Wednesday, 23 July 2025

युनुस खान भारु झुंझुनू हत्या/आत्महत्या प्रकरण

युनुस खान भारु हत्या/आत्महत्या प्रकरण 
नाम - युनुस खान
आयु - 49 वर्ष
पिता का नाम - कैप्टन सुगन खान (आर्मी रिटायर्ड)
निवासी - फरीद खान की ढाणी के पास
हेतमसर रोड, भारु 
व्यवसाय - 
01. 2008 से 2015 तक पहले bsc नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम कॉलेज का संचालन
02. 2015 से जयपुर में कंप्यूटर सेंटर का संचालन
03. 2024 से मंडावा रोड़ झुंझुनू पर जेंट्स एवं लेडीज पार्लर का संचालन

आत्महत्या/हत्या - 
 दिनांक 21.07.2025 को हेतमसर से झुंझुनू की ओर जाने वाले मार्ग पर अर्द्ध निर्मित पुलिया पर

घटनाक्रम - 
युनुस खान के पिता सुगन खान रिटायर्ड आर्मी कैप्टन हैं, भाई सलीम खान विदेश में रहते हैं। पुत्र साहिल (शाहरुख) खान महाराष्ट्र में व्यवसाय/नौकरी करते हैं। युनुस खान शौकीन और खुश मिजाज व्यक्ति थे। पिता के लाडले होने के कारण 30 वर्षों से गाड़ी से नीचे पैर ना रखते थे। अभी थोड़े दिन पहले इन्होंने होंडा गाड़ी खरीदी थी।
युनुस खान ने सब से पहले चूरू, झुंझुनू और बुहाना में पंजाब की किसी कॉलेज से संबंधता लेते हुए BSC नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम की कक्षाएं लगाईं। इनके साथ वर्तमान सदर थाना झुंझुनू में कार्यरत हवलदार राजेश गोठवाल, पीथीसर के याकूब अली भी इसी काम में लगे थे।
इनके काम में काफी मुकदमे बाजी हुई, लगभग सुलझ गए।
इसके थोड़े दिन बाद जयपुर में रहमान खान के साथ मिलकर कंप्यूटर सेंटर शुरू किया। इन्हीं के समानांतर अब्दुल खान बरजांगसर भी अपना कंप्यूटर सेंटर चलाते थे। कुछ दिनों बाद यह काम घाटे का सौदा रहा जिसे बंद कर दिया।
वर्ष 2024 की शुरुआत में मंडावा मोड़ झुंझुनू पर झाँझोत के किसी व्यक्ति की दुकान किराए पर ली। इस दुकान में ऊपर के माले में लेडीज और नीचे के माले में जेंट्स पार्लर खोला।
यह काम चल निकला। यहां पर निशा तंवर (राजपूत) नाम की एक युवती ने यहां महिला ब्यूटीशियन के रूप में काम शुरू किया। कुछ दिन पहले युनुस ने एक विवाह में वधू के मेकअप के लिए उक्त युवती को भेजा, परन्तु उक्त युवती ने अपने स्थान पर किसी अन्य महिला को भेज दिया। इस पर पार्लर मालिक भड़क गए, ओर युवती को काम से हटा दिया।
युवती ने इस पर युनुस को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती के भाई, मां, झुंझुनू में कार्यरत SI यूसुफ खान और सुरेश गोठवाल ने मिलकर युनुस को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 18 जुलाई को युवती ने उनके विरुद्ध सदर थाना झुंझुनू में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
20 जुलाई को युवती, उसके भाई और मां ने 22 जुलाई को होने वाले बयानों से मुकरने के लिए पंद्रह लाख रुपयों की मांग की (सुसाइड नोट के अनुसार) जिसमें पुलिस वाले भी शामिल रहे।
घटना के कुछ दिन पहले यह युवती कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंच गई। घर में लगभग तीन दिन तक झगड़ा चलता रहा। युनुस ने महाराष्ट्र में रह रहे अपने बेटे को बुला लिया।
घर के झगड़े से परेशान युनुस ने सुसाइड नोट लिखना शुरू किया। 21 जुलाई की शाम को घर वालों से अब झगड़े को सुलझाने बात कह पार्लर की ओर प्रस्थान किया। पूरे दिन यहां बैठ कर सुसाइड नोट लिखा। शाम को भाई और बेटे को बुला कर गाड़ी उन्हें दे दी, और मोटर साइकल उनसे ले ली।
दिनभर घूमे - फिरे और शाम को पार्लर पर गए। वहां कपड़े बदले, चप्पल, नाइटी टी शर्ट पहनी, ठंडा खरीदा, साथ में दो सिगरेट पैकेट, लाइटर, दो फ्रूटी (पोते - पोतियों के लिए) खरीदे।
इसके बाद मोटर साइकल से झुंझुनू से हेतमसर की ओर चल पड़े।
यहां लोगों के कहे अनुसार कुछ गाड़ियां आईं और गईं। यह पुलिया जहां घटना घटी है पर अक्सर शराबी लोग पार्टी आदि करते रहते हैं।
युनुस के पास दो बड़े एक छोटा कुल तीन मोबाइल थे, एक बैगपैक, एक छोटा अटैची जैसा बैग था। उनके पास यह सब समान नहीं मिला। उनकी पीठ के नीचे तेज धार वाला चाकू मिला।
घटना के अनुसार युनुस के दाहिने हाथ की नशे दो जगह से गहरे कट लगने से खून बहा और 2 से 3 बजे के बीच युनुस की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना, परन्तु प्राप्त फोटोग्राफ एवं क्राइम सीन के आधार पर यह कयास लगाए जा सकते हैं कि युनुस के सर पर चश्मा लगा था, किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं थे, कपड़ों पर या कहीं ओर अन्य निशान भी नहीं पाए गए। कहीं मौत से दम घुटने, पैर आदि रगड़ने का कोई निशान। चप्पल जैसे पहनी थी वैसे ही पहन रखी थी।
दस पेज का सुसाइड नोट उनके पास पड़े एक कपड़े के थैले में मिला।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत नहीं हो रहा है।
अभी तक विसरा रिपोर्ट
एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी।
सुसाइड नोट, FIR copy एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गईं है।
पुलिस पर अपने विभाग के लोगों को बचाने हेतु प्रयास के आरोप लग रहे हैं।

जांच अधिकारी - 
सुभाष चंद्र सामोता 
थाना - सदर, झुंझुनू 
मोबाइल नंबर - 94139 36358

सुसाइड नोट - 
दैनिक भास्कर रिपोर्ट/आरिफ भारु - इम्तियाज भाटी झुंझुनू
फोटो ग्राफी
01
02
03
04
05
06
,07
08
09
10
11
12
Fir copy 
01
02
03

पोस्टमार्टम रिपोर्ट 
01
02
03
जनता की मांग

आवश्यकता है पुलिस एवं जांच दल द्वारा बिना लाग पाट के ईमानदारी से दूध का दूध और पानी का पानी करने की।
मैने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

शमशेर भालू खां 
9587243963

No comments:

Post a Comment