उर्दू आंदोलन 2019 से 2021
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा स्वाध्याय पर लगने वाला जुर्माना हटाया गया।
जिंदाबाद मोडक स्टेशन की मां, बहनों, भाइयों को लाख-लाख सलाम |आज करीब 2 साल के बाद इनकी जीत हुई| एक लंबा संघर्ष था ,जिसमें स्कूल से तालाबंदी तक और मिनिस्टर से मिलने तक हार नहीं मानी और आखिरकार आज मोडक स्टेशन में उर्दू विषय की सीट स्वीकृत हुई| मैं इस मौके पर तमाम संघर्ष के साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं |शुक्रिया अदा करता हूं Mehrun Nisha madam ka शुक्रिया अदा करता Abdul Khalid sahab ka ,hafiz Noshad Ahmad ka,और उनकी टीम का |सलाम साहब का जिन्होंने अपने लेवल पर जैसा भी उनसे बन सकता था काम किया | Imran Ahmad Quadri bhai ka bhi.अल्लाह ताला इन सबको इसका बेहतरीन अज्र दे ।साथ ही वल्लभ नगर कोटा में भी सीट स्वीकृत हुई है। उसके लिए Aamir Mirza और मैं जब कोटा ऑफिस में अधिकारी था )लगे रहे,तो यह भी हमारी एक कामयाबी है ,क्योंकि वल्लभनगर में लड़कियों ने हड़ताल कर दी थी और आमिर भाई को यहां पर पोस्टिंग दे दी गई थी। उन्होंने घरों में जा जाकर मां बाप से मिलकर इस काम को अंजाम पहुंचाया।
राजस्थान के हमारे हीरो thakur Shamsher Khan Gandhi का जो पूरे संघर्ष के हीरो रहे| शिक्षा मंत्री साहब का धन्यवाद तो हम पहले ही कर आए थे😘
Kgbv राजस्थान
जगाना मेरा काम है
जगाता रहूँगा
लड़ना मेरा काम है
लड़ता रहूँगा
100 फीसद कामयाबी या अजल
200 kgbv में जिलावार उर्दू पोस्ट
01 चूरू
1 राजगढ़। 2
2 चूरू 2
3 रतनगढ़। 2
4 सरदारशहर 2(हरदेसर)
5 सुजानगढ़ 2
कुल 👍👌10
02 सीकर
1 पिपराली 2
2 फतेहपुर। 2
कुल। 💐4
झुंझुनू
1 झुंझुनू 2
2 नवलगढ़ 2
कुल 💐4
03 नागौर
1 नागौर 2
2 लाडनू 1
3 मकराना 1
कुल। 😊4
04 टोंक
1 टोंक 1
कुल 😢1
05 सवाई माधोपुर
1 गांगपुर 1(अलीपुर)
कुल। 😢1
शेष 184 विधानसभा क्षेत्र 28 जिले उर्दू पद 0000000000
वार्डन 591 फीडर स्कूल उर्दू 0
ज़ालिम निगहबान तो आह भरना क्या
आंधी तूफानों से भला डरना क्या
मरे हुए का मरना क्या
रुक जाए वो धरना क्या।
तीसरा दिन 07.07.2019
No comments:
Post a Comment