चौधरी हनुमान सिंह बुडानिया दूधवाखारा
हमारे आदर्श हमारे गर्व :-
चूरू के महान स्वतन्त्रता सेनानी श्री हनुमान सिंह चौधरी को हनुमान सिंह दुधवाखारा के नाम से भी जाना जाता था।
भगत सिंह से प्रेरित होकर स्वतन्त्रता आन्दोलन में कूद पड़े।प्रारम्भ में बीकानेर रियासत के CID विभाग में थानेदार थे परंतु देसभक्तों पर हो रहे जुल्म को देखकर नौकरी छोड़ दी।
इन्हें राजद्रोह के आरोप में "पब्लिक सेफ्टी एक्ट" के तहत अनूपगढ़ किले में कैद कर लिया गया।दुधवाखारा आन्दोलन में अग्रणी भूमिका के कारण इन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर दो हज़ार के नगद इनाम की घोषणा की गई।
ऐसे देशभक्तों पर हमें गर्व है।
No comments:
Post a Comment