Sunday, 23 March 2025

✅सरकारी कर्मचारी एवं उनका व्यवहार

आज बार बार जग़ह जग़ह सरकार और व्यवस्था के ख़िलाफ़ आंदोलन और प्रदर्शन हो रहे हैं जिस से सरकार और उस के कर्मचारियों की साख काम हो रही है इसके लिए दोनों ही बराबर के दोषी हैं जैसे -
       सरकार को स्नथानांतरण प्रमोशन नियुक्ति आदि की एक स्थायी नीति हो जिस के अंतर्गत तय समय पर जो काम होने हैं वो अपने आप हो जाएंगे जिस से किसी तरह की किसी भी गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी कर्मचारी नेताओं के घर के चक्कर नहीं काटेंगे जिस से श्रम व शक्ति के साथ साथ ऊर्जा की भी बचत होगी
कर्मचारी किसी के दबाव में काम करने के बजाये वास्तविक और सही काम ही करेंगे। नेताओं का समय देश के लिए लिए काम करने के लिए काम आ सकेगा। 

No comments:

Post a Comment