Saturday, 3 May 2025

✅सरकार के ग्यारह साल का हिसाब दिन 04

ग्यारह साल बारह दिन ग्यारह सवाल 
ग्यारह साल से जिन मुद्दों को लेकर भाजपा को जनता ने चुना उनके संबंध में ग्यारह दिन तक ग्यारह सवाल -
दिन चार -
पुलवामा हमले के 
1. मास्टरमाइंड पकड़े गए - नहीं
2. उरी हमले के हमलावर पकड़े गए - नहीं
3. चीन लगभग दस हजार किलोमीटर में घुस आया , वापस भगाया - नहीं
4. न ही कोई सीमा में घुसा है न ही घुसने दिया जायेगा, क्या गृह मंत्री जी का बयान सच है - नहीं
5. पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा को धत्ता बताते हुए बिना अनुमति एवं बिना सूचना के नवाज शरीफ के घर बिरयानी खाने गए प्रधानमंत्री जी ने वहां जाने के कारण का खुलासा किया - नहीं
6. सीमा पार से आतंकवाद रुका - नहीं
7. विदेशों में डंका बजा - नहीं उल्टे कनाडा ने भारत को शत्रु राष्ट्र घोषित किया।
8. सिंधु नदी का पाकिस्तान को पानी रोक दिया - नहीं
9. 24 घंटे बिजली आ रही है - नहीं
10. नई नहर परियोजना बनाई गई - नहीं
11. नदी जोड़ों जल परियोजना (अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना) बंद की गई - हां
लगातार ......

No comments:

Post a Comment