान,असलम खान और प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी सांगवान ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम संचालन सलीम शेख ने किया।

शमशेर गांधी 

No comments:

Post a Comment