Saturday, 3 May 2025

✅सरकार के ग्यारह साल का हिसाब दिन 06

ग्यारह साल बारह दिन ग्यारह सवाल 
ग्यारह साल से जिन मुद्दों को लेकर भाजपा को जनता ने चुना उनके संबंध में ग्यारह दिन तक ग्यारह सवाल -
दिन पांच -
1. भाजपा नेता श्री सुब्रह्मण्यम स्वामी के प्रश्नों का उत्तर दिया गया - नहीं
2. प्रधानमंत्री के वर्ष के 365 दिन में से लगभग 200 दिन विदेश दौरों पर रहने से राष्ट्र को क्या लाभ हुआ, ब्योरा दिया गया - नहीं
3. पड़ोसी एवं मित्र देश नेपाल व भूटान द्वारा भारत के स्थान पर चीन को प्राथमिकता देने पर कोई चर्चा की गई - नहीं
4. बजट 2025 के बाद शेयर बाजार में हुई जबरदस्त गिरावट से पहले प्रधानमंत्री ने बयान दिया कि शेयर मार्केट बढ़ेगा, जिस पर आम जन ने विश्वास कर भारी निवेश किया। जनता का डुबा पैसा रिकवर करवाने की योजना बनाई गई - नहीं
5. जनधन खातों में राशि डाली गई - नहीं
6. पृथक रेल बजट परंपरा को तोड़ कर सम्मिलित रेल बजट से रेल को लाभ हुआ - नहीं
7. वर्ष 2022 में वृद्धजनों के लिए रेल यात्रा में रियायत को पुनः शुरू किया गया - नहीं
8. सरकारी भूमियों पर भू माफियाओं के कब्जे हटाए गए - नहीं
9. कश्मीर से धारा 370 हट गई - नहीं (केवल एक पार्ट हटा है)
10. तीन तलाक बिल से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिल गया - नहीं (बल्कि इसके बाद सामान्य तलाक की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है)
11. CAA - NRC बिल से भारत की जनता को कोई लाभ हुआ - नहीं
लगातार ......

No comments:

Post a Comment